अयोध्या8अगस्त24*जाल साजो ने जालसाजी करके लिखा ली भूमि, पीड़ित को पहुंचा सदमा हुई इलाज के दौरान मौत
फोटो, अयोध्या। जालसाजो ने फ्राड करके एक पीड़ित व्यक्ति की काफी जमीन गलत तरीके से बैनामा करवा ली। जब इस बात की पीड़ित किसान को पता चला तो उसे सदमा और आघात पहुंच गया जिसके चलते इलाज के दौरान आज उसकी मौत भी हो गई। लेकिन अभी तक अभियुक्त गणों को गिरफ्तार कर जेल नहीं भेजा गया। ज्ञात हो कि बाबू राम पुत्र स्वर्गीय बरसाती निवासी देवकाली ककरहवा नगर कोतवाली जिला अयोध्या का निवासी था। उसकी लगभग 36 बिस्सा जमीन तकपुरा में थी, जो की सदर तहसील अंतर्गत आता है। किसी के माध्यम से प्रार्थी को जानकारी हुई की उसकी भूमिका किसी ने जल साजी कर बैनामा करा लिया है। यह सुनकर प्रार्थी हैरान और परेशान हो गया और तहसील से इसकी जानकारी प्राप्त की। पीड़ित किसान प्रार्थी बाबूराम को पता चला कि उसके विपक्षी रामदयाल पुत्र रामसागर निवासी कोटिया खांडसा तहसील मिल्कीपुर जिला अयोध्या, सूरज पुत्र रामदेव निवासी तकपूरा पोस्ट दर्शन नगर तहसील सदर जिला अयोध्या ने सब रजिस्ट्री कार्यालय के कुछ तथाकथित कर्मचारियों की मिली भगत से कूट रचित दस्तावेज तैयार करके तकपुरा स्थित उसकी भूमि संख्या 295 का बैनामा करवा लिया है। इस संबंध में प्रार्थी ने नगर कोतवाली में नामजद तहरीर दिया था। जिसके चलते 2जुलाई 2024 को अपराध संख्या 337 धारा 419 , 420 , 467, 468 वा 471 के तहत अभियुक्त रामदयाल, सूरज , शिवम सिंह, शक्ति प्रकाश सिंह, तेज नारायण गौंड, मस्तराम गुप्ता और प्रतीक श्रीवास्तव आदि के विरुद्ध मुकदमा कायम किया गया था। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पीड़ित बाबूराम के सुपुत्र विकास , विंजन ने मांग किया है कि जालशाजी कर हमारी संपती गलत तरीके से लिखाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए। उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। बाबूराम के पुत्र विकास ने बताया कि गलत तरीके से संपती विपक्षी रामदयाल और सूरज ने लिखवा लिया था। जिसके चलते हमारे पिता को गहरा सदमा आघात पहुंचा और अब इलाज के दौरान उनकी मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि हमारे पिता की मौत के कारण भी यही सभी जालसाजी करने वाले विपक्षी हैं। इनको गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। हमें इंसाफ दिलाया जाए।
More Stories
लखनऊ30अगस्त25*अगरबत्ती बेचने वाले निकले चैन स्नैचर*खर्च बढ़ने की वजह से चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया था
लखनऊ30अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कानपुर नगर30अगस्त25*06 पुलिसकर्मी (04 निरीक्षक एवं 02 उप निरीक्षक) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।