सहारनपुर5जुलाई24*थाना कुतुबशेर,थाना जनकपुरी एवम थाना मिर्जापुर से बड़ी खबर*
*🔷थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर की पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम लेबर कालोनी चौकी प्रभारी अवशेष भाटी ने शराब के ठेके पर हुई चोरी का किया खुलासा,एक पेटी देशी शराब व 8 पव्वै बरामद*
*🔷थाना जनकपुरी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह की पुलिस टीम ने क्षेत्र की शांति व्यवस्था बिगाड़ने के प्रयास मे 5 अभियुक्तों का,किया शांतिभंग में चालान*
*🔷थाना मिर्जापुर प्रभारी बीनू सिंह चौधरी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीमो की दो बड़ी कार्रवाई,दो शराब तस्करों सहित 4 गिरफ्तार,अवैध शराब हरियाणा मार्का बरामद*
*🔷एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई*
*सहारनपुर*/
अपराध नियंत्रण हेतु एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर इस समय अपराधियों पर जनपद भर मे पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई चल रही है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो के चलते *थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम *उपनिरीक्षक एवम लेबर कालोनी चौकी प्रभारी अवशेष भाटी* ने अपनी एक बडी टीम के सहयोग से गांव उनाली शराब के ठेके पर हुई चोरी का जोरदार खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों ललित पुत्र विनोद कुमार जोगी निवासी टावर वाली गली मानकमऊ तथा अंकित पुत्र राजू निवासी निकट रविदास मंदिर मानकमऊ को चोरी की एक पेटी शराब व 8 पव्वो के साथ गिरफ्तार किया गया।यह चोरी की गई शराब पुलिस ने इनकी निशानदेही पर गंगौह रोड स्थित खाली पड़े एक खंडहर से बरामद की।उक्त चोरों ने 21 मई को देशी शराब के ठेके उनाली की खिड़की तोड़कर 3 पेटी देशी शराब,एक पेटी बियर सहित अन्य सामान चोरी कर लिया था,और यही नहीं इन शातिर चोरों ने मोबाइल चोरी की घटना को भी अंजाम दिया था,जिसका खुलासा आज *उपनिरीक्षक अवशेष भाटी* ने कर दिया।इसके अलावा *थाना जनकपुरी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीमो उपनिरीक्षक विवेक वैधवान,राजेश कुमार व विजय सिंह ने अपनी पुलिस टीमों के सहयोग से क्षेत्र की शांति व्यवस्था खराब करने के प्रयास करने वाले पांच अभियुक्तों ब्रजेश कुमार पुत्र अमर सिंह निवासी पुष्पांजलि विहार व देवेन्द्र पुत्र बलवंत सिंह निवासी जनता रोड गोविंद विहार,शाकिर पुत्र सगीर,अनस पुत्र शमशीर दोनो ही निवासी छज्जपुरा तथा रोहित सैनी पुत्र विनोद सैनी निवासी पुष्पांजलि विहार का शांतिभंग में किया चालान।जबकि *थाना मिर्जापुर प्रभारी बीनू सिंह चौधरी* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर भूपेश शर्मा व नरेश कुमार ने मय हमराही फोर्स के साथ चेकिंग के दौरान टांडा पुल के पास से दो शराब तस्करों हरध्यान पुत्र बलजीत व संजय पुत्र अमर सिंह दोनों ही निवासी ग्राम शेरपुर पेलो को 24 बोतल अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ किया गिरफतार।जबकि *इंस्पेक्टर बीनू सिंह चौधरी* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक भूपेश शर्मा ने ही माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए दो शातिर वारंटियों जसवंत पुत्र राज्जा एवम धर्मपाल सिंह पुत्र छोटन दोनों ही निवासी ग्राम शेरपुर पेलो को किया गिरफतार।
More Stories
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,
हरदोई8जुलाई25*सावन में कांवर यात्रा के लिए गाइडलाइन जारीः डीजे की ऊंचाई 10 फीट से ज्यादा नहीं,
पूर्णिया बिहार 8 जुलाई 25*डायन बताकर एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या