जयपुर07मई2024*म्यूजिकल इवनिंग जश्न ए चाँद का आयोजन किया गया
जयपुर।आस्थिका एंटरटेनमेंट की ओर से 6मई को कलानेरी आर्ट गैलेरी में सांय 6 बजे से रात्रि 9:30 बजे तक म्यूजिकल इवनिंग जश्न ए चाँद का आयोजन किया गया। म्यूजिकल इवनिंग की आयोजक व आस्थिका एंटरटेनमेंट की फाउंडर डायरेक्टर अपर्णा वाजपई व म्यूजिकल इवनिंग से जुड़े लोगों ने news21 रिपोर्टर ब्रजेश पाठक सहित अन्य अतिथियों का दुप्पटा पहनाकर व बुके और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। म्यूजिकल इवनिंग में जयपुर शहर के करीब 20 सिंगर्स ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा। इस अवसर पर म्यूजिकल व इवेंट इंडस्ट्रीज से जुड़े सैकड़ो लोग मौजूद रहे। इवेंट का सफल मंच संचालन एंकर प्रीति सक्सेना ने किया।
More Stories
लखनऊ18अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अयोध्या18अक्टूबर25*दीपोत्सव में बनेगा विश्व रिकार्ड; 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग होगी रामनगरी, 2,100 वेदाचार्य करेंगे महाआरती।
मथुरा18अक्टूबर25*मिशन शक्ति 5.0 नौहझील थाना टीम ने छात्राओं को किया जागरूक