पटना26जुलाई24*पनास होटल पटना में महिला भूमिहार समाज का कार्यक्रम धूम्रधाम से मनाया गया।
वाराणसी से प्राची राय की खास खबर न्यूज यूपीआजतक
पटना महिला भूमिहार समाज के 5वा स्थापना दिवस का कार्यक्रम का आयोजन पनास होटल पटना में आयोजित किया गया ।
आये हुए अतिथियों का स्वागत प्रीति प्रिया जी ने फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया ।
वाराणसी से डा राजलक्ष्मी राय एवमं किरन सिंह को स्मृति चिन्ह अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
*इस अवसर पर मा० विधायक श्री देवेशकांत सिंह जी, IMA के पूर्व अध्यक्ष श्री सहजानंद जी , रुबन हॉस्पिटल के निदेशक डा सत्यजीत जी , पद्मश्री डा शांति राय जी , पद्मश्री श्रीमति राजकुमारी देवी जी ,श्री अभिषेक जी एव वाराणसी से डा राजलक्ष्मी राय किरन सिंह एव सैकडों की संख्या मे महिलाए उपस्थित थी।
आये हुए अतिथियो का आभार भावना भूषण जी ने किया ।

More Stories
लखीमपुर खीरी 3दिसम्बर 25*लखीमपुर खीरी शाम का बुलेटिन (03 दिसंबर 2025)
लखनऊ 3दिसम्बर 25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
मथुरा 3दिसम्बर 25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर मथुरा कि कुछ महत्वपूर्ण खबरें