July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सहारनपुर28मई24*थाना बड़गांव,थाना रामपुर मनिहारान,थाना नानोता,थाना कुतुबशेर,थाना गंगौह,थाना मिर्जापुर एवम थाना बेहट से बड़ी खबर*

सहारनपुर28मई24*थाना बड़गांव,थाना रामपुर मनिहारान,थाना नानोता,थाना कुतुबशेर,थाना गंगौह,थाना मिर्जापुर एवम थाना बेहट से बड़ी खबर*

सहारनपुर28मई24*थाना बड़गांव,थाना रामपुर मनिहारान,थाना नानोता,थाना कुतुबशेर,थाना गंगौह,थाना मिर्जापुर एवम थाना बेहट से बड़ी खबर*

*🔷थाना बड़गांव प्रभारी संजीव शर्मा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने किया लूट का मात्र 72 घंटे में जोरदार खुलासा,3 लूटेरे गिरफ्तार,कब्जे से एक ई-रिक्शा व मोबाइल फोन बरामद*

*🔷थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा की पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम इस्लामनगर चौकी प्रभारी आनन्द पोसवाल ने की बड़ी कामयाबी हासिल,रेप करने वाले मोहित को किया गिरफतार*

*🔷थाना नानोता प्रभारी अमित नागर की पुलिस टीमों की 3 बड़ी कार्रवाई,1 वांछित के साथ साथ 2 वारंटी भी चढ़े पुलिस के हत्थे*

*🔷थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर की पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम नकुड तिराहा चौकी प्रभारी सचिन पूनिया ने गिरफ्तार किया,कुकर्म की घटना को अंजाम देने वाला*

*🔷थाना गंगौह प्रभारी हृदय नारायण सिंह की पुलिस टीम ने लापता की तलाश कर,किया उसके परिजनो के सुपुर्द,परिजनों ने इंस्पेक्टर एचएनसिंह सहित पुरी पुलिस टीम का,किया शुक्रिया अदा*

*🔷थाना मिर्जापुर के वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज कुमार की पुलिस टीम ने भी पकडा,लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाकर उसके साथ बलात्कार करने वाला,अपहर्ता उत्तराखंड से सकुशल बरामद*

*🔷थाना बेहट इंस्पेक्टर योगेश शर्मा क पुलिस टीम ने भी पकड़ा स्मेक तस्कर,12 ग्राम अवैध स्मेक बरामद*

*🔷एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के कड़े निर्देश पर जनपद भर में पुलिस कार्रवाई से थर्राये अपराधी*

*सहारनपुर*/
अपनी तेज तर्रार कार्रवाई से
चोरी,हत्या एवम लूट जैसे बड़े अपराधो के जोरदार खुलासे कर बड़े से बड़े अपराधियों को जेल की सलाखें दिखाने वाले *थाना बड़गांव प्रभारी संजीव शर्मा* की पुलिस टीम अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक वीरपाल तेवतिया,उपनिरीक्षक एवम मोरा चौकी प्रभारी पंकज कुमार,प्रशिक्षु उपनिरीक्षक शहरोज आलम ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के सहयोग से मात्र 72 घंटे में लूट का जोरदार खुलासा करते हुए तीन शातिर लूटेरों राकीब पुत्र हारूण,सत्यम पुत्र मिथुन एवम प्रियांशु पुत्र बबलू तीनों ही निवासी ग्राम हरडाखेडी थाना चिलकाना को किया गिरफतार।आपको बता दें,कि मानकी गांव थाना‌ देवबंद निवासी सूफियान ने 25 मई को थाना बड़गांव पंहुचकर खुद की ई-रिक्शा लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई। मुकदमा पंजीकृत होते ही हरकत में आये थाना बड़गांव प्रभारी संजीव शर्मा कई पुलिस टीमों का गठन कर लूटेरों के पीछे लगा दी तथा स्वम भी लूटेरों की तलाश में चेकिंग अभियान में जुट गए।आज सुबह *इंस्पेक्टर संजीव शर्मा* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम जब राणा ब्रिक फील्ड सिरसली कला रोड पर जब पुलिस टीम ने वाहन चेकिंग अभियान छेड़ा हुआ था,तो सामने‌ इस ई-रिक्शा में आ रहे तीनों लूटेरो‌ को रूकने का इशारा किया,जब यह नहीं रूके,तो पुलिस टीम ने इनका पीछा करते हुए लूट की ई-रिक्शा सहित सभी तीनों लूटेरों को पकड़ लिया,जिनके कब्जे से ई-रिक्शा व मोबाइल फोन बरामद किया गया।जबकि *थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम इस्लामनगर चौकी प्रभारी आनन्द पोसवाल व उपनिरीक्षक पंकज कुमार ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग चेकिंग के दौरान इस्लामनगर चौकी क्षेत्र शेरपुर गेट के पास से एक ऐसे वहशी दरिंदे मोहित उर्फ कल्लू पुत्र इसमपाल निवासी ग्राम इस्लामनगर को गिरफतार किया,जो बलात्कार की घटना को अंजाम देकर फरार था।जिसकी गिरफ्तारी में पुलिस टीम को अच्छी खासी मशक्कत तक उठानी पड़ी।इसके अलावा *थाना नानोता प्रभारी अमित नागर* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक लोकेश कुमार व जीतेन्द्र कुमार ने मय हमराही फोर्स के साथ गुरूनानक स्कूल के पास से चेकिंग के दौरान जालसाजी में फरार चल रहे अर्जुमंद खां पुत्र अजमल खां निवासी जनपद मुजफ्फरनगर को काफी मशक्कत के बाद पकड़ा,तो वहीं *थानाध्यक्ष अमित नागर* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक जयवीर सिंह एवम यूटी,कृष्ण कुमार ने भी अपनी पुलिस टीम के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए एक शातिर वारंटी अंकित उर्फ अमित पुत्र वीर सिंह निवासी गांव कुआखेडा को किया गिरफतार।जबकि *थाना प्रभारी अमित नागर* की ही पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर शीशपाल सिंह ने अपनी टीम के साथ छापेमारी करते एक शातिर वारंटी अक्षय पुत्र अनील निवासी ग्राम अनन्तमऊ को भी गिरफतार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।इसके अलावा *थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर* की पुलिस टीम *उपनिरीक्षक एवम नकुड तिराहा चौकी प्रभारी सचिन पूनिया* ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से चेकिंग के दौरान ग्रीन पार्क के पास से एक नाबालिग से जबरन कुकर्म की घटना को अंजाम देने वाले जलीस पुत्र हनीफ निवासी रहमानी चौक गली नम्बर 2 को किया गिरफतार।जिस पर 3/4 पोक्सो एक्ट भी लगाई गई।इसके अतिरिक्त ‌ *थाना गंगौह प्रभारी हृदय नारायण सिंह* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक संदीप सिंह ने अपनी पुलिस‌ टीम के सहयोग से‌ लापता 18 वर्षीय मुजक्किर पुत्र असलम‌ निवासी ग्राम बिस्सलहेडा थाना नकुड जो कि मदरसा जामिआ अशरफुल उलूम रशीदी कस्बा गंगौह से कहीं बिना बताए चला गया था,जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लापता युवक के पिता ने‌ थाना गंगौह में लिखा *इंस्पेक्टर हृदय नारायण सिंह* से गुहार लगाई थी,इस मामले‌ में *थाना गंगौह प्रभारी हृदय नारायण सिंह* की पुलिस टीम ने‌ त्वरित कार्रवाई करते हुए लापता मुजक्किर को गांव बुल्ला कैथल हरियाणा से तलाश कर सकुशल बरामद कर उसके परिजनो के सुपुर्द कर दिया।अपने‌ बेटे को सकुशल देख लापता युवक के परिजनो‌ ने इंस्पेक्टर एचएनसिंह सहित उनकी पुरी पुलिस टीम का,किया शुक्रिया अदा।और यही नहीं *थाना मिर्जापुर के एसएसआई मनोज कुमार* की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर राममेहर सिंह,भूपेश शर्मा एवम महिला उपनिरीक्षक सुमन ने भी जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए लड़की को भगा ले जाने के बाद उसके साथ रेप की घटना को अंजाम देने‌ वाले ‌सागर पुत्र श्यामलाल निवासी ग्राम कासमपुर को गिरफतार कर अपहर्ता को सकुशल किया बरामद।अभियुक्त सागर की गिरफ्तारी गोदरेज कम्पनी उत्तराखंड से हुई।जिस पर आईपीसी की धारा 376 के साथ साथ 3/4 पोक्सो अधिनियम में भी कार्रवाई की गई।जबकि *थाना बेहट इंस्पेक्टर योगेश शर्मा* की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर हरिओम सिंह ने भी आज एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान कस्सावान चौक कस्बा बेहट से एक स्मेक कारोबारी सोनू उर्फ सरफराज उर्स लच्छी‌ पुत्र शफीक कस्बा को 12 ग्राम अवैध स्मेक के साथ पकड़ा।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.