हरिद्वार रूड़की22जुलाई24*मंगलौर नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों ने की हड़ताल
अरशद हुसैन 9997204820, 8077077032828
एंकर , मंगलौर नगर पालिका परिषद के 106 कर्मचारियों ने आज से अनिश्चित कालीन हड़ताल कर दी है यह हड़ताल अधिशासी अधिकारी अमरजीत कौर के द्वारा एक कर्मचारी को कांवड़ यात्रा के लिए छुट्टी ना देने को लेकर की गई है
कर्मचारी दीपक का कहना है कि वह हर साल कांवड़ यात्रा पर जाता है पर जब उसने छुट्टी के प्राथना पत्र अधिशासी अधिकारी को दिया तो उन्होंने साफ मना कर दिया दीपक ने यह भी आरोप लगाया कि ईदुल अज़हा के समय भी इस अधिकारी ने उनसे जानवरो के अवशेष उठवाने का काम किया था जिससे उनकी भावनाए आहत हुई थी
वही सभी कर्मचारियों ने इस हड़ताल का समर्थन करते हुए कहा कि यह हड़ताल जब तक जारी रहेगी तब तक अधिशासी अधिकारी खुद आकर माफी नही माँगती
बाइट , दीपक शर्मा (कर्मचारी )
बाइट , सुरेश डोगरा (कर्मचारी )
More Stories
अयोध्या2ओO *टेढ़ी बाजार से पोस्ट ऑफिस तक मार्ग होगा चौड़ा*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *बरिया घाट पर कांवरियों को 19 जुलाई को शाम 4:00 बजे से किया जाएगा नाश्ते का वितरण*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *तहसील सदर में कुल 14 बाढ़ चौकियां स्थापित की गई*