August 13, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात23जून24*बरौर थाना क्षेत्र के अंगदपुर में अल्टरनेट इंजन से तराई करते समय हुआ हादसा*

कानपुर देहात23जून24*बरौर थाना क्षेत्र के अंगदपुर में अल्टरनेट इंजन से तराई करते समय हुआ हादसा*

कानपुर देहात23जून24*बरौर थाना क्षेत्र के अंगदपुर में अल्टरनेट इंजन से तराई करते समय हुआ हादसा*

कानपुर देहात।अंगदपुर गांव में एक किसान का अल्टरनेट इंजन में गमछा फंस जाने के कारण गला कस गया। जिससे किसान की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने जांच-पड़ताल की है।

बरौर थाना क्षेत्र के अंगदपुर गांव निवासी रामजी उर्फ विनय कुमार शुक्ला ने बताया कि उनका मकान बरौर रोड पर बन रहा है। मकान की तराई करने के लिये अल्टरनेट इंजन चलाकर सबमर्सिबल से तराई की जा रही थी। उसके पिता सिद्धार्थनाथ (70) वहां आकर काम देख रहे थे।

इसी दौरान उनकी तंबाकू रखने वाली डिबिया गिर गई। जिसे वह उठाने लगे। तभी उनका गमछा इंजन की बेल्ट में फंस गया। जिससे उनका गला कस गया और मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे बरौर थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*

Taza Khabar