July 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा3अगस्त24*कोलकाता के दक्षिणेश्वर काली मन्दिर में शादी करते ही हुआ प्रेमी फरार ।

मथुरा3अगस्त24*कोलकाता के दक्षिणेश्वर काली मन्दिर में शादी करते ही हुआ प्रेमी फरार ।

मथुरा3अगस्त24*कोलकाता के दक्षिणेश्वर काली मन्दिर में शादी करते ही हुआ प्रेमी फरार ।

स्टार मेकर सिंगिंग शोशल ऐप द्वारा हुआ था प्रेम

मथुरा से कु0 सोनम की रिपोर्ट यूपी आजतक

मथुरा!स्टार मेकर शोशल ऐप द्वारा सुरू हुआ था प्रेम तीन साल लिविंग रिलेशनशिप में रहने के बाद कोलकाता के ही काली मन्दिर मे ंकर ली थी शादी ममला कोलकाता पाटूली की रहने वाली नेहा वाल्मिकी का है जिसने बताया की स्टार मेकर शोशल ऐप द्वारा अशोक बिहार कॉलौनी जमुनाबाग रोड सदर मथुरा के रहने वाले ़लव सैनी पुत्र राजु सैनी नाम के लड़के से दोस्ती हो जाती है जो कि जिसके बाद वह दोनो एक साथ सिंगिग कि तैयारी करते थे।समय बीतने के बाद दोनो ने 4जनवरी 2024 में कोलकाता के काली मन्दिर में पुरे विधिविधन के साथ शादी कर ली शादी के एक महीने बाद युवक अपने घर मथुरा आ जाता है। यह बोलकर कि घर पर परिवार से बात करके उसे अपने घर ले जायेगा एक महीने फोन पर बात चलने के बाद वो भी बन्द हो गयी युवती ने बताया कि जाति को लेकर कर रहे थे युवक के परिजन इंकार युवक ने भी नही देखा पलट कर। युवती ने युवक के कहीं और अफेयर को लेकर भी खुलासा किया है जब युवती ने इसकी शिकायत की तो प्यार मे बहला फुसला कर लिया सीयो प्रवीन मलिक के यहा राजीनामा। उपरान्त इसके युवक ने युवती को फरिदावाद उसकी बहन के पास ये कहकर भेज दिया कि हम दोनों वहीं रहेंगे और पीछे से युवक के परिजन करवा रहे है। दुसरी जहग शादी युवती इंसाफ खातिर पहुची मथुरा के महिला थान

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.