कौशाम्बी30जुलाई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की महत्वपूर्ण खबरें
[30/07, 7:46 pm] +91 81156 50600: *आकाशीय बिजली से युवक की मौत*
*अझुवा कौशांबी* सैनी कोतवाली के एक गांव में खेत में पानी लगाए युवक की आकाशीय बिजली तड़पने से मौत हो गई है,पुलिस मौके पर पहुंचकर कागजी कार्रवाई में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक श्याम बाबू पाल उम्र 37 वर्ष पुत्र सांवलिया निवासी काने मई थाना सैनी मंगलवार को अपने नदी किनारे स्थित खेत में पानी लगाए था मंगलवार शाम करीब 4.30 बजे गरज चमक के साथ बरसात होने लगी इसी दौरान युवक श्याम बाबू पाल तड़प कर खेत में गिर गया करीब 1 बीघा दूर सांवलिया भी खेत में काम कर रहा था उस पर बिजली की तड़प का कोई प्रभाव नहीं पड़ा उसने देखा उसका पुत्र खेत में गिर गया है जब तक उसके पास पहुंचता युवक श्याम बाबू पाल की मौत हो चुकी थी मृतक के पिता सांवलिया ने बताया कि श्याम बाबू पाल की पत्नी 5 वर्ष पहले मायके चली गई है जो आज तक नहीं लौटी।सूचना पर अझुवा चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है मौके पर राजस्व टीम से राजस्व निरीक्षक मेवालाल मौर्य,लेखपाल अर्पणा,लेखपाल सुनील श्रीवास्तव कागजी कोरम पूरा करने में जुटे हैं।
[30/07, 7:46 pm] +91 81156 50600: *डेढ़ दर्जन उल्टी दस्त से पीड़ित ! जिले के डॉक्टर टीम करने पहुंची उपचार*
*मौके पर पहुंची अधिशासी अधिकारी, आउट सोर्सिंग सफाई नायक की सेवा समाप्त*
*अझुवा कौशांबी* आदर्श नगर पंचायत अझुवा के वार्ड नंबर 3 शांती नगर (डेरा) में बीते रविवार से उल्टी दस्त का प्रकोप चरम पर है जिसमे एक मासूम की मौत और 13 लोगों का अझुवा सिराथू में उपचार चल रहा है वहीं आज मंगलवार 4 लोग और उल्टी दस्त का शिकार हो गए।जिनमे गंगाराम पुत्र मुंशी उपचार कराने फतेहपुर गए गीता देवी पत्नी राम आसरे, रिचा पुत्री ओमप्रकाश, केसा पत्नी ओमप्रकाश को डॉक्टर ने जिला अस्पताल उपचार हेतु भेज दिया वार्ड में बीमारी की सूचना पर जिला अस्पताल से डा.नागेंद्र प्रताप सिंह और अभिषेक श्री वास्तव की टीम इस्माइल पुर कड़ा अधीक्षक डा. सऊद की टीम डा. आसिफ सिद्दीकी,फार्मासिस्ट सुरेश सिंह,प्रदीप सिंह,पूजा मिश्रा,नायब राम ,गौरव ,अशोक कुमार मौके पर पहुंचे हैं अधीक्षक डा सऊद ने बताया 27 लोगो की जांचकर साधारण दवा दी गई ।मिनी जल टंकी , आरओ,मुख्य सप्लाई के बीच 4 स्थानों का पानी नमूना एकत्र कर जांच हेतु भेज दिया गया ।
जानकारी पर पहुंची अधिशासी अधिकारी रश्मि सिंह ने वार्ड वासियों को समझाते हुए कहा कि आप लोगों ने नगर पंचायत कार्यालय में शिकायत क्यों नहीं किया सफाई नायक को लेकर वार्ड वासी अक्रोशित थे उनकी शिकायत थी नालियों की कभी सफाई नहीं होती थी,2_3 दिन में सफाई कर्मी आकर इधर उधर झाड़ू मार कर चला जाता था । नीरज ने बताया कि कूड़ा का ढेर जेसीबी से उठाकर बिलकुल बगल में स्थित तालाब में गिरा दिया जाता रहा ,सार्वजनिक शौचालय के पास भीषण गंदगी थी,सप्लाई वाली पाइप लाइन में गंदा पानी घुसता दिखाई दे रहा था, इन सभी कमियों से अधिशासी अधिकारी रश्मि सिंह आउट सोर्सिंग सफाई नायक विनोद मिश्रा पर खपा हो गई और उसकी सेवा समाप्त कर दी ,मिनी पानी टंकी ऑपरेटर को उन्होंने वार्निंग दी । वार्ड में दर्जनों सफाईकर्मियों को लगाकर युद्धस्तर पर ब्लीचिंग,सफाई अभियान चलाया जा रहा है।
[30/07, 7:46 pm] +91 81156 50600: *कान्हा गौशाला का अधिशासी अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण*
*अझुवा कौशांबी* आदर्श नगर पंचायत अझुवा के अधिशासी अधिकारी रश्मि सिंह कान्हा गौशाला का औचक निरीक्षण करने पहुंचे हैं वहां उन्होंने मौजूद केयरटेकर को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है निरीक्षण के दौरान गौशाला में कुल “202” गोवंश पाए गए जहां पर उनको वहां पर रहने वाले गौवंश के खाने के लिए भूसा ,चोकर ,हरा चारा आदि पर्याप्त मात्रा में पाया गया अधिशासी अधिकारी रश्मि सिंह ने कान्हा गौशाला केयरटेकरों को छोटे-छोटे गौवंश का विशेष ध्यान रखने को कहा है इस दौरान उन्होंने कान्हा गौशाला केयर टेकर से अन्य जानकारियां भी ली है निरीक्षण के दौरान अधिशाषी अधिकारी को गौशाला में साफ सफाई और पानी की व्यवस्था संतोष जनक स्थिति में मिली है।
[30/07, 7:54 pm] +91 99560 44608: *अपर जिलाधिकारी प्रभारी अधिकारी धान खरीद नियुक्त*
*कोखराज कौशाम्बी* जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत जनपद में कार्यरत समस्त क्रय एजेन्सियों के माध्यम से कृषकों से ऑनलाइन धान क्रय हेतु अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0),कौशाम्बी को प्रभारी अधिकारी, धान खरीद नियुक्त किया जाता है जो अपने निर्देशन में उ0प्र0 शासन स्तर द्वारा निर्गत होने वाली धान क्रय नीति 2024-25 में दी गयी व्यवस्थानुसार धान खरीद सम्पादित करायेंगे।
[30/07, 8:02 pm] +91 98391 01290: *दहेज हत्या के अभियुक्त को 8 वर्ष कारावास की सजा*
*कौशांबी* मोहब्बत पुर पइंसा थाना क्षेत्र में 4 वर्षों पूर्व विवाहिता की हत्या के मुकदमा की सुनवाई के दौरान न्यायालय ने आरोपी आदेश कुमार पुत्र भानु प्रताप निवासी जवाई पड़री को दहेज हत्या का दोषी पाया और आरोपी आदेश कुमार को अदालत ने 8 वर्ष कठोर कारावास की सुनाई है दहेज हत्या के दोषी आदेश कुमार पर अदालत ने 18 हजार रुपए का अर्थ दंड लगाया है
[30/07, 8:15 pm] +91 72030 25344: *ना डॉक्टर ना रजिस्ट्रेशन फिर भी संचालित हो रहा है अस्पताल*
*तमाम खामियां होने के बाद भी कैमा के अस्पताल पर कार्यवाही न होने से स्वास्थ्य विभाग पर भी खड़े हो गए हैं बड़े सवाल*
*कौशांबी* स्वास्थ्य विभाग के झोलाछाप प्रभारी और नर्सिंग होम प्रभारी की उदासीनता के चलते सिराथू तहसील क्षेत्र के कैमा के पास एक अस्पताल स्वास्थ्य विभाग के बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहा है इस अस्पताल में योग्य चिकित्सक भी नहीं है कम पढ़े-लिखे लोग अस्पताल पहुंचे मरीजों का इलाज कर रहे हैं फार्मासिस्ट नर्स कंपाउंडर के पास भी डिग्रियां नहीं है स्कूल से पढ़कर निकलने वाले छात्रों को कंपाउंडर नर्स और फार्मासिस्ट बनाकर के मरीजों का इलाज करने का जिम्मा दे दिया जाता है जिससे मरीजों का मर्ज ठीक होने के बजाय और बढ़ जाता है मरीज का मर्ज बढ़ने के बाद मंझनपुर और सिराथू के अस्पतालों में रेफर करके दूसरे अस्पताल से भी मोटा कमीशन वसूलते हैं रेफर के बाद अस्पताल पहुंचे मरीजों को सिराथू और मंझनपुर के अस्पताल संचालक बकरा की तरह हलाल कर धन वसूली करते हैं जिससे मरीज और उनके परिवार के लोग परेशान हो उठे हैं
बताया जाता है कि कैमा में संचालित इस अस्पताल में राजस्थान के एक मंदिर के भगवान का नाम लिखकर के हेल्थ केयर का बोर्ड लगाया गया है जहां मरीजों की भीड़ लगती है अस्पताल के अंदर आधा दर्जन बेड लगाई गई हैं जहां मरीजों को भर्ती कर उनका इलाज किया जाता है जबकि अस्पताल संचालित करने का लाइसेंस स्वास्थ्य विभाग ने नहीं दिया है इस अस्पताल में चिकित्सक फार्मासिस्ट कंपाउंडर नर्स योग्य नहीं है जिससे मर्ज ठीक नहीं होता है बल्कि मरीजों का मर्ज बढ़ जाता है इस अस्पताल के संचालक का उद्देश्य केवल धन वसूली तक सीमित है मामले की कई बार लोगों ने शिकायत भी की लेकिन स्वास्थ्य विभाग की लगातार मेहरबानी इस अस्पताल संचालक पर बनी रही है बताया जाता है कि यह अस्पताल एनजीटी के नियमों पर भी खरा नहीं उतर रहा है तमाम खामियां होने के बाद भी कैमा के इस अस्पताल पर कार्यवाही न होने से स्वास्थ्य विभाग पर भी बड़े सवाल खड़े हो गए हैं
[30/07, 8:16 pm] +91 99562 82731: *एक दर्जन गांव मे 250 से अधिक चल रही है अवैध शराब की भट्ठी*
*नाबालिक नन्हे मुन्ने बच्चों को शराब की लत लग रही है और शराब पीकर उनका भविष्य बर्बाद हो रहा है*
*नेवादा कौशाम्बी* जिले मे अवैध कच्ची शराब की भट्ठी जोरों पर चल रही है लेकिन आबकारी विभाग से लेकर थाना चौकी पुलिस की अवैध भट्ठी को बन्द नही करा रही हैं पुलिस वा आबकारी विभाग की उदाशीनता से अवैध शराब का गोरख धंधा जोरो पर फल फूल रहा है इसी जहरीली शराब से बिहार प्रांत व अन्य तमाम प्रांतों मे प्रत्येक वर्ष ना जाने कितनी जान जाती है जिले के अन्य थाना क्षेत्र में भी जहरीली शराब से पूर्व के वर्षों में मौत हो चुकी है लेकिन फिर भी पुलिस और आबकारी विभाग की अवैध वसूली व उदाशीनता के चलते अवैध कच्ची शराब माफियाओं के ऊपर कानूनी कार्यवाही न होने से माफियाओं को बल मिलता है और आबकारी विभाग से लेकर पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं
पिपरी थाना के लोधउर चौकी की बात करें तो इस चौकी क्षेत्र के एक दर्जन गांव मे लगभग ढाई सौ से अधिक अवैध जहरीली कच्ची शराब की भट्ठी धधक रही है सूत्रों की माने तो चौकी पुलिस प्रत्येक शराब भट्ठी से 2500 की वसूली कर रही है आबकारी विभाग भी शराब कारोबारी से वसूली कर रही है लगभग पांच लाख से ऊपर की अवैध वसूली भट्ठी संचालकों से हो रही है जहां एक तरफ चौकी पुलिस की लाखों की अवैध कमाई हो रही है वहीं दूसरी ओर आबकारी भी चौकी पुलिस से पीछे नहीं है
गौर तलब है कि नाबालिक नन्हे मुन्ने बच्चों को शराब की लत लग रही है और शराब पीकर उनका भविष्य बर्बाद हो रहा है यही बच्चे आगे चलकर चोरी छिनैती रहजनी जैसे बड़े-बड़े गंभीर अपराधों मे अपना कदम रखते हुये तमाम घटनाओं को अंजाम देते हुये लोगों को अपना शिकार बनाते हैं जो गंभीर जांच का बिषय है बीते हफ्ते औधन गांव मे एक शराब कारोबारी यमुना नदी के बीच रेत पर शाम के समय अवैध कच्ची शराब बना रहा था तभी अचानक कहीं से जंगली जानवर आया और उसने शराब कारोबारी पर हमला कर घायल कर दिया था जो ग्रामीणों की मदद से उसकी किसी तरह से जान बच पायी थी जिसका निजी नर्सिंगहोम मे चार पांच दिन तक इलाज चला था और रसूलपुर ब्यूर मे दो माह पहले एक शराब कारोबारी को दस हजार लेकर छोंड़ा दिया गया था न जाने कितने पकड़े जाते है और देकर छूट जाते हैं
[30/07, 8:16 pm] +91 99562 82731: *डूबने से बचाव हेतु सुरक्षा के उपाय*
*कौशाम्बी* उफानाई इुई नदी, नहर, नालें, तालाब आदि में न जाएं एवं अपने स्वजनों को भी जाने से रोकें बच्चों को पुलिया, ऊॅचें टीलों से पानी में कूदकर स्नान करने से रोकें अतिआवश्यक हो तो ही पानी में उतरें व गहराई का ध्यान रखें। भली प्रकार तैरना जानते हो तभी पानी में उतरें/स्नान करें। कोशिश करें कि किसी नदी या जल निकाय में सामूहिक रूप से स्नान करने जाते समय साथ में 10-15 मीटर लम्बी रस्सी या धोती/साड़ी आवश्य रखें।
नदियों, नहरों, जलाशयों या अन्य जल निकायों के पास लिखी हुई चेतावनी की अवहेलना न करें। छोटे बच्चों को घाटों,जल निकायों के समीप न जाने दें। किसी के उकसावे में आकर पानी में छलांग न लगायें। नदियों,अन्य जल निकायों के घाटों पर रीति-रिवाजों, संस्कारों का निर्वहन करते समय असावधानी न बरतें। तैरते या पानी में स्नान करतें स्टंट न करें या सेल्फी आदि न लें ऐसा करना जान लेवा हो सकता है
[30/07, 9:15 pm] +91 99194 75893: *जमीन के हिस्से बंटवारे के विवाद में नेता और उसके भाई को लात घूसा डंडा से पीटा*
*भाजपा और कांग्रेस की राजनीतिक कर चुके हैं नेता दीपक पांडे*
*कौशाम्बी* चरवा थाना क्षेत्र के डाकघर के पास हिस्सा बंटवारे के विवाद को लेकर एक नेता और उनके भाई को लात घूसा डंडा से उनके परिजनों ने बलपूर्वक पीट दिया है जिससे दोनों भाइयों को चोट आई हैं मामले की सूचना थाना पुलिस को दी गई है पुलिस ने हमला करने वालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है और हमला करने वालों की तलाश शुरू कर दी है
जानकारी के मुताबिक चरवा थाना क्षेत्र के सझिया गांव निवासी सतीश कुमार उर्फ दीपक पांडेय पहले कांग्रेस पार्टी के नेता थे फिर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए मंगलवार की शाम को दीपक पांडेय अपने भाई पंकज पांडेय के साथ चरवा के डाकघर के पास अपने पुराने घर में गए थे उनका कहना है कि वह पूजा पाठ करने गए थे पुराने घर में दीपक पांडे के पहुंचने की जानकारी मिलने के बाद उनके परिवार के रामानुज पांडेय भी अपने बेटे और पोते के साथ मौके पर पहुंच गए हिस्सा बंटवारा को लेकर उनके ही परिवार के रामानुज पांडेय उनके बेटे मनीष ज्ञानेंद्र व पोते वंश पांडे के साथ विवाद होने लगा दोनों के बीच बढ़ते विवाद के बाद गाली गलौज होने लगा दीपक पांडे का कहना है कि विपक्षियों ने उन पर लात घूसा डंडा लाठी से हमला किया है उनके भाई पर कुल्हाड़ी से हमला किया गया है जिससे दोनों भाई को चोट आई है मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची है और दीपक पांडेय की तहरीर पर रामानुज पांडेय उनके बेटे मनीष पांडेय ज्ञानेंद्र पांडेय और पोता वंश पांडेय के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है
[30/07, 9:16 pm] +91 99191 60604: *जल निगम, सिंचाई विभाग एवं नलकूप के अधिकारियों ने पेयजल योजनाओ, राजकीय नलकूप एवं नहरों का किया निरीक्षण*
*कौशाम्बी* जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में जल निगम, सिंचाई विभाग एवं नलकूप के अधिकारियों ने पेयजल योजनाओ, राजकीय नलकूप एवं नहरों का निरीक्षण किया जिला अधिकारी के निर्देश के अनुसार ग्राम पंचायत, स्कूल, जलकर परिसर एवं सभी विकास खंडों पर उपरोक्त सभी विभागों के प्रमुख अधिकारियों के मोबाइल नंबर उपलब्ध करा दिए गए है
उ०प्र०निगम (ग्रामीण) के सहायक अभियन्ताओं एवं जूनियर इंजीनियरों द्वारा दिनांक 22.07.2024 से
29.07.2024 तक कुल 275 पेयजल योजनाओं में से 60 पेयजल योजनाओं का निरीक्षण किया या एवं अवशेष पेयजल योजनाओं का निरीक्षण नियमित रूप से किया जा रहा है।निरीक्षण के समय सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं को मैनपावर बढ़ाने हुए समसय गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराने तथा कमीसन्ड हो चुकी पेयजल योजनाओं से नियमित जलापूर्ति कराने हेतु निर्देश दिये गये है।पेयजल योजनाओं पर निर्माण संचालन में लोगों को आ रही समस्या के निस्तारण हेतु ग्राम पंचायत / स्कूल जलकल परिसरों में अधिशासी अभियन्ता एवं जूनियर इंजीनियरों के मो० नं० अंकित है तथा खण्ड विकास स्तर पर भी जूनियर इंजीनियर के मोबाईल नम्बर उपलब्ध करा दिये गये है। समस्त पेयजल योजनाओं पर युद्ध स्तर पर कार्य कराते हुए माह दिसम्बर 2024 तक सभी घरों को नल से जल उपलब्ध करा दिया जायेगा ।
सिंचाई विभाग के अभियंताओं द्वारा दिनांक 25.07.2024 से 29.07.2024 तक जनपद की समस्त 68 नहरों का निरीक्षण किया गया। विभाग से सम्बन्धित समस्याओं के समाधान हेतु सभी विकास खण्डों पर सिंचाई विभाग के सभी सहायक अभियंताओं व अवर अभियंताओं के मोबाईल नम्बर उपलब्ध करा दिये गये हैं ।
नलकूप विभाग के अवर अभियंताओं द्वारा दिनांक 25.07.2024 से 29.07.2024 तक जनपद के कुल 397 राजकीय नलकूपों में से 193 नलकूपों का निरीक्षण किया गया। नलकूप विभाग से सम्बन्धित समस्याओं के समाधान हेतु सभी विकास खण्डों पर सभी सहायक अभियंताओं व अवर अभियंताओं के मोबाईल नम्बर उपलब्ध करा दिये गये हैं
More Stories
कानपुर नगर7जुलाई25*जनपद के 111 ग्राम पंचायतों में स्थापित होंगी डिजिटल लाइब्रेरी*
कौशाम्बी7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
लखनऊ78जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल व पंचांग