कौशाम्बी01अगस्त24*गरीब का जर्जर मकान बारिश में हुआ जमीदोज*बेघर हो गए तारा चंद और उसके छोटे छोटे बच्चे*
*महगांव कौशाम्बी।* संदीपन घाट थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरतगंज ब्लॉक के ग्राम पंचायत बलिहावा देह में बारिश की वज़ह में गरीब का कच्चा मकान जमीदोज हो गया जिसकी सूचना पीड़ित ने ग्राम प्रधान और हल्का लेखपाल को दिया लेकिन कोई भी मौके पर पहुंच कर गरीब की गुहार नही सुन सका मिली जानकारी के मुताबिक बलिहावा गांव के रहने वाले तारा चंद पटेल पुत्र हरिश्चंद्र का खपरैला मकान गुरुवार की शाम के वक्त बारिश के पानी की सीलन की वज़ह से भरभरा कर गिर गया गलीमत रही की मकान गिरने से पहले ही परिवार जनों के साथ ताराचंद सुरक्षित बाहर निकल आए घर में रखा समान क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना से तारा चंद का परिवार बेघर हो गया है। तारा चंद घर पर ही रह कर मेहनत मजदूरी करता है और खेती किसानी करके अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता है तारा चंद उसकी पत्नी और दो बच्चे हैं। जो इसी मकान में रहते थे। मकान गिरने के बाद सभी बेघर हो गए हैं अधिकारियों से घर के लिए गुहार लगा रहे हैं
More Stories
हरिद्वार 15अक्टूबर 25भारतीय किसान यूनियन (नैन) में गीता नारंग को उत्तराखण्ड प्रदेश महिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया
अंतर्राष्ट्रीय 15अक्टूबर 25*ग्रामीण महिला दिवस हर साल 15 अक्टूबर को दुनिया भर में मनाया जाता है
लखनऊ 15अक्टूबर 25 सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*