May 5, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सहारनपुर25अप्रैल24*थाना गंगौह,थाना सरसावा,थाना तीतरों,थाना मण्डी एवम थाना चिलकाना प्रभारियों की बडी कार्रवाई,*

सहारनपुर25अप्रैल24*थाना गंगौह,थाना सरसावा,थाना तीतरों,थाना मण्डी एवम थाना चिलकाना प्रभारियों की बडी कार्रवाई,*

सहारनपुर25अप्रैल24*थाना गंगौह,थाना सरसावा,थाना तीतरों,थाना मण्डी एवम थाना चिलकाना प्रभारियों की बडी कार्रवाई,*

*🔷थाना गंगौह प्रभारी हृदय नारायण सिंह की पुलिस टीम ने कस्बा गंगौह की एक दुकान मे हुई चोरी का किया जोरदार खुलासा,दो चोर चोरी किए गए रूपए,आधार कार्ड व अवैध असहले के साथ गिरफ्तार*

*🔷थाना सरसावा प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय की पुलिस टीम ने पकड़ा शातिर वाहन चोर,कब्जे से चोरी की दो मोटर साइकिल बिना नम्बर प्लेट बरामद।*

*🔷थाना तीतरों प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह की पुलिस टीम ने भी पकड़ा एक शातिर वारंटी*

*🔷थाना मण्डी प्रभारी नेमचंद सिंह की पुलिस टीम ने भी पकड़ा एक शातिर वारंटी*

*🔷थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव की पुलिस टीम की भी दो बड़ी कार्रवाई,तमंचा धारक बदमाश गिरफतार,अवैध देशी तमंचा व कारतूस बरामद,एक वांछित भी चढ़ा पुलिस के हत्थे*

*🔷 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ,विपिन ताड़ा, पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक एवम पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन के कड़े निर्देशो के चलते जनपद भर में हो रही अपराधियों की गिरफ्तारियां*

*सहारनपुर*/
अपनी तेज तर्रार कार्रवाई से शराब तस्करों,नशा कारोबारियों,लूटेरों,चोरों एवम वाहन चोरो की नाक में नकेल कसने वाले *थाना गंगौह प्रभारी हृदय नारायण सिंह* की पुलिस टीम ने दुकान में हुई चोरी की घटना का किया सफल अनावरण,दो चोर नकदी, आधार कार्ड व अवैध असहले के साथ गिरफ्तार।आपको बता दें,कि क़स्बा निवासी अशोक कुमार गुप्ता ने दिनांक 24 अप्रेल को थाना गंगौह पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज करा कुछ चोरों पर उसकी दुकान से 45000 हजार रूपए व आधार कार्ड चोरी का आरोप लगाया था।इस चोरी की घटना को लेकर हरकत में *इंस्पेक्टर हृदय नारायण सिंह* ने एक टीम का गठन कर चोरों के पीछे लगा दी,जिन्हें चेकिंग के दौरान गांधी कालोनी की और जाने वाले रास्ते,मदीना चौक से मौहल्ला सरवट जनपद मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गए दोनों चोरों उवैश उर्फ उजैफ व रियासत पुत्र अलीमुद्दीन दोनों ही निवासी जनपद मुजफ्फरनगर के कब्जे मोके से एक देशी तमंचा,कारतूस,आधार कार्ड व चोरी के 30,800 रूपए नकद बरामद किए गए।चोरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना गंगौह के सब इंस्पेक्टर विरेन्द्र सिंह,जीतेन्द्र सिंह तथा अन्य पुलिस टीम शामिल रही। जबकि *थाना सरसावा प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक सुभाष चंद ने आज एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चैकिंग के दौरान चिलकाना रोड रेलवे ओवरब्रिज के नीचे से एक शातिर वाहन चोर साजेब पुत्र सुलेमान निवासी ग्राम रसूलपुर बेहट रोड थाना देहात कोतवाली को चोरी की दो मोटर साइकिलों बिना नम्बर प्लेट के साथ किया गिरफतार।इसके अतिरिक्त *थाना तीतरों प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक चन्द्रपाल सिंह ने भी लगातार दी गई दबिशो के चलते एक शातिर वारंटी बबली पुत्र बलसिंह निवासी कस्बा तीतरों को किया गिरफतार।इसके अलाव *थाना मण्डी प्रभारी नेमचंद सिंह* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक अतुल कुमार ने एक शातिर वारंटी अनीस पुत्र यासीन निवासी अहमद नगर निकट रहमानिया मस्जिद खाताखेडी को उसके घर पर छापामारी करते गिरफ्तार किया।जबकि *थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव* की पुलिस टीम करन नागर ने भी महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान एक तमंचाधारी बदमाश शाहरूख पुत्र फारूख निवासी गांव पीरमाजरा फ़िरोज़ाबाद को ग्राम गुमटी से पीर माजरा की और जाने वाले रास्ते से एक देशी तमंचे व कारतूस के साथ किया गिरफतार।और यही नहीं *थानाध्यक्ष कपिल देव* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह ने मय हमराही फोर्स के सहयोग से लड़की भगाने वाले वांछित नावेद पुत्र मुकर्रम निवासी ग्राम नल्हेडा को किया गिरफतार।

About The Author

Taza Khabar