कौशाम्बी29मई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की महत्वपूर्ण खबरें
[29/05, 6:36 pm] +91 90050 12271: *व्यापारी की बहू ने पेट्रोल डालकर लड़ाई आग इलाज के दौरान मौत*
*भरवारी कौशांबी* भरवारी कस्बे के एक व्यापारी की बहू ने बुधवार की सुबह-सुबह अपने शरीर में पेट्रोल डालकर आग लगा ली है जिससे महिला गंभीर रूप से झुलस गई है इलाज के लिए प्रयागराज के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई है मामले की सूचना मिलते ही उनके घर पर रिश्तेदार परिवार मोहल्ला के लोगों का घर पर मजमा लगा हुआ है महिला ने आग क्यों लगाई है यह रहस्य बना हुआ है
जानकारी के मुताबिक कोखराज थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार अनाज मंडी भरवारी निवासी स्वर्गीय राम लखन केसरवानी पहलवान जी के पुत्र अरुण कुमार केसरवानी उर्फ पप्पू भाई बजरंग गेस्ट हाउस के मालिक है भरवारी कस्बे के बस स्टॉप के पास उनका गेस्ट हाउस है अरुण की पत्नी स्नेह लता ने जिंदगी से त्रस्त होकर बुधवार की सुबह अपने घर में बोतल में रखा पेट्रोल अपने शरीर में डाल लिया और आग लगा ली आग लगते ही महिला तड़पने लगी चीख पुकार मच गई जानकारी मिलते ही परिवार व आसपास के लोग एकत्रित हो गए तब तक स्नेह लता काफी गंभीर रूप से झूलस चुकी थी इसी बीच मोहल्ले वाले लोगों के साथ मिलकर परिवार के लोगों ने गंभीर रूप से झुलसी महिला को इलाज के लिए प्रयागराज के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई है मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है
[29/05, 8:39 pm] +91 88401 88542: *भाजपा सरकार में अब भाजपा नेता भी नहीं रह गए सुरक्षित*
*कौशाम्बी* भाजपा सरकार में अब भाजपा नेता भी सुरक्षित नहीं रह गए है,भाजपा नेता को अपनी हत्या कराए जाने की आशंका है,जिसके लिए उन्होंने शासन और प्रशासन को इसकी लिखित सूचना प्रेषित की है मामला भाजपा की कौशाम्बी जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर के पति एवम भाजपा नेता जितेंद्र सोनकर पूर्व ब्लाक प्रमुख का है जिन्होंने अपनी रेंकी कराए जाने और हत्या करने की आशंका व्यक्त करते हुए शासन और प्रशासन को लिखित रूप में शिकायती पत्र प्रेषित किया है।
जितेंद्र सोनकर ने मीडिया को बयान देते हुए बताया है कि उन्हें अपनी हत्या की आशंका है,उन्होंने बताया कि उनकी किसी से कोई पर्सनल दुश्मनी नहीं है बल्कि राजनैतिक प्रतिद्वंदिता के चलते उनकी लगातार रेकी कराई जा रही है,उनका पीछा किया जा रहा है,कोई उनकी हत्या करा सकता है,जिसके लिए उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा करने की गुहार लगाई है।
[29/05, 8:49 pm] +91 99191 96696: *जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में पराविधिक स्वयं सेवकों के लिए आवेदन-पत्र आमन्त्रित*
*कौशाम्बी।* जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (निःशुल्क एवं सक्षम विधिक सेवा) विनियम-2010 के अन्तर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कौशाम्बी के मुख्यालय पर 15 पराविधिक स्वयं सेवकों का चयन किया जाना हैं।
चयन किये जाने वाले स्वयं सेवकों मेंं-सेवा निवृत्त अध्यापक, सेवा निवृत्त राज्य कर्मचारी एवं वरिष्ठ नागरिक, समाजिक विषय के अध्ययनरत परास्नातक छात्र एवं अध्यापक, ऑगनबाड़ी कार्यकर्ता, चिकित्सक एवं फिजिशियन, छात्र एवं विधि छात्र (जिनका अधिवक्ता के रूप में पंजीकरण हो चुका हो), गैर राजनैतिक संगठनों के सदस्य व प्रदाता संस्थाओं एवं समूहों के सदस्य, महिलाओं के प्रतिवेश (पास-पड़ोस) समूहों तथा स्वयं सहायता समूहों के सदस्य एवं अन्य व्यक्ति जो जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सेवाओं से अथवा तहसील विधिक सेवा समिति की सेवाओं से सम्बद्ध व्यक्ति/समूहों के सदस्यों का चयन किया जायेंगा। पराविधिक स्वयं सेवकगण को उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा समय-समय पर निर्धारित किया जाने वाला मानदेय ही अनुमन्य होगा। वर्तमान में यह मानदेय धनराशि रू0-400/00 प्रति कार्यदिवस एवं मुख्यालय से 25 किमी0 से अधिक दूरी पर रू0-200/00 यात्रा भत्ता दिया जायेंगा। पात्र व्यक्ति अपना आवेदन-पत्र दिनांक 10-06-2024 की सायं 04 बजे तक कार्यालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कौशाम्बी में प्राप्त करायें।
[29/05, 8:49 pm] +91 99191 96696: *गलत मीटर रीडिंग बनाए जाने से विद्युत उपभोक्ता परेशान*
*कौशांबी।* विद्युत उपभोक्ताओं के मीटर की रीडिंग के दौरान गलत रीडिंग किए जाने से विद्युत उपभोक्ता परेशान है उन्हें गलत तरीके से विद्युत बिल का भुगतान करना पड़ रहा है लेकिन उसके बाद भी विद्युत मीटर रीडिंग करने वाले कर्मचारी सुधर नहीं रहे हैं और विभागीय अफसर इन कर्मचारियों पर अंकुश नहीं लगा पा रहे हैं जिससे आम जनता उपभोक्ता में आक्रोश व्याप्त है मामले को लेकर विद्युत उपभोक्ता विमल मिश्रा एडवोकेट ने जिला अधिकारी को शिकायती पत्र देकर गलत विद्युत मीटर रीडिंग करने वाले लोगों के कारनामे की जांच करते हुए कार्रवाई की मांग की है उन्होंने बताया कि बार-बार गलत तरीके से विद्युत मीटर रीडिंग की जाती है अपनी गलत मीटर रीडिंग में कर्मचारी फसते दिख रहे हैं सही विद्युत मीटर रीडिंग ना किए जाने से विद्युत बिल गलत बनाया जाता है और जिससे उपभोक्ताओ के ऊपर विद्युत बिल का अतिरिक्त दबाव बन जाता है मामले की शिकायत अधिवक्ता ने विभाग के अधिकारियों से भी की थी लेकिन विभाग में सुनवाई नहीं हुई है जिस पर उन्होंने गलत मीटर रीडिंग बनाए जाने की शिकायत जिला अधिकारी से की है उन्होंने कहा कि बार-बार गलत मीटर रीडिंग करने वाले कर्मचारियों को दंडित किया जाए और सही मीटर रीडिंग उनकी कराई जाए।
[29/05, 9:33 pm] +91 88401 88542: *पत्रकार पर जानलेवा हमला*
*कौशांबी* संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मालक मोहिद्दीन पुर गांव के पास बाइक सवार पत्रकार पर कार सवार चार लोगों ने चाकू से हमला कर दिया है जिससे पत्रकार को गंभीर चोटे आई हैं इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है जानकारी के मुताबिक जैगम हलीम पुत्र हलीमुद्दीन निवासी मालक मोहिउद्दीनपुर बुधवार को 4:30 बजे मंझनपुर कचहरी से वापस बाइक से अपने घर जा रहे थे जैसे ही अपने गांव के पास पहुंचे पहले से वहां मौजूद कार सवार लोगों ने उन्हें रोक कर चाकू से हमला कर दिया है जिससे उन्हें गंभीर चोट आई है कार सवार प्रयागराज के रहने वाले बताए जाते हैं मामले की सूचना थाना पुलिस को दी गई है।
[29/05, 9:33 pm] +91 88401 88542: *कार को साइड न देने पर शमशाबाद चौकी इंचार्ज को युवक ने पीटा*
*कौशाम्बी* मंझनपुर थाना क्षेत्र के शमशाबाद चौकी इंचार्ज दारोगा को युवक ने कार से साइड नहीं देने पर जमकर पिटाई कर दी,पिटाई से घायल दरोगा ने थाना पुलिस को बुलाकर आरोपी युवक को गिरफ्तार करा लिया है। थाना पुलिस ने मामले मे आरोपी युवक से पूंछ-तांछ शुरू कर दी है। वही दूसरी तरफ दरोगा को मेडिकल परीक्षण के लिए मेडिकल कालेज मंझनपुर भेजा गया है। घटना मंगलवार की शाम लगभग 8:00 बजे की है
मंझनपुर के गड़रियन का पूरा कस्बे मे चौकी प्रभारी शमशाबाद अनुमान मिश्रा व कस्बे के कुछ युवक के बीच कहासुनी हो गई। विवाद सड़क पर चल रही कार से साइड न मिलना बताया जा रहा है। युवक ने दरोगा की कार से पास न मिलने पर उन्हे अपशब्द कहना शुरू कर दिया बताया जा रहा है कि चौकी प्रभारी ड्यूटी खत्म कर सिविल ड्रेस मे कमरे में जा रहे थे। इसी बीच आरोपी युवक बिना कुछ सोचे समझे दारोगा पर हमलावर हो गए। मारपीट की घटना मे दारोगा को काफी छोटे आई है। पिटाई से घायल हुए दारोगा ने आरोपी युवक को को पकड़ लिया। थाना पुलिस को मौके पर बुलाकर उन्हे कस्टडी मे दे दिया।
थाना पुलिस ने आरोपी युवक से पूंछ-तांछ कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी युवक का कहना है कि दारोगा जान बूझ कर कार नहीं हटा रहे थे। कहने पर उन्हे कार चढ़ा कर मारने की धमकी दी। जिस पर उन्होने केवल रोक कर उन्हे दबंगई न दिखाने को कहा था। जबकि उन्होंने थाने मे आने के बाद झूठ का आरोप उनके ऊपर मढ़ दिया है।

More Stories
मथुरा 18 नवंबर 25*थाना माँट पुलिस द्वारा 01 वांछित बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार ।*
अयोध्या 18/11/25*तहसील के कर्मचारियों पर साक्ष्य छुपाने का लगा आरोप पत्रावली की जांच करने की हुई मांग।*
नई दिल्ली 18/11/2025*आज के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय समाचार (18 नवंबर 2025):