औरैया28जून2024*आंगनबाड़ी केंद्रों पर बनेंगे बच्चो के आधार कार्ड
पत्रकार विनोद यादव यूपीआजतक
औरैया। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में जिला स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति की त्रैमासिक बैठक की समीक्षा करते हुए आधार संतृप्तिकरण की प्रगति की विस्तार पूर्वक समीक्षा की तथा भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (भारत सरकार) से आये प्रतिनिधि आशुतोष सिंह ने आधार से संबंधित सभी बिंदुओं पर विस्तृत से चर्चा करते हुए आधार बनवाने या संशोधन में आने वाली समस्याओं के निस्तारण हेतु सुझाव भी बताये। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी बब्बन प्रसाद मौर्य ने कहा कि जनपद में आधार कार्ड बनवाने का कार्य प्रगति पर है।
जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि अवशेष बच्चों के आधार कार्ड बनवायें/अपडेट किये जायें। उन्होंने प्रबंधक आई॰पी॰बी॰पी॰/ जिला कार्यक्रम अधिकारी इत्यादि को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे समन्वय स्थापित करके माइक्रो प्लान तैयार करें व सूचना का प्रसारण करके आंगनवाड़ी केन्द्रों पर 0-5 वर्ष के बच्चो के आधार कार्ड बनवायें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने संबंधितों को निर्देशित किया कि सभी संबंधित केंद्र सुचारू रूप से चलने चाहिए ताकि आधार बनवाने या संशोधन की प्रगति प्रभावित न हो। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष/18 वर्ष से अधिक उम्र के युवा अपना आधार कार्ड पोस्ट आफिस में बनवाए।
बैठक में जिला बेसिक शिक्षाधिकारी अनिल कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी देवमणि मिश्रा, डिस्ट्रिक्ट लीड बैंक मैनेजर राजीव सिंह, डिप्टी सी.एम.ओ. देव नरायन कटियार, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी आशुतोष सिंह, डाक विभाग से सैय्यद अख्तर अली व एस. पी. सिंह, ई-डिस्ट्रिक मैनेजर विपिन पाल, सहायक सांख्यिकीय अधिकारी डा० नवीन दीक्षित सहित अन्य अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
More Stories
*हरियाणा01जुलाई25* की राजनीति में नई हलचल*
लखनऊ01जुलाई25*छात्रों को पशु विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में स्टार्ट-अप स्थापित करना चाहिए: राष्ट्रपति*
अयोध्या01जुलाई25रुदौली विधायक रामचन्द्र यादव का सराहनीय कदम