कानपुर नगर11अगस्त24*पश्चिम जोन में पुलिस उपायुक्त पश्चिम श्री राजेश सिंह द्वारा चेहल्लुम जुलुस में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया l*
*आज दिनाँक 11.08.2024 को पुलिस उपायुक्त पश्चिम कानपुर नगर, श्री राजेश कुमार सिंह द्वारा थाना रावतपुर क्षेत्रांतर्गत निकाले गये चेहल्लुम जुलूस की सुरक्षा व्यवस्था को चेक करते हुए, ड्यूटी में तैनात अधिकारियो को जुलूस को परम्परागत रास्तों से निकालनें, साउंड एवं ताजियो को निर्धारित मानक के अनुसार रखने व जुलूस के दौरान किसी प्रकार के अप्रिय नारे न लगानें सम्बन्धी सभी नियमो का कड़ाई से पालन कराने हेतु निर्देशित किया, जुलुस की वीडियोग्राफी एवं निगरानी ड्रोन व सीसीटीवी कैमरो से कराते हुए जुलूस सकुशल संपन्न कराया गया। इस मौके पर अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम व सहायक पुलिस आयुक्त कल्यानपुर मय फोर्स के उपस्थित रहे |*

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*