November 22, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नई दिल्ली04अगस्त2024*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें...................*

नई दिल्ली04अगस्त2024*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*

नई दिल्ली04अगस्त2024*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ – IAS ऋषिरेंद्र कुमार केंद्रीय वित्त मंत्री के PS बने, यूपी के 2011 बैच के IAS हैं ऋषिरेंद्र कुमार, केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी का निजी सचिव बनाया गया, विशेष सचिव कृषि एवं विपणन विभाग है ऋषिरेंद्र

➡लखनऊ – सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया पोस्ट, बलात्कार पीड़िता के लिए चिकित्सीय प्रबंध कराएं-अखिलेश, सरकार अच्छे-से-अच्छा चिकित्सीय प्रबंध कराए-अखिलेश, बालिका के जीवन की रक्षा की ज़िम्मेदारी सरकार की है-अखिलेश, माननीय न्यायालय से विनम्र आग्रह है- अखिलेश यादव, कोर्ट अपने पर्यवेक्षण में सुरक्षा सुनिश्चित करवाएं-अखिलेश, अपने पर्यवेक्षण में पीड़िता की सुरक्षा सुनिश्चित करवाएं-अखिलेश, बदनीयत लोगों का इस तरह की घटनाओं पर राजनीति-अखिलेश, राजनीतिकरण करने का मंसूबा कामयाब नहीं होना चाहिए-अखिलेश

➡लखनऊ – डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किया पोस्ट, अखिलेश यादव के पोस्ट का केशव ने दिया जवाब, अखिलेश पीड़िता के मामले में गुमराह न करें-केशव, DNA अब न्यायालय की बात कर गुमराह न करें-केशव, आपको वोट बैंक के नाराज़ होने की चिंता है-अखिलेश, प्रदेशवासियों पीड़ित को न्याय दिलाने की अपेक्षा है-केशव, सरकार अपनी ज़िम्मेदारी निभायेंगी-केशव मौर्य

➡लखनऊ – बीएसपी सुप्रीमो मायावती 11 अगस्त को करेंगी बैठक, मायावती उपचुनाव को लेकर 11 अगस्त को बैठक करेंगी, प्रदेश पदाधिकारी, जोनल इंचार्ज,जिला अध्यक्षों की बैठक, विधानसभा उपचुनाव को लेकर रणनीति का खुलासा करेंगी, फूलपुर विधानसभा सीट पर शिवबरन पासी को बनाया प्रभारी, मायावती ने जोनल इंचार्जों से मांगा था उम्मीदवारों का पैनल, उपचुनाव के लिए मांगा था उम्मीदवारों का पैनल, मायावती ने बूथवार कमेटियों के गठन का भी दिया निर्देश

➡लखनऊ – कांग्रेस संगठन में अब तय होगी जवाबदेही, कांग्रेस ने जिलों में समन्वय समिति गठित की, समिति गठित कर जवाब देही तय होगी, समन्वय समिति में जिला, शहर अध्यक्ष शामिल, सभी फ्रंटल संगठनों के जिला,शहर अध्यक्ष शामिल, प्रकोष्ठों के जिला और शहर अध्यक्ष शामिल, प्रभारी महासचिव और सचिव को बैठक के निर्देश, जिला,शहर कमेटियों के साथ बैठक करने के निर्देश

➡लखनऊ – ओबीसी दलित संग ब्राह्मणों को साधने की तैयारी में सपा, जनेश्वर मिश्रा का जन्मदिन बड़े स्तर पर मनाने के निर्देश, सवर्ण,ओबीसी सियासत में संतुलन बनाने में जुटे अखिलेश, 2027 में 40% वोट का लक्ष्य लेकर चल रही समाजवादी पार्टी, सपा को हालिया चुनाव में 33.59 प्रतिशत वोट मिला, सितंबर महीने में प्रदेश भर में पीडीए पंचायत करेगी सपा, जिलों के बाद तहसील स्तर पर PDA पंचायत का आयोजन

➡लखनऊ – डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किया पोस्ट, अखिलेश यादव के पोस्ट का केशव ने दिया जवाब, अखिलेश पीड़िता के मामले में गुमराह न करें-केशव, DNA अब न्यायालय की बात कर गुमराह न करें-केशव, आपको वोट बैंक के नाराज़ होने की चिंता है-अखिलेश, प्रदेशवासियों पीड़ित को न्याय दिलाने की अपेक्षा है-केशव, सरकार अपनी ज़िम्मेदारी निभायेंगी-केशव मौर्य

➡लखनऊ – इटावा सड़क हादसे का मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान, मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राहत कार्य के निर्देश दिये, अधिकारी मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में जुटें-सीएम, मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के दिए निर्देश

➡लखनऊ – ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, अखिलेश यादव के पोस्ट पर ओपी राजभर ने कहा, लोग सपा की सरकार को गुंडों की सरकार कहते थे-राजभर, आज लोग NDA सरकार को बुलडोजर सरकार कहते हैं-राजभर, इस सरकार से अपराधी डरते हैं-ओम प्रकाश राजभर, सपा सरकार में अपराधी खुले बैल की तरह घूमते थे-राजभर, सपा सरकार में अपराधियों को संरक्षण मिलता था-राजभर, अखिलेश को जांच पर भरोसा नहीं है तो खुद जांच कर लें-राजभर

➡लखनऊ – अज्ञात युवक की मिली लाश, हत्या की आशंका, ADCP पूर्वी ऑफिस के पीछे मिली युवक की लाश, पुलिस मौजूद,मृतक की पहचान की कोशिश जारी, शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा गया, गौतमपल्ली थाना क्षेत्र का मामला

➡लखनऊ – राम मंदिर के जरिए साकार हो रहा गोरक्षपीठ का सपना, भूमि पूजन की चौथी सालगिरह 5 अगस्त पर विशेष, ऐसा प्रमाणिक दस्तावेज जिसे झुठलाया नहीं जा सकता, बन रहे भव्य राम मंदिर के बाबत भी यही सच है, गोरक्षपीठ की केंद्रीय भूमिका का भी जिक्र होगा, अयोध्या राम मंदिर के साथ गोरक्षपीठ का भी जिक्र, आंदोलन में गोरक्षपीठ के पीठाधीश्वरों की भूमिका रही

➡लखनऊ – मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी का बयान, वक्फ बोर्ड को लेकर बिल लाने वाली है केन्द्र- शहाबुद्दीन, वक्फ बोर्ड को लेकर सांसद में बिल लाने वाली है- शहाबुद्दीन, वक्फ बोर्ड की संपत्ति के को लेकर बिल ला सकते हैं- शहाबुद्दीन, मनमानी को रोकने के लिए जल्दी बिल ला सकती हैं- शहाबुद्दीन, बरेलवी उलेमा सरकार के फैसले का स्वागत करते हैं- शहाबुद्दीन

➡सीतापुर – लापता युवक का खेत में शव मिलने से हड़कंप, परिजनों ने युवक की हत्या की जताई आशंका, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सीतापुर के थाना सकरन क्षेत्र का मामला

➡सीतापुर – गैस सिलेंडर में आग लगने से जोरदार धमाका, आग की चपेट में आकर 3 लोग बुरी तरह झुलसे, जिला अस्पताल से घायलों को किया गया लखनऊ रेफर, सीतापुर के खैराबाद थाना क्षेत्र में हुआ दर्दनाक हादसा

➡बाराबंकी – मीट बाजार में दो विक्रेताओं के बीच चले लाठी-डंडे, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, मीट की खरीद फरोख्त को लेकर विक्रेताओं में विवाद, मंदिर से कुछ दूरी पर चल रहा मीट का कारोबार, टिकैतनगर क्षेत्र के खमोली सराय बरई बाजार का मामला

➡बाराबंकी – ज्वांइट मजिस्ट्रेट का भूमाफियाओं पर कार्रवाई जारी, भूमाफियाओं के खिलाफ ऑपरेशन बुलडोज़र जारी, अवैध प्लाटिंग,अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, बगैर नक्शा व ले आऊट पास कराये बिना निर्माण, तिरूपतिनाथ इन्फ्रावेंचर्स प्रा.लि. द्वारा हुई थी थी प्लाटिंग, अवैध प्लाटिंग,अवैध कब्जे को कराया गया ध्वस्त

➡कानपुर – व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, कुछ दिन पूर्व बेटे-बेटी पर हमला किया था, बेटी ने पुलिस को दी थी पिता के खिलाफ तहरीर, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी, साढ़ थाना क्षेत्र के असेनिया गांव का मामला

➡कन्नौज – युवक ने यौन शोषण कर बनाई अश्लील वीडियो, धमकी देकर धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव, घर में घुसकर परिवार के साथ मारपीट भी की, आरोपी व उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस ने 2 नामजद आरोपियों को हिरासत में लिया, कन्नौज के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र का मामला

➡कन्नौज – मामूली बात को लेकर दो लोगों में जमकर मारपीट, बीच सड़क पर दोनों युवकों के बीच चले लात-घूंसे, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, करीब आधे घंटे होती रही मारपीट नहीं पहुंची पुलिस, छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के पश्चिमी बाईपास का वीडियो

➡रायबरेली – रायबरेली में जिला प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई, वर्षों से नाले पर हुए कब्जे को कराया गया खाली, फल विक्रेताओं ने जबरन कर रखा था वर्षों से कब्जा, नाला सफाई अभियान के तहत हटवाया गया कब्जा, नगर पालिका के अधिशासी अभियंता भी मौजूद रहे, शहर कोतवाली के डिग्री कॉलेज चौराहे का मामला

➡अयोध्या – रौनाही टोल टैक्स पर टोल के लेन-देन को लेकर हंगामा, टोलकर्मी और कार सवार दोनों के बीच गाली-गलौज, नई कार पर लिखा था हाईकोर्ट लखनऊ अधिवक्ता, हंगामें के बाद अयोध्या की ओर रवाना हुई कार, टोलकर्मियों, कार सवार का गाली-गलौज करते वीडियो

➡गोरखपुर – छात्राओं पर वार्डेन ने बरसाए डंडे, कस्तूरबा की छात्राओं पर वार्डेन ने बरसाए डंडे, वार्डेन अर्चना पांडेय ने छात्राओं की पिटाई की, खाना न देने की शिकायत पर वार्डेन ने पिटाई की, डाइट चार्ट के मुताबिक खाना न देने की शिकायत पर पिटाई, पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, खजनी के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का वीडियो

➡मऊ – मऊ में एक युवक ने अधिकारियों पर लगाया आरोप, मेरी जमीन पर कराया गया अवैध निर्माण- युवक, 2018 में SDM द्वारा निर्माण पर लगाई गई थी रोक, 2022 में गलत तरीके से पैमाइश कराई गई- युवक, मुझे थाने में बंद कराकर निर्माण करवाया गया-युवक, रानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोकुलपुरा गांव का मामला

➡फर्रुखाबाद – उफान पर चल रही गंगा नदी से दर्जनों गांवों में आफत, कई गांवों के आस-पास पानी भरे होने से लोग परेशान, गंगा नदी में नरौरा बांध से भी पानी छोड़ा गया, नरौरा बांध से 1 लाख 34 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया, बिजनौर बैराज से 52 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया, हरिद्वार बांध से 74 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया, पांचाल घाट गंगा का जलस्तर 136.65 मीटर पहुंचा, रामगंगा में आज 4124 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया, गंगापार, कंपिल की कटरी इलाके में लोगों में बनी दहशत

➡फर्रुखाबाद – बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 2 अध्यापकों को किया निलंबित, एक अध्यापक को एमडीएम घोटाले के चलते निलंबित किया, 1 प्रधानाध्यापक को अनियमितताओं के चलते किया निलंबित, राजपाल और बीना राठौर को निलंबित किया गया, फर्रुखाबाद के बीएसए कार्यालय का मामला

➡फर्रुखाबाद – खंती में भरे पानी में महिला का पडा मिला शव, पति ने महिला के कपड़ों के आधार पर की शिनाख्त, राजेपुर क्षेत्र के निविया दहेलिया सड़क किनारे का मामला

➡बहराइच – 2 भाइयो समेत 3 लोगों पर जानलेवा हमला, 15 से अधिक हमलावरों ने जानलेवा हमला किया, 3 युवकों को 15 से अधिक हमलावरों ने पीटा, लाठी, डंडों, व धारदार हथियार से किया हमला, घायलों का मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज, कोतवाली देहात इलाके के हटीले में हुई घटना

➡बरेली – बरेली पहुंचे झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार, बरेली में आयोजित कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत, आज 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे संतोष गंगवार

➡सहारनपुर – सड़क धंसने से बड़ा हादसा, 5 लोग गंभीर रूप से घायल, विनोद विहार कॉलोनी में सड़क धंसने से बड़ा हादसा, हादसे में 4 मजदूर और पार्षद सधीर भी हुए घायल, कुछ दिन पहले सीवर लाइन का किया गया था काम, घायलों को कॉलोनी वासियों ने भेजा अस्पताल, नगर निगम के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही, मोहल्ले वासियों का हंगामा जारी,लोगों ने लगाया जाम, सहारनपुर महानगर के मल्हीपुर रोड की घटना

➡ललितपुर – चना बीज वितरण घोटाले की शासन ने शुरू कराई जांच, अपर कृषि निर्देशक लखनऊ की टीम ललितपुर में, गांवों में पहुंचकर किसानों से पूछताछ जारी, कृषि विभाग में 98 लाख के बीज वितरण में घोटाला, विभागीय अफसरों पर लगे गड़बड़ी के आरोप, ललितपुर के कृषि विभाग का मामला

➡पीलीभीत – गजरौला में ट्यूबवेल में लगी मोटर चोर गिरोह सक्रिय, किसानों के खेतों में लगी अलग-अलग 4 मोटर चोरों ने उड़ाई, ट्यूबवेल से लगातार 8 बार चोरी हो चुकी पानी में लगी मोटर, क्षेत्र में लगी मोटरों को चोर बना रहे निशाना, किसान परेशान, चोरी के बाबजूद पुलिस मोटर चोर गिरोह को नहीं पकड़ सकी, थाना गजरौला इलाके के कंजा हररैया समेत कई गांव का मामला

➡लखीमपुर खीरी – 7 वर्षीय बालिका गोमती नदी में डूबी, गोताखोरों की मदद से ढूंढने का प्रयास जारी, टेढ़े नाथ मंदिर में दर्शन,स्नान करने आई थी, अपने माता-पिता के साथ मंदिर आई थी बालिका, मोहम्मदी कोतवाली के टेढ़े नाथ मंदिर की घटना

➡बदायूं – अंबियापुर चौराहे पर टेंपो चालक के साथ मारपीट, दबंगों ने टेंपो चालक को चौराहे पर जमकर पीटा, अवैध वसूली को लेकर दबंगों ने चालक को पीटा, सूचना पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, बिल्सी थाना क्षेत्र के अंबियापुर चौराहे का मामला

➡कौशाम्बी – मवेशी के कुचलने से युवक की मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कड़ा धाम थाना के दारानगर वार्ड नं-9 की घटना

➡अमेठी – चोरों ने ज्वैलर्स की दुकान को बनाया निशाना, चोरों ने दीवार काट कर दुकान में घुसकर की चोरी, सुबह दुकान खोलने के बाद व्यापारी को हुई जानकारी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शुरू की जांच पड़ताल, करीब 1 लाख रुपए के जेवर लेकर चोर फरार, रामगंज थाना क्षेत्र रामगंज कस्बे का मामला

➡अलीगढ़ – एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर की मारपीट, घटना में महिला व बच्चे सहित चार लोग हुए घायल, घायल पक्ष ने घर में मारपीट,लूटपाट का लगाया आरोप, पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को थाने में बैठाया, थाना अकराबाद क्षेत्र के कस्वा पिलखना का मामला

➡अलीगढ़ – ट्यूबल के पानी को लेकर दो पक्षों में मारपीट, दोनों पक्षों के बीच चले लाठी-डंडे और फरसे, दोनों पक्ष से 3 से 4 लोग बताए जा रहे घायल, दोनों पक्षों से कई लोग पुलिस हिरासत में, लोधा थाना इलाके के गांव मुकुटपुर की घटना

➡अलीगढ़ – अलीगढ़ एडीए के अधिकारियों की मनमानी, जबरन घर में घुसकर की महिलाओं से बदसलूकी, जबरन घर में घुसने का वीडियो भी आया सामने, ADA के अधिकारियों पर अभद्रता करने का आरोप, बन्नादेवी के बापूधाम कॉलोनी का मामला

➡ग्रेटर नोएडा – महिला टीचर व वार्डन के बीच जमकर चले लात-घूंसे, आपसी विवाद में महिला टीचर व वार्डन के बीच विवाद, महिला टीचर व वार्डन ने एक दूसरे को जमकर पीटा, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में कार्यरत हैं दोनों, ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना क्षेत्र का मामला

➡मेरठ – दिल्ली रोड के व्यापारी धरना, भूख हड़ताल पर बैठे, दुकानें अधिग्रहण होने के विरोध में भूख हड़ताल धरना, रैपिडेक्स निर्माण के लिए की जानी है 60-65 दुकानें अधिग्रहण, उचित मुआवज़ा दूसरी जगह भूमि की व्यापारी कर रहे मांग, दुकानें तोड़ने से पहले रजामंदी मुआवज़े की मांग कर रहे व्यापारी, RRTS, MDA के अधिकारी सिर्फ दे रहे मौखिक आश्वासन, थाना पुलिस ने धरना स्थल से हटवाया टेंट धूप में बैठे व्यापारी, दिल्ली रोड पर दुकानें बंद कर व्यापारी बैठे भूख हड़ताल पर

➡आगरा – फाइनेंस कर्मी की पिटाई से ई-रिक्शा चालक की मौत, 8 दिन पूर्व की थी वृद्ध ई-रिक्शा चालक की पिटाई, इलाज के दौरान वृद्ध की मौत के बाद हंगामा, परिजनों ने थाने पहुंचकर किया जमकर हंगामा, पुलिस पर मुकदमा दर्ज न करने का लगाया आरोप, पुलिस ने हंगामा कर रहे परिजनों को समझाया, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के महादेवी नगर का मामला

➡आगरा – बटेश्वर में उमड़ी कांवड़ियों की भीड़, सोरों एटा से लाये है गंगा जल, सोमवार को करेंगे भोले नाथ का जलाभिषेक, बाह के तीर्थ बटेश्वर का मामला

➡संभल – नगर पालिका ऑफिस में जमकर चले लात-घूंसे, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई मारपीट की घटना, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, ऑफिस के अंदर जाने से रोकने पर कर्मचारी की पिटाई, कर्मचारी नगरपालिका में आउटसोर्सिंग के पद पर तैनात, कर्मचारी ने कोतवाली पुलिस को दी मामले की तहरीर, गुन्नौर के नगर पालिका ऑफिस का मामला

➡डोईवाला – शाहिद सते सिंह बिष्ट को अंतिम विदाई दी गई, नाम आंखों से दी परिजनों ने अंतिम विदाई, सैन्य अभियान के दौरान शहीद हुए थे सते सिंह, आठुर वाला आवास पर अंतिम दर्शन कराया गया

➡हरिद्वार – हाईवे से तेज रफ्तार कार गंगा में गिरी, देर रात्रि 12.30 बजे की बताई जा रही घटना, तेज रफ्तार से आ रही थी स्कॉर्पियो कार, ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर चारों को निकाल बाहर, 2 लोगों की हालत गंभीर,अस्पताल में भर्ती कराया, हरिद्वार के मायापुर के ओम पुल का मामला

➡रुड़की – 10 दिन पूर्व नदी में डूबे युवक का मिला शव, भैंसा बोग्गी समेत नदी में बह गया था युवक, खेत पर घास लेने के लिया गया था युवक, परिजन युवक की नदी में कर रहे थे तलाश, रणसूरा पुल के पास नदी में डूब गया था युवक, मंगलौर कोतवाली के शिकारपुर का था युवक

➡विशाखापट्टनम – विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से निकला धुंआ, रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-4 पर खड़ी थी ट्रेन, कोरबा एक्सप्रेस के कोच बी-7 से धुंआ उठाने पर हड़कंप, धुआं को बुझाया गया,किसी अन्य कोच पर असर नहीं, विशाखापट्टनम स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-4 का मामला

➡बिहार – पटना CMO कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी, सीएमओ के ई-मेल आईडी पर धमकी भरा मेल आया, ई-मेल आईडी पर अलकायदा ग्रुप के नाम से धमकी दी, मामले में सचिवालय थाने में केस दर्ज कराया गया है

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.