*गुढ़ ब्रेकिंग*
श्योपुर म0प्र011अगस्त24*बहनों को रक्षाबंधन का शगुन…!!!*
*आज प्रदेश के मा.मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव जी ने श्योपुर जिले के विजयपुर में आयोजित प्रदेश स्तरीय ‘स्व-सहायता समूह सम्मेलन तथा रक्षाबंधन एवं श्रावण उत्सव’ कार्यक्रम का आगाज किया*।
*इसी तारतम्य में गुढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रायपुर कर्चुलियान न. एक में कार्यक्रम का शुभारंभ कन्याओं की पूजा एवं मां सरस्वती पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया इस आयोजित कार्यक्रम में मैंने सहभागिता कर संबोधित किया*
आज अत्यंत हर्ष का विषय है कि आज प्रदेश में लाड़ली बहना योजना की ₹1250 की राशि और रक्षाबंधन के शगुन की ₹250 की राशि एक साथ बहनों के खाते में अंतरित की गई है। इस दौरान सभी बहनों ने कलाई पर राखी बांधी सभी बहनों को मेरी ओर से अनंत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं।
कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुमन बलिराम साकेत, जनपद पंचायत सीईओ श्री संजय सिंह एवं महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती अंजना सिंह सहित कर्मचारी बड़ी संख्या में बहनों एवं भाजपा परिवार के सदस्यों की उपस्थिति रही।
More Stories
अजमेर28सितम्बर25*RAS की पत्नी से 7.50 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार:साइबर ठग के खाते में एक करोड़ का लेन-देन मिला,
पटियाला28सितम्बर25*पंजाब के पटियाला में आग लगने से 4 लोगों की जलकर मौत, बिहार के रहने वाले थे सभी_*
नई दिल्ली28सितम्बर25*चुनाव आयोग ने बदल दिया, वोट काउंटिंग का यह नियम!: अब हर वोट की होगी निगरानी,