लखनऊ28मई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर राज्य की शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ-रिटायर्ड IAS अफसर की पत्नी की हत्या का मामला, एक आरोपी हत्यारे की गाज़ीपुर पुलिस से हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में बदमाश,गाजीपुर इंस्पेक्टर हुए चोटिल , बड़ी संख्या में पुलिस मौजूद, बदमाश गिरफ्तार, गाजीपुर क्षेत्र के कल्याण अपार्टमेंट के पीछे हुई मुठभेड़.
➡लखनऊ-बड़े मंगल के अवसर पर भंडारे का भव्य आयोजन, एडवोकेट चरण बेदी,C K लीगल एसोसिएट ने किया आयोजन, पुलिस कमिश्नर आवास के सामने भव्य भंडारे का आयोजन, सैकड़ों लोगों को भंडारा वितरित किया गया, राहगीरों के लिए ठंडे पानी का भी इंतज़ाम किया गया.
➡लखनऊ-हीट वेव-लू से बचाव के लिए तैयारियां पूरी , नगर निगम लखनऊ द्वारा सभी तैयारियां पूरी, नगर निगम ने जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश, जनमानस के लिए शीतल एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, ‘र्मी से बचाव के लिए शेल्टर्स की व्यवस्था करें’.
➡लखनऊ -रिटायर्ड IAS देवेंद्र नाथ दुबे की पत्नी की हत्या का मामला, पत्नी ललित मोहिनी दुबे की हत्या और लूटपाट का खुलासा, घटना को लेकर जेसीपी क्राइम आकाश कुलहरि का बयान, ‘हत्या और लूट के मामले में आज 3 लोगों को पकड़ा गया’, घर के नौकर अखिलेश यादव ने घटना रची थी- जेसीपी क्राइम, घर के नौकर ने अपने भाई के साथ मिलकर साजिश रची-जेसीपी, रवि देवेंद्रनाथ दुबे को गोल्फ क्लब लेकर सुबह जाता था-जेसीपी, पिछले 13 साल से दोनों भाई यहां नौकरी कर रहे थे-जेसीपी.
➡मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन, फतुहा स्थित पटना साहिब लोकसभा में जनसभा, पहले आतंकी हमला हुआ करते थे – सीएम योगी, आज आतंकवाद, नक्सलवाद खत्म हुआ- सीएम योगी, अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन गया- सीएम योगी, रामलला अपने मंदिर में विराजमान हैं- सीएम योगी, 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन मिल रहा- सीएम, किसानों को किसान सम्मान निधि मिली- सीएम, आयुष्मान से 5 लाख का फ्री इलाज मिला- सीएम, गरीबों को आवास, शौचालय, सिलेंडर मिला- सीएम, आज एम्स, आईआईटी, आईआईएम बन रहा- सीएम, देश विकास के पथ पर तेजी से चल रहा- सीएम योगी.
➡वाराणसी -सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, ये जोश उत्साह परिवर्तन के लिए मतदान करने जा रहा-अखिलेश, मैं सोंच रहा हूं की काशी में आया हूं की क्योटो में आया हूं-अखिलेश, बीजेपी वाराणसी सीट भी हारने जा रही है-अखिलेश यादव, डबल इंजन की सरकार ने लोगों के साथ धोखा किया-अखिलेश, क्योटो के लोग मिलकर डबल इंजन का धुंआ निकाल देंगे-अखिलेश, दोनों शहजादे मात देने का काम करेंगे-अखिलेश यादव , मां गंगा साफ नहीं हुई,पैसा पूरा खा गए-अखिलेश यादव, ये कहते थे निवेश आएगा,जमीन पर एक भी नहीं उतरा-अखिलेश, ये लोग कहते थे 400 पार,अब उनको डर सता रहा-अखिलेश, अब उनको डर सता रहा 400 हार का-अखिलेश यादव
अब बीजेपी की भाषा बदल गई-अखिलेश यादव, बीजेपी आपके अच्छे दिन नहीं ला पाए-अखिलेश, क्योटो जिता देना हम खुशियों के दिन लाएंगे-अखिलेश, अब मन की बात नहीं, अब आपकी बात होगी-अखिलेश, ये संविधान को खत्म करना चाहते हैं-अखिलेश यादव, संविधान हम सबको न्याय दिलाता है इसे बचाना है-अखिलेश, बीजेपी सरकार में बहुत भेदभाव हुआ है-अखिलेश यादव, इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है-अखिलेश, 4 जून को मीडिया मंडल और मंत्रिमंडल बदलेगा-अखिलेश, बीएचयू में छात्रा के साथ हुई घटना पर बोले अखिलेश , बीएचयू की घटना में बीजेपी के लोग थे-अखिलेश यादव, सरकार आने पर नौजवानों को नौकरी देंगे-अखिलेश यादव, भाजपा के लोग आपसे मैनेजमेंट करेंगे घबनारा नहीं है-अखिलेश, बीजेपी के लोग जनता को बूथ तक पहुंचने नहीं दे रहे-अखिलेश, हमने वाराणसी को मेट्रो दी उन्होंने खारिज कर दी-अखिलेश, हमने आपको बिजली दी थी,इन्होंने बिजली बिल महंगी कर दी-अखिलेश.
➡मऊ-जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का बयान, घोसी लोकसभा क्षेत्र में बोले उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, जम्मू कश्मीर में मतदान प्रतिशत बढ़ा – मनोज सिन्हा, जम्मू कश्मीर में लोगों ने निर्भीक होकर मतदान किया-मनोज सिन्हा, पहले की अपेक्षा बदली हुई है जम्मू कश्मीर की सूरत-मनोज सिन्हा, नक्सलवाद,आतंकवाद अब अंतिम सांस ले रहा है-मनोज सिन्हा,आज इंडियन पासपोर्ट की महत्व बढ़ी है-मनोज सिन्हा.
➡मऊ -मऊ पहुंची सपा सांसद डिंपल यादव का बयान, घोसी का परिणाम ऐतिहासिक होने वाला है-डिंपल, 10 सालों में बीजेपी ने कुछ नहीं किया- डिंपल यादव, बीजेपी सरकार में किसान, नौजवान परेशान- डिंपल.
➡प्रतापगढ़-राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी के खिलाफ शिकायत, BJP के युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष ने की DM से शिकायत, इंडिया गठबंधन के पक्ष में फर्जी वोटिंग की शिकायत की , सांसद से खतरा व झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप, बातचीत व धमकी का ऑडियो रिकार्डिंग भी सौंपा, लोकसभा चुनाव के समय जमालपुर बूथ का मामला.
➡गोरखपुर -सपा प्रत्याशी काजल निषाद का बयान , ये बहुत एतिहासिक चुनाव है-काजल निषाद, जनता ने मन बना लिया है बाहरी को भगाना है-काजल, गोरखपुर में मुद्दों की भरमार है-काजल निषाद, गोरखपुर में ट्रैफिक व्यवस्था बहुत खराब है-काजल निषाद, बीजेपी सरकार में पेपर लीक हो रहे हैं-काजल निषाद , मुझे सभी समाज का वोट मिलने वाला है-काजल निषाद.
➡मिर्जापुर -AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का बयान, मोदी नौजवानों में नफरत भरते हैं- ओवैसी, पूरे देश में मुसलमानों को आरक्षण मिलता है- ओवैसी, मोदी जी आप देश को लड़ाना चाहते हैं- असदुद्दीन, मोदी जी मंगल पांडे का नाम लेते हैं- असदुद्दीन, मुख्तार अंसारी के दादा का नाम क्यों नही लेते-ओवैसी.
➡गोरखपुर -गोरखपुर जनसभा में बोले राहुल गांधी , इंडिया गठबंधन यूपी में क्लीन स्वीप करेगा-राहुल, लाइन लगने वाली है सीटों की ठका ठक ठका ठक-राहुल, राहुल गांधी ने आज फिर से दावा किया है , यूपी में गठबंधन की आंधी चल रही है-राहुल.
➡मऊ-मंत्री अरविंद शर्मा का घोसी में जनसंपर्क अभियान, गांव-गांव चौपाल लगा रहे मंत्री अरविंद कुमार शर्मा, प्रदेश की 80 में 80 सीटें BJP जीत रही- एके शर्मा, 400 सीटें जीतने का संकल्प पूरा करेंगे – एके शर्मा.
➡देवरिया -सुरक्षा घेरा फांदकर डी में घुसा समाजवादी कार्यकर्ता, अखिलेश और राहुल से मिलने की कर रहा था कोशिश, पुलिस ने युवक को पकड़कर बैरिकेडिंग से किया बाहर, बांसगांव लोकसभा में थी अखिलेश, राहुल की जनसभा.
➡गोरखपुर -गोरखपुर जनसभा में बोले राहुल गांधी , मोदी ने बेरोजगारी दी, आपको बेरोजगार बनाया-राहुल, हम 30 लाख सरकारी नौकरी देंगे-राहुल गांधी , आपके एकाउंट में साल के 1 लाख आएंगे-राहुल, साढ़े 8 हजार रुपये खटाखट हर महीने आएंगे-राहुल.
➡फतेहपुर -डालमिया ग्रुप के कर्मचारी पर जानलेवा हमला, रंगदारी न देने पर जानलेवा हमला करने का आरोप, डालमिया भारत ग्रीन विजन के एग्रीगेटर ने दर्ज कराई FIR, राम सिंह, जय सिंह, अरुण, अंकित, अमित को किया नामजद, दबंग पहले भी 3 लाख की वसूली कर चुके हैं- पीड़ित धर्मेंद्र , कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पहुर गांव का मामला.
➡मऊ -डिप्टी सीएम ने अखिलश और राहुल पर कसा तंज, 4 जून के बाद राहुल नानी के घर भाग जाएंगे- केशव, 4 जून के बाद अखिलश यादव विदेश भाग जाएंगे- केशव, NDA प्रत्याशी अरविंद राजभर के पक्ष में मतदान की अपील .
➡गोरखपुर-गोरखपुर जनसभा में बोले अखिलेश यादव, 4 तारीख को खुशियों के दिन आएंगे-अखिलेश यादव, प्रेस वालों के भी खुशियों के दिन आएंगे-अखिलेश यादव, मित्र मंडली तो बदलेगी ही बदलेगी-अखिलेश यादव, मंत्रिमंडल और मीडिया मंडल भी बदलेगा-अखिलेश यादव, जो सुनाते रहे मन की बात, अब होगी संविधान की बात-अखिलेश.
➡दिल्ली-मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर किया पोस्ट , मैंने पहले कहा था कि वे अगली बार आतिशी को गिरफ्तार करेंगे-केजरीवाल, वो अब ऐसा करने की योजना बना रहे हैं पूर्ण तानाशाही-केजरीवाल, पूरी तरह से कमजोर, तुच्छ और झूठे मामलों में गिरफ्तार कर रहे-केजरीवाल, वो एक-एक करके AAP के सभी नेताओं को गिरफ्तार कर रहे हैं-केजरीवाल, बीजेपी दोबारा सत्ता में आएगी तो हर एक विपक्षी नेता को गिरफ्तार लेंगे-केजरीवाल, अपने प्यारे देश को तानाशाही से बचाना छोटा सा कदम है-केजरीवाल.
➡आरा-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन, बिहार के आरा में जनसभा को कर रहे संबोधित, आरा विधानसभा में जनसभा का आयोजन , विपक्ष के लोग नफरत फैला रहे हैं-सीएम योगी, हमारे मोदी जी परम राम भक्त हैं-सीएम योगी, देश में पीएम मोदी की सुनामी-सीएम योगी, देश से आतंकवाद,नक्सलवाद खत्म-सीएम योगी, 500 साल बाद रामलला विराजमान हुए-योगी , बिहार का अयोध्या से अलग संबंध-सीएम योगी , अबकी बार 400 पार,फिर मोदी सरकार-सीएम, RJD नहीं चाहती की विकास हो-सीएम योगी , अब मथुरा की तरफ बढ़ रहे हैं-सीएम योगी , लालू जी लालटेन युग में ले जाना चाहते हैं-सीएम, अंधेरा रहेगा तो अंधेरे में डकैती पड़ेगी-सीएम.
➡बिहार -मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान, पटना साहिब लोकसभा में आयोजित थी जनसभा, मुझे चौथी बार बिहार आने का मौका मिला-योगी, मैं बिहार में जहां भी गया, राज्य की जनता ने कहा, ‘जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे-योगी, पीएम मोदी हैं ‘परम राम भक्त’-सीएम योगी.
➡दिल्ली-कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक्स पर किया पोस्ट, 4 जून के बाद गुड बाय बीजेपी,गुडबाय मोदी-राहुल , 7 दिन बस और बचे हैं, जनता को ठगने वाले नकली फकीर के पास-राहुल, INDIA गठबंधन को वोट मिल रहे हैं खटाखट खटाखट-राहुल गांधी, भाजपा से देश को मुक्ति मिलेगी-राहुल गांधी, देश के सच्चे अच्छे दिन आने वाले हैं फटाफट फटाफट-राहुल.
—————————————————————————
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,