भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर01जुलाई24*नए आपराधिक कानून पर परिचर्चा एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
नए आपराधिक कानून पर परिचर्चा एवं जागरूकता कार्यक्रम मुजाहिदपुर थाना प्रांगण में आयोजित किया गया l जिसमें शांति समिति एवं क्षेत्र के आम लोगों ने भाग लिया l
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मोजाहिदपुर थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा कि आज से नए अपराधीक कानून पूरे देश में लागू किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य पीड़ितों को तुरंत न्याय दिलाना ,डिजिटल साक्ष्यप को अनुसंधान में आधार बनाना है एवं आम लोगों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा प्रदान करना है l
इस अवसर पर मुख्य वक्ता नागरिक विकास समिति के अध्यक्ष रमन कर्ण ने कहा कि हम सभी स्वतंत्र भारत के सांसद द्वारा पारित नए अपराधीक कानून को लागू करने के ऐतिहासिक पल के साक्षी बन रहे हैं l भारतीय न्याय संहीता ,साक्ष्य अधिनियम को पूर्ण रूप से पारदर्शी बनाया गया है l। पीड़ित को होने वाले आसुविधा को इसमें दूर किया गया हैl
इस अवसर पर मोजाहिदपुर थाना के पदाधिकारीगण, आरक्षीगण ,शांति समिति के सदस्य पूर्व पार्षद शाहिद खान, हाजी मोईन, श्यामल किशोर मिश्रा ,चंदन कुशवाहा, इम्तियाज अहमद, हाजी सलीम ,डॉक्टर एस टी हुसैन, चंदन शाह ,पार्षद दीपक कुमार शाह ,प्रदीप कुमार ,कुंदन मंडल, किशोरी शाह ,संजय हरि के अलावा क्षेत्र के कई सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे l
More Stories
नई दिल्ली19अक्टूबर25*🏵️धनतेरस पर रिकॉर्ड 1,000,000,000,000 की खरीददारी!*
नई दिल्ली/मथुरा19अक्टूबर25* राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जी से शिष्टाचार भेंट
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।