सहारनपर25अप्रैल24*थाना बड़गांव प्रभारी संजीव शर्मा हिस्ट्रीशीटरो पर हुए और अधिक सख्त*
*बड़गांव क्षेत्र के दुराचारी,गैंगस्टर,लूट,गौकशो नशा तस्करो एवम चोरों की थाना बड़गांव में हाजिरी*
*थाने में हाजिर हुए गैंगलीडरो को थाना बड़गांव प्रभारी संजीव शर्मा की सख्त हिदायत,किसी भी अपराध में लिप्त पाए जाने पर होगी सख्त कार्रवाई*
*सहारनपुर*/
अपराध करने वालो से इस समय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ,विपिन ताड़ा की पुलिस अपने हिसाब से निपट रही है।एसएसपी के दिशा निर्देश पर क्षेत्र में रह रहे गौकशो, एचएस-हिस्ट्रीशीटर,लूटेरो एवम चोरी की घटनाओ में लिप्त अपराधियों की थानों में हाजिरी लगाने के बाद थाना प्रभारियों द्वारा सख्त हिदायत भी दी जा रही है,कि भविष्य में कोई भी अपराध ना करें अन्यथा होगी कडी कार्यवाही।कल भी थाना बड़गांव क्षेत्र में रह रहे दो दर्जन से अधिक दुराचारियों,गैंग लीडरो,गौकशो,लूटेरों व नशा तस्करो को थाना बड़गांव प्रभारी संजीव शर्मा ने थाने बुलाकर सख्त हिदायत दी,कि आप समय समय थाने में आकर हाजिरी लगाए एवम भविष्य में कोई भी अपराध ना करें नहीं तो छोडूंगा नहीं होगी कडी कार्रवाई।साथ ही साथ उन्होंने सभी को अपने चेतावनी भरे शब्दों मे यह भी कहा,कि यदी उनके थाना क्षेत्र में किसी अन्य अपराधी की सूचना भी उन्हें तत्काल दे।
More Stories
हरियाणा 06जुलाई25*के झज्जर जिले की एक लड़की दिल्ली पढ़ने आई।
*आज का राशिफल*06 जुलाई 2025 , रविवार*
नई दिल्ली06जुलाई25*इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*