July 4, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा 17 जून 2024* थाना गोवर्धन पुलिस द्वारा “पहचान वाला बनकर” ऑनलाइन ठगी करने वाले एक शातिर साइबर अपराधी को एक एन्ड्राइड मोबाइल फोन व 01 फर्जी आधार कार्ड सहित किया गिरफ्तार ।

मथुरा 17 जून 2024* थाना गोवर्धन पुलिस द्वारा “पहचान वाला बनकर” ऑनलाइन ठगी करने वाले एक शातिर साइबर अपराधी को एक एन्ड्राइड मोबाइल फोन व 01 फर्जी आधार कार्ड सहित किया गिरफ्तार ।

मथुरा 17 जून 2024* थाना गोवर्धन पुलिस द्वारा “पहचान वाला बनकर” ऑनलाइन ठगी करने वाले एक शातिर साइबर अपराधी को एक एन्ड्राइड मोबाइल फोन व 01 फर्जी आधार कार्ड सहित किया गिरफ्तार ।

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा द्वारा साइबर अपराध की रोकथाम व साइबर अपराधियो पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में , श्रीमान क्षेत्राधिकारी गोवर्धन के निकट पर्यवेक्षण में , प्रभारी निरीक्षक गोवर्धन के कुशल नेतृत्व में थाना गोवर्धन पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान मुखविर की सूचना पर मुङसेरस से नगला अकातिया की ओर जाने वाले रास्ते पर कच्ची झोपङी के पास से दिनांक 17.06.2024 को एक शातिर साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त उपरोक्त के कब्जे से एक एन्ड्राईड मोबाइल फोन , 01 फर्जी आधार कार्ड, बरामद हुआ । गिरफ्तारशुदा साइबर अपराधी के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई ।

नाम, पता गिरफ्तार अभियुक्त
अन्सार पुत्र जमील निवासी नगला अकातिया थाना गोवर्धन जिला मथुरा ।

गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक एवं समय
मुङसेरस से नगला अकातिया की ओर जाने वाले रास्ते पर कच्ची झोपङी के पास से थाना गोवर्धन जनपद मथुरा
दिनांक – 17.06.2024 समय करीब 11.05 बजे ।

बरामदगी अभियुक्तगण
1. एण्ड्राइड मोबाइल वीवो कम्पनी रंग आसमानी
2. एक फर्जी आधार कार्ड

आपराधिक इतिहास अभियुक्त उपरोक्त
मु0अ0सं0 301/2024 धारा 420,467,468,471 भादवि व 66सी, 66डी आई0टी0 एक्ट थाना गोवर्धऩ मथुरा

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
1. प्र0नि0 श्री विनोद बाबू मिश्रा थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
2. उ0नि0 श्री अनुज कुमार तिवारी थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
3. उ0नि0 सुरेन्द्र कुमार थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
4. उ0नि0यूटी0 अमन उज्जवल थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
5. हे0का0 1711 अशोक कुमार थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
6. का0 2930 नितिन कुमार थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
7. का0 1687 अभिमन्यु थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
8. का0 1356 रजत बालियान थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.