October 20, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर18जुलाई24*गुरू पूर्णिमा के पुण्य महोत्सव हेतू परम पूज्य ब्रह्मर्षि श्री किरीट भाई जी का शुभआगमन हुआ।

भागलपुर18जुलाई24*गुरू पूर्णिमा के पुण्य महोत्सव हेतू परम पूज्य ब्रह्मर्षि श्री किरीट भाई जी का शुभआगमन हुआ।

भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक

भागलपुर18जुलाई24*गुरू पूर्णिमा के पुण्य महोत्सव हेतू परम पूज्य ब्रह्मर्षि श्री किरीट भाई जी का शुभआगमन हुआ।

तुलसी परिवार के सौजन्य से गुरू पूर्णिमा के पुण्य महोत्सव हेतू परम पूज्य ब्रह्मर्षि श्री किरीट भाई जी का शुभआगमन दि• 18 जुलाई,2024 गुरूवार को पुण्य सलिला , दानवीर कर्ण की नगरी भागलपुर में हुआ।

भागलपुर बिहार मे बड़े ही हर्ष का विषय है कि गुरूदेव ने आने वाले 14 दिसंबर से 20 दिसंबर 2024 तक द्वारिकापुरी कॉलोनी स्थित श्यामकुँज में भागवत कथा के आयोजन हेतू तुलसी परिवार को अपनी स्वीकृति दे दी है।
आपने सायंकाल में श्री खाटू श्याम मंदिर में पूजन के पश्चात अपने प्रवचन में आज के परिप्रेक्ष्य में गुरू- शिष्य संबध का विशेष रूप से समावेश किया। साथ ही इक्षुक भक्तों को गुरू दीक्षा प्रदान की। उपरोक्त अवसर पर श्री पवन बाजोरिया और श्री अतुल ढांढनियाँ ने संयुक्त रूप से भाई जी द्वारा सालासर से दीक्षित हनुमान कवच एवं त्रयंबकेश्वर दीक्षित रूद्राक्ष का विमोचन किया। इस आयोजन में श्रीमती शोभा ढाँढनिया, श्रीमती संगीता साह, श्री अतुल ढाँढनिया, श्री नीलेश कोठरीवाल, श्री अभिषेक बाजोरिया, श्री अभिषेक ढांढनियाँ श्री विनोद गुड्डेवाला, श्री रोहन साह, श्री विमल गुड्डेवाला एवं अन्य धर्मानुरागी भक्तों की मुख्य भूमिका रही।
इस अन्तर्गत मीना ढाँढनिया एवं संचिता झुनझुनवाला ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन श्री नीरज कोठरीवाल ने किया।

Taza Khabar