हरदोई16मई24*रेलवे ट्रैक पर अधेड़ का शव देख कर मचा हड़कंप, कोतवाली देहात के सेवा गांव के पास है रेलवे ट्रैक*।
#हरदोई। घर से निकले अधेड़ का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा देख कर हड़कंप मच गया। दोपहर के बाद से उसका कुछ पता नहीं चला,उसी दिन शाम को उसका शव देखा गया। घरवालों का कहना है कि अधेड़ अक्सर बगैर बताए घर से निकल जाता था। पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया है।
बताया गया है कि हरियावां थाने के गौरा खेड़ा निवासी 50 वर्षीय रामरतन पुत्र बसंत बुधवार की दोपहर को घर से निकला था,उसके बाद वापस नहीं लौटा। उसी दिन शाम को कोतवाली देहात के सेवा गांव के पास रेलवे ट्रैक पर एक अधेड़ का शव पड़ा होने की खबर सुन कर रामरतन को ढूंढ रहे उसके घर वाले वहां पहुंचे।
जिन्होंने रामरतन के रूप में उसकी शिनाख्त की। रामरतन के परिवार में उसकी पत्नी रामरती के अलावा दो बेटे खुशीराम,राकेश और दो बेटियां है। घर वालों का कहना है कि रामरतन अक्सर बगैर बताए कहीं चला जाता था। पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया है।
More Stories
जयपुर29सितम्बर25* “एसकेजे ज्वेलर्स डांडिया महारास 2025” की हुई धमाकेदार शुरुआत।
कुरुक्षेत्र29सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन नैन के तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिवर के पहले दिन किसानों की समस्याओं पर गहन चिंतन मंथन किया l
पूर्णिया बिहार 29 सितंबर25*कस्बा थाना महावीर चौक स्थित रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया