August 13, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 20 मई 2024* बहु को जिंदा जलाने के मामले में सास-ससुर पर मामला दर्ज

पंजाब 20 मई 2024* बहु को जिंदा जलाने के मामले में सास-ससुर पर मामला दर्ज

पंजाब 20 मई 2024* बहु को जिंदा जलाने के मामले में सास-ससुर पर मामला दर्ज
अबोहर, 20 मई (शर्मा/सोनू): थाना खुईयांसरवर के प्रभारी मैडम राजवीर कौर, एएसआई गगनदीप सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने बहु ममता रानी को जिंदा जलाने के आरोप में मुकदमा नं. 54, 19.05..24 भांदस की धारा 307 व 302, 323 धारा में ससुर महावीर प्रसाद, सास कमला पत्नी महावीर वासी किलियांवाली के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले की जांच एएसआई गगनदीप सिंह कर रहे हैं। थाना प्रभारी राजवीर कौर ने बताया कि आरोपियों को पकडऩे के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी जारी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा। ममता रानी को उसकी सास द्वारा कमरे में बंद कर तेल छिडक़र जला दिया था। उपचार के लिए सिविल अस्पताल अबोहर लाया गया जहां से फरीदकोट रैफर कर दिया वहां उसकी मौत हो गई। मामले की जांच जारी है।
फोटो:1, आरोपी ससुर व सास व बयान लेती पुलिस।

Taza Khabar