December 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर26मई24*रात के अंधेरे में शुरू हो जाता है लाल बालू का खेल जमींदारी बांध को ट्रैक्टर और जेसीबी काटकर कर रहे हैं क्षतिग्रस्त*

भागलपुर26मई24*रात के अंधेरे में शुरू हो जाता है लाल बालू का खेल जमींदारी बांध को ट्रैक्टर और जेसीबी काटकर कर रहे हैं क्षतिग्रस्त*

भागलपुर26मई24*रात के अंधेरे में शुरू हो जाता है लाल बालू का खेल जमींदारी बांध को ट्रैक्टर और जेसीबी काटकर कर रहे हैं क्षतिग्रस्त*

सन्हौला भागलपुर से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपीआजतक

रात के अंधेरे में शुरू हो जाता है लाल बालू का खेल और रात के अंधेरे बंधा को भी काट दिया जाता है बंधा पर लगे पेड़ पौधों को भी क्षति किया जा रहा है एक भी नियम का नहीं हो रहा है पालन नियमों का सरे आम उड़ रही है धज्जियां अधिकारी आते हैं और जांच कर चले जाते हैं करवाई क्या होती है यह पता नहीं तस्वीर आपके सामने हैं देख लीजिए बालू का ट्रैक्टर रात के अंधेरे में चल रहा है और कई जगह बांध को भी काट दिया गया है रोकना टेकन वाला कोई नहीं जिला प्रशासन इस मामले पर कब तक लेती है संज्ञान बालूघाट को लेकर कई बार खबर भी प्रकाशित हुआ है लेकिन कार्रवाई अभी तक कुछ नहीं जांच करने आते हैं अधिकारी लेकिन सूचना किसी को नहीं चलिए पूरा मामला बता देते हैं
भागलपुर जिले के सन्हौला थाना क्षेत्र प्रतिबंधित बालू घाट पोठिया से रात्रि होते ही अवैध बालू उठाव का खेल शुरू हो जाता है। रात का फायदा उठाकर माफिया पोठिया बालू घाट से दर्जनों ट्रैक्टर बालू का अवैध खनन करते हैं। पदाधिकारी आते हैं और जांच कर चले जाते हैं, मामला जस का तस हैं। जिला द्वारा गठित टीम भी बालू माफिया के गिरेवान तक पहुंचने में कतराते हैं। जमींदारी बांध की सुरक्षा के लिए पैक्स अध्यक्ष ने सीएम से और पीएमओ इंडिया से लगाई गुहार :- सन्हौला प्रखंड क्षेत्र के बीच से गुजर रहे गेरूआ नदी के किनारे कड़ोरों रूपये की लागत बनाये गए सुरक्षात्मक बांध की सुरक्षा के लिए बोड़ा-पाठकडीह पैक्स अध्यक्ष सुमन कुमार ने कई विभाग और मुख्यमंत्री बिहार सरकार विभाग के मुख्य सचिव व वरीय व स्थानीय पदाधिकारी से लिखित शिकायत कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। जिसमें बताया है कि बालू माफिया द्वारा जमींदारी बांध को कई जगहों पर जेसीबी से गड्ढा कर रास्ता बनाया गया है जिससे बांध क्षतिग्रस्त हुआ है, आने वाले समय में गेरूआ नदी में पानी आने से सैकडों गावों पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है।बिहार-झारखण्ड को जोड़ने वाले पुल को किया जा रहा क्षतिग्रस्त :-
बिहार – झारखण्ड को जोड़ने वाले पुल के नीचे से लगातार हो रहे बालू खनन से कड़ोंरो रूपये की लागत से काला डुमरिया(झारखंड) गांव के पास बनाया गया पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। बालू माफिया द्वारा लगातार पुल से सटे बालू को अधिक गड्ढा कर निकाले जाने से पायलिंग का छड़ (सरिया) कई जगह से निकल चूका है, जो पुल को कमजोर होने का संकेत है। लोगों को चिंता सता रही है कि यदि पुल टूट जाता है तो बिहार-झारखण्ड का सम्पर्क टूट जायेगा। जिससे काफी नुकसान और जान मे माल की क्षति होगी।
इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी केशव कुमार पासवान ने बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्देश पर लगातार जांच की जा रही है, शुक्रवार को भी पुल के पास बालू उठाव की जांच की गई। जमींदारी बांध क्षतिग्रस्त किया है तो जांच रिपोर्ट जिला पदाधिकारी को सौपी जायेगी, निर्देश मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.