कौशाम्बी24अप्रैल24*लूटने के अलावा सांसद विनोद सोनकर कोई काम नहीं गिना सकते– इंद्रजीत सरोज*
*कौशाम्बी।**समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पुष्पेंद्र सरोज के समर्थन में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज ने कहा कि उनका काम बोलता है। उन्होंने कौशांबी जनपद में बहुत से काम किए हैं जिसकी सराहना आज भी जनता अपनी जुबान से कर रही है। उन्होंने जिले में सीएमओ बैठाया, जेल बनवाया, पालीटेक्निक कालेज, आश्रम पद्धति विद्यालय, आईटीआई कालेज, मंडी, गेस्ट हाउस, रोड, नहर सहित इत्यादि चीजों को बनवाए हैं। इस दौरान उन्होंने मंच से अपने कार्यकाल में कौशांबी में कराए गए विकास कार्यों का बखान करते हुए कहा कि सांसद विनोद सोनकर एक भी काम नहीं कराए हैं और यदि कोई काम कराए हैं तो गिना कर दिखाएं। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि लूटने के अलावा सांसद विनोद सोनकर ने कोई काम नहीं किया है इसलिए विनोद सोनकर कोई काम नहीं गिना सकते हैं। सांसद विनोद सोनकर सिर्फ जमीन कब्जा किए हैं। उन्होंने कहा कि हम काम किए हैं इसलिए हमारा काम बोलता है। महंगाई, बेरोजगारी हटाने के लिए उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी पुष्पेंद्र सरोज के समर्थन में मतदान करने के लिए लोगों से अपील की है।
 
 
 
 

 
                   
                   
                  
More Stories
कानपुर देहात31अक्टूबर25*सरदार पटेल की150 वीं जयंती पर कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया
नई दिल्ली31अक्टूबर25* दोपहर तक विश्व एवं भारत की प्रमुख सुर्खियाँ 🌍*
बाँदा31अक्टूबर25*किशोरी से छेड़छाड़, मारपीट में पुलिस पर लापरवाही का आरोप*