[28/09, 3:42 PM] Abdul jabbar Ayodhya: लखनऊ में नही थम रहा डेंगू का कहर लगातार केस में हो रहा इजाफा
14 केस फिर आये सामने डेंगू के वायरल फीवर भी लगातार जारी
डेंगू का कहर टुडिया गंज ऐशबाग ,इंद्रा नगर चन्दर नगर एनके रोड फैजुल्लागंज में जारी
[28/09, 3:42 PM] Abdul jabbar Ayodhya: Lko-उत्तर प्रदेश शासन ने शादी समारोह व अन्य आयोजनों को खुले स्थानों पर क्षेत्रफल के अनुसार अनुमति प्रदान की-
साथ ही कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन व प्रवेश द्वार पर कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना अनिवार्य होगी- उत्तर प्रदेश शासन
[28/09, 3:42 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *ब्रेकिंग- हरदोई*
डीजे पर डांस करते समय चली गोली,
एक की मौत एक घायल,,
मांगलिक कार्यक्रम के चलते बज रहा था डीजे, उसी में किसी ने चलाई गोली,,
युवक की मौत से मचा हड़कंप,,
गांव में भी बनी तनाव की स्थिति,,
गांव के ही पंकज वर्मा पर लगा आरोप
पुलिस ने आरोपी पंकज वर्मा को किया गिरफ्तार
पुलिस मामले की छानबीन में जुटी,,
हरदोई के कछौना थाना क्षेत्र के लायक खेड़ा का मामला।
[28/09, 3:42 PM] Abdul jabbar Ayodhya: प्रयागराज
महंत नरेंद्र गिरी की संदिग्ध मौत का मामला
तीनों आरोपियों को पुलिस लाइन ले गई CBI
कस्टडी रिमांड पर पुलिस लाइन ले गई CBI
तीनों से पुलिस लाइन में CBI कर रही पूछताछ
आनंद गिरी को हरिद्वार ले जा सकती है CBI
कथित वीडियो को भी सीबीआई लेगी कब्जे में।
[28/09, 3:42 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या 30 सितंबर को अयोध्या के दौरे पर।राम कथा पार्क में आयोजित युवा समागम कार्यक्रम में करेंगे शिरकत।विधानसभा चुनाव को लेकर युवाओं को देंगे मंत्र।कई जिलों के युवा कार्यकर्ता होंगे शामिल।
[28/09, 3:42 PM] Abdul jabbar Ayodhya: प्रेसनोट
अयोध्या,28 सितंबर।अशफाकउल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय ने कहा कि मौजूदा सरकार शहीदे आज़म भगत सिंह के विचारों को कुचल रही।उनकी लड़ाई शोषण विहीन समाज की स्थापना करने के लिए थी।वह चाहते थे कि आजादी के बाद जिस देश की स्थापना होगी उसमें एक इंसान दूसरे इंसान को खरीदने लायक नहीं होगा।उन्होंने फंसी की सजा सुनने के बाद एलान किया कि हमारी लड़ाई किसी व्यक्ति से नहीं बल्कि असमान व्यवस्था के खिलाफ है।
श्री पाण्डेय ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार क्रांतिकारी इतिहास को बदलकर उसे नष्ट करने का प्रयास कर रही हैं।शहीदे आज़म भगत सिंह की114वी जयंती पर नगर निगम स्थिति प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने यह विचार व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि नयी पीढ़ी को भगत सिंह के विचारों को अपनाकर समाज और देश के निर्माण का संकल्प लेना चाहिए।
कार्यक्रम मे विश्वप्रताप सिंह अंशू,देवेश ध्यानी, मुशीर खान राजू,विकास सोनकर, विनीत कुमार कनौजिया, आषीश जायसवाल नीशू, अनुज प्रधान, जसवीर सिंह सेठी, लड्डू लाल यादव, मन्नू शुक्ला, आदि मौजूद रहे।

More Stories
लखीमपुर खीरी(4 नवंबर 2025)*लखीमपुर खीरी की दिनभर की प्रमुख खबरें
उन्नाव4नवम्बर25*हम सभी मिलकर गंगा माँ की अविरलता और निर्मलता को बनाए रखने का संकल्प लें-विधायक
प्रतापगढ़4नवम्बर25*प्रतापगढ़ में सपा नेता के बाद भाजपा नेता पर भी पच्चास हजार का ईनाम घोषित*