मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिर्पोट यूपी आजतक
मिर्जापुर29अप्रैल24*अपना दल (कमेरवादी) से सांसद प्रत्याशी दौलत सिंह बोले बाहरी भगाओ विकास कराओ*
दौलत सिह पटेल अपना दल (कमेरवादी) के प्रत्याशी के रूम में आपके बीच आया हूँ। मैं चुनार के क्रांतिकारी विधायक स्वर्गीय यदुनाथ सिह का विधायक प्रतिनिधि रहा हूं और पिछले 50 सालो जन सरोकार और समाजवादी धारा की राजनीति कर रहा हूँ। जिले में लोकदल (ब) की स्थापना से लेकर समाजवादी पार्टी को स्थापित करने का काम किया हूँ और कई वर्षों तक समाजवादी पार्टी का विधानसभा अध्यक्ष रहा हूँ। मिर्ज़ापुर जिला पूरे प्रदेश व देश में स्वर्गीय विधायक यदुनाथ और प्रख्यात बीजेपी मंत्री ओमप्रकाश सिह के कारण विख्यात और चर्चित रहा है। बड़े भाई रामनरेश और राजनारायण सिह की धरती रहा है। लेकिन विगत 15 वर्षो से मिर्ज़ापुर बाहरियो की चारागाह बन गया है। गणमान्य व्यक्तियों के मान सम्मान को नजरअंदाज किया गया है और बाहरी नेताओं द्वारा बेईज्जत भी किया गया है।
बाहरी नेताओ द्वारा सिर्फ जिले के संसाधनों व धन की लूट की जा रही है। सारे ठेके पट्टे और सरकारी काम बाँदा और कानपुर के ठेकेदारो को दिया जा रहा है और स्थानीय लोगो को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा। स्थानीय जन समस्याओं की कोई भी सुध नही ली गई है। सरकारी स्कूलो में न पढ़ाई हो रही है न ही सरकारी चिकित्सालयो में कोई इलाज ढंग से हो रहा है नही गरीब को दवा मिल रही है। सरकारी योजनाओं में जबरदस्त हुवा है। हज़ारो गरीबो दलितो व आदिवासी आज भी बिना आवास के कच्चे मकानो में रह रहे है। नल जल योजना में भी गरीबो के घरो में टो टी लगाने के लिए भी अधिकारियो द्वारा घुस ली गई है। कोई भी सरकारी सहायता आज बिना घुस दिए जनता को उपलब्ध नही है। किसान सिचाई के पानी के लिए तरस रहा है और बाणसागर परियोजना का पानी व्यर्थ हो रहा है। किसानों के फसलों के दाम नही मिल रहे है, गेहूं व धान की समय पर खरीददारी नही हुई है। आम जनता पूरी तरह परेशान है और सांसद दम्पत्ति से अपने समस्यों को लेकर मिल भी नही पा रही है। सांसद दम्पत्ति थे। कोरोना काल मे पूरी तरह नदारद रहा जब जिले के लोग हॉस्पिटल, दवा, इलाज व ऑक्सीजन के लिए कराह रहे थे तब सांसद दम्पत्ति के फोन बन्द
69 हज़ार शिक्षक भर्ती समेत तमाम भर्तियों में पिछड़े वर्ग के लोगो के साथ अन्याय हुआ लेकिन सांसद ने एक बार आंदोलन कर रहे युवाओं की सुध नही ली नही कभी भी पिछड़े दलितो व अल्पसख्यक के मुद्दो को उठाया। केवल पति पत्नी सरकार में मंत्री बनकर सत्ता की मलाई खा रहा है और और लोक कल्याण के लिए चुनाव मैदान में हूँ । उसे जनसरोकार और जन कल्याण से कोई मतलब नही है। इसलिए मैं मिर्ज़ापुर निवासी समाजवादी दौलत सिह आम मिर्जापुरी जनता
के सम्मान
विपक्षी दल और इंडिया गठबंधन सिर्फ राजनीतिक तानाशाही कर रहा है और अहंकार से भरकर दलित पिछड़ो और अल्पसंख्यक का अपमान कर रहा है रिमोट कण्ट्रोल से आयातित प्रत्याशी और धनपशु जनता पर थोप रहा है। मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब समेत 7 राज्यो में कांग्रेस ने एक भी मुस्लिम उम्मीदवार नही बनाया है लेकिन सिर्फ बीजेपी का डर दिखाकर मुसलमानो उनका वोट लेना चाहती है उनको भागीदारी नही देना चाहती। अखिलेश यादव के समाजवादी पार्टी को पूरे उत्तर प्रदेश में एक भी योग्य यादव उम्मीदवार उनके परिवार के बाहर का नही मिला । आदित्य यादव और अक्षय यादव की जगह क्या किसी स्थानीय लोकप्रिय यादव को उम्मीदवार नही बनाया जा सकता था। लेकिन इन लोगो ने मुसलमानो और यादवो को अपनी जागीर और बधुआ मजदूर समझ रखा है। पीडीए के नाम पर सिर्फ आम जनभावना के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है और ऐसे धनपशुओं को टिकट बेचे जा रहे है जिनको आम जनता से कोई सरोकार नही है। सपा के राजेन्द्र बिंद 2019 के बाद सीधे 2024 में अवतरित हुए है और इस बीच वो कभी आम जनता के बीच या मिर्ज़ापुर में नही रहे है लेकिन मिर्ज़ापुर का सांसद बनना चाहते है लेकिन अब चुनाव के बाद वो सीधे 2029 में ही दिखे। ऐसे लोग जनता का क्या कल्याण करेंगे और क्या जिले का मान रखेंगे । इसलिए मैं बहन पल्लवी पटेल के निर्देश से और ओवैशी के आशीर्वाद से आप लोगो के बीच मे हु और मैं आप लोगो को विश्वास दिलाता हूं 4 जून को मिर्ज़ापुर की जनता मुझे अपना प्रतिनिधि बनाकर संसद में भेजेगी और सरकार की योजनाओ को आम जनता के लिए लागू करवाऊंगा और मिर्ज़ापुर के विकास और मान सम्मान के लिए काम करूंगा।
More Stories
मिर्जापुर:19 मई 25 *संभावित बिजली हड़ताल को लेकर जिलाधिकारी की बैठक, तैयारियों के निर्देश*
मथुरा19मई25* अखिल भारतीय जाट महासभा ने एस डी एम को सौंपा ज्ञापन।
वाराणसी19मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*