कानपुर
न्यूज अपडेड
ब्रेकिंग
कानपुर देहात9अगस्त24*बडौदा यूपी ग्रामीण बैंक की शाखाओं से जुडी विभागीय सूत्रों के माध्यम से संकलित खबरों की जानकारियां,
———————————
बैंक शाखाओं के इर्द गिर्द ही गिद्धो की तरह मंढराकर संचालित होने वाले सेवा केंदों पर अब नकेल कसने हो रही धीरे धीरे शुरूआत,
अभीतक बैंक अफसरों व बैंक शाखा प्रबंधकों के माध्यमों से तगडी सेंटिंग बैठाकर कमीशनबाजी का भीतरी खेलाकर मानक पैरामीटर की दूरियो़ के विपरीत एवं गैर आवंटित गांवों/ कस्बों में केंद संचालकों को अब जारी होने लगी लिखित नोटिसों,
जहां आवंटित गांवों व बैंक शाखाओं से चार सौ से पांच सौ मीटर लगभग की दूरी से बाहर है केंदों के संचालन की प्रक्रिया,
सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार उजागर हो रही खबरों के चलते जहां बैंक अफसरों को अपनी कार्यशैलियों की छवि पर लगा बेईज्जत होने जैसे झटका, तो गैर संवैधानिक संचालित सेंटर संचालकों को थमाई जाने लगी नोटिसें,
इतना ही नहीं साथियों मालूम हो कि कमीशन बाजी में माहिर बैंक शाखा प्रबंधकों का सेंटिग के माध्यम से संचालित सेंटर संचालकों से प्रति माह दो हजार से पांच हजार वाला बंधा होता है मासिक कमीशन,
कानपुर देहात मैथा तहसील गांव बाघपुर निवासी एक शिकायत कर्ता के द्वारा दर्ज कराई गई आईजीआरएस पर जब शिकायत तो खेल हुआ उजागर, जहां शिकायत कर्ता ने आरोप लगाया था कि बैरी बैंक शाखा से जुडे शोभन का सेंटर लाईसेंस की शिकायत में हुआ खुलासा,
जहां जनपद कानपुर देहात क्षेत्रिय प्रबंधक की संलिप्ताओं में एफआई अधिकारी श्रीमती शालिनी तिवारी वसूल करवाती है शाखा प्रबंधकों के माध्यम से गैर आवंटित संचालित सेंटरों से प्रति माह हजार रूपये ,
*एक नजर में कहा कहा रहती है बैंक अफसरों की सेंटिग वाली ऊपरी कमाई का बेहतरीन जरिया*
👇👇
कानपुर नगर जनपद की बैंक शाखाओं में बिल्हौर, उतरी, *साढ* (यह बैंक शाखा आई थी काफी चर्चामें ) चौबेपुर, रहीमपुर बिषधन, कमसान, सम्भलपुर, कासामऊ, *इटर्रा* (हाल ही किसान सोसाईट में चर्चित बैंक शाखा), सजेती, घाटमपुर, सखरेज, *दिलीपनगर* ( पिछडे क्षेत्र की बैंक शाखा जोकि अक्सर चर्चा में रहने का है खिताब जीतती), बर्राजपुर शिवराजपुर, तो देहात जनपद की बैंक शाखाओं के बैंक शाखा प्रबंधकों औनाहा, *शोभन* ( जहां सीओ रसूलाबाद अपराध देवेंद कुमार कर रहे जांच), रामपुर शिवली, आदि बैंक शाखाओं में योगी सरकार के शीर्ष बैंक अफसरों की रहती हैं हमेशा असीम कृपा,
क्या हो सकेगी ऐसे कृपा पात्र अफसरों के प्रति कोई जांच पडताल,
बडौदा यूपी ग्रामीण बैंक क्षेत्रिय कार्यालयों से जुडी दर्जनों बैंक शाखाओं से जुडा मामला

More Stories
लखनऊ25अक्टूबर25*अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम को चकमा देकर फरार हुआ हाइड्रोपोनिक वीड हैंडलर आखिरकार पकड़ा गया
बिहार चुनाव25अक्टूबर25* बीयर के साथ पूर्व बीजेपी विधायक करने पहुंचे प्रचार, पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई, भेजा जेल*
लखनऊ25अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*