पंजाब19सितम्बर*15 किलो पोस्त सहित तीन महिलाएं काबू, पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 19 सितंबर (शर्मा): फिरोजपुर के आईजी जतिंद्र सिंह औलख, फाजिल्का के एसएसपी दीपक हिलौरी के दिशा निर्देशों पर एसपीडी अजय राज सिंह, एसपी हैडक्वाटर मनविंद्र सिंह, डीएसपी अबोहर राहुल भारद्वाज, डीएसपी बल्लुआना अवतार सिंह, डीएसपी क्राईम एंड वूमैन गुरमीत सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी व सबइंस्पैक्टर रविंद्र शर्मा दौराने गश्त इंटर स्टेट बार्डर राजपुरा पर तैनात थे। उनके साथ लेडीज कांस्टेबल भी मौजूद थी। राजस्थान की तरफ से तीन महिलाएं हाथ में झौला लिए पैदल आती दिखाई दी। शक के आधार पर उन्हें रोककर तलाशी ली तो उनके झोलों में से 5-5 किलो चूरा पोस्त बरामद हुआ। पकड़ी गई महिलाओं की पहचान भोली पत्नी मोहन दास पवासी मोहला वड़्ा वार्ड नं.13-14, गिदड़बाहा जिला श्री मुक्तसर साहिब, राज पत्नी चानन राम वासी धराजवाला गिदड़बाहा जिला मुक्तसर साहि, मुख्तयार कौर पत्नी स्वरूप सिंह वासी वीदोवाली लंबी श्री मुक्तसर साहिब के रूप में हुई। तीनों महिलाओं के खिलाफ मुकदमा नं. 132, 18.09.2021 भांदस की धारा एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। तीनों महिलाओं को आज न्यायाधीश डयूटी मैजीस्टे्रट जसप्रीत कौर की अदालत में पेश किया गया। जहां से उन्हें पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
फोटो: 2, पकड़ी गई महिलाएं व जानकारी देती पुलिस।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
चित्रकूट13अगस्त25*चित्रकूट से प्रयागराज होते हुए वाराणसी तक बनेगा 6-लेन हाईस्पीड ग्रीनफील्ड कॉरिडोर*
चित्रकूट13अगस्त25*चित्रकूट से प्रयागराज होते हुए वाराणसी तक बनेगा 6-लेन हाईस्पीड ग्रीनफील्ड कॉरिडोर*
जोधपुर13अगस्त25*ब्रेकिंग ख़बर: 21 अगस्त को हमेशा के लिए थम जायेगे 108 एम्बुलेंस जीवन वाहिनी के पहिये!*