प्रतापगढ़24मई2024*इंडिया गठबंधन की भीड़ को देखकर भाजपाइयों के उड़ गए होश*
प्रतापगढ़ लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी के समर्थन में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक जनसभा की। अखिलेश यादव की जनसभा में चारों तरफ की जनता उमड़ पड़ी। अखिलेश यादव के जनसभा में लोग सर पर गमछा डालकर सड़क पर खड़े होकर पेड़ों पर चढ़कर पेड़ों की छाया में और टेंट के नीचे बैठकर सपा प्रमुख के भाषण को सुन रहे थे वहीं राजा भैया के समर्थक भी बड़ी भारी संख्या में टूट पड़े । जहां भारी भीड़ को देखकर भाजपाइयों के होश उड़ गए हैं।
भाजपा सरकार में बेरोजगारी और महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है जिससे हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है। बेरोजगारी और महंगाई से त्रस्त लोग परिवर्तन की मांग कर रहे हैं। लोगों का मानना है कि केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार आ जाने पर लोगों को रोजगार का अवसर प्राप्त होगा और महंगाई की मार से जूझ रहे लोगों को राहत महसूस होगी। इसी के चलते जहां भी इंडिया गठबंधन की जनसभा आयोजित होती है जनसभा में आपार भीड़ का समर्थन इंडिया गठबंधन प्रत्यासी को प्राप्त होता है।
More Stories
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।
मुजफ्फरनगर19अक्टूबर25*मुजफ्फरनगर जिले की रहने वाली आयशा परवीन ने देहरादून से LLB की
बागपत19अक्टूबर25*थाने में आकर रुकी बाइक, शख्स ने हेलमेट उतारा तो सन्न रह गए पुलिसकर्मी…