मथुरा08जून24*जीवन आनंद फाउंडेशन दे रहा है बृजवासियों को जन कल्याण की सुविधा*
मथुरा में जीवन आनंद फाउंडेशन नाम की एक संस्था है जो की जनकल्याण के लिए कार्य कर रही है जीवन आनंद फाउंडेशन की जिला अध्यक्ष गीता दिवाकर जी से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि हमारी संस्था जनहित के लिए कार्य करती है जहां शिक्षा सभ्यता पर्यावरण जैसी प्रणालियों पर कार्य कर रहे हैं अध्यक्ष जी ने कहा कि कुछ गरीब परिवार होते हैं जो पैसे की कमजोरी की वजह से बच्चे का पालन पोषण व शिक्षा और ज्ञान की विद्या से वंचित रह जाते हैं इस तरह गरीब परिवार बीमारी में भी सही इलाज भी सही समय पर नहीं प्राप्त कर पाते जल कल्याण की इन्हीं कमजोरी को दूर करने के लिए जीवन आनंद फाउंडेशन की गणना हुई जिला अध्यक्ष गीता जी ने बीजेपी लीडर वह फिल्म अभिनेत्री कंगना रानौत और कुलविंदर कौर के बीच हुई चित चैट पर भी अपने शब्द रखें उन्होंने कहा कि कंगना जी को किसान परिवार की महिलाओं के लिए इस तरह के अपशब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए था कि वह 100 या ₹200 में जाकर बैठी हैं वह अपने हक और मांग के लिए लड़ रही है जिस कारण वहां बैठी हुई है कंगना जी को इस तरह के भाषा प्रयोग नहीं करनी चाहिए
More Stories
अयोध्या01जुलाई25*दबंगों ने महिलाओं तथा बच्चों को बर्बरता पूर्वक पीटा, ढ़ाया कहर
रोहतास01जुलाई25*अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता सप्ताह* *01 जुलाई 2025 से 6 जुलाई 2025 तक*
जोधपुर01जुलाई25* विद्या वैली सीनियर सेकेंडरी स्कूल फिर से धमाकेदार तरीके से खुला! वापस आकर छात्र रोमांचित,