May 6, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ24अप्रैल24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें...................*

लखनऊ24अप्रैल24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*

लखनऊ24अप्रैल24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ- जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस ,मंडायुक्त, एलडीए वीसी समेत तमाम अधिकारी रहे मौजूद ,लखनऊ में 26 अप्रैल से नामांकन की प्रकिया शूरू होगी-डीएम ,20 मई को लखनऊ, मोहनलालगंज के लिए मतदान होगा- डीएम , लखनऊ शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर मतदान हो-डीएम, Voters.eci.Gov.in पर अपना वोट है कि नहीं देख सकते हैं-डीएम

➡लखनऊ – बीकेटी में सीतापुर रोड पर लगा लंबा जाम,आउटर रिंग रोड तक आए दिन लगता है जाम , ई रिक्शा और टेम्पो बनते है परेशानी का सबब.

➡इटावा- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान,PDA ने NDA का होश उड़ा दिया – अखिलेश यादव ,पहले चरण से गठबंधन का भविष्य दिख रहा- अखिलेश ,बीजेपी जल्द इतिहास बनने जा रही – अखिलेश यादव चुनावी बॉन्ड के नाम पर अवैध वसूली हुई – अखिलेश, ,ED, CBI, इनकम टैक्स ने वसूली की – अखिलेश यादव ,कोई चंदा हजारों करोड़ नहीं देता है – अखिलेश यादव ,वैक्सीन वाली कंपनी से भी चंदा ले लिया – अखिलेश ,सभी ने वैक्सीन लगवाई, हमने नहीं लगवाई- अखिलेश ,बीमारी भगाने के लिए ताली-थाली बजवा दी – अखिलेश ,हर वर्ग के लोगों को BJP ने धोखा दिया- अखिलेश यादव ,16 लाख करोड़ उद्योगपतियों का माफ किया – अखिलेश जिन्होंने चंदा दिया उनका कर्ज माफ कर दिया- अखिलेश,लाभ देकर उद्योगपतियों से BJP ने चंदा लिया- अखिलेश ,इंडिया गठबंधन किसानों का कर्ज माफ करेगी – अखिलेश,गरीबों का भी कर्ज BJP माफ कर सकती थी – अखिलेश ,चुनाव से पहले चौधरी साहब को भारत रत्न दिया- अखिलेश,किसानों का वोट पाने के लिए भारत रत्न दिया – अखिलेश युवा बेरोजगार है, किसान परेशान है – अखिलेश ,यादव ,नौकरी नहीं मिलेगी तो शादी भी नहीं होगी – अखिलेश ,एक तिहाई जीवन युवाओं का चला गया – अखिलेश यादव BJP की सरकार में 10 परीक्षा लीक हुई – अखिलेश यादव, मैनपुरी में डिंपल 5 लाख वोटों से जीतेंगी- अखिलेश यादव,मंत्री जी मैनपुरी से मजबूरी में लड़ रहे हैं – अखिलेश यादव,मंत्री जी तो खुद कह रहे कि सपा प्रत्याशी जीत रहीं- अखिलेश,आटा के साथ डाटा देने का काम हम लोग करेंगे – अखिलेश ,मोबाइल चलाने के लिए डाटा बहुत जरूरी है- अखिलेश यादवगरीब के बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे- अखिलेश ,यादव ,हमने लैपटॉप बांटा, अब अमेरिका बांट रहा- अखिलेश यादव सबसे ज्यादा सीटें सपा जीतने जा रही – अखिलेश यादव, BJP हमारा संविधान खत्म करना चाहती है- अखिलेश यादव, संविधान खत्म तो मान-सम्मान खत्म हो जाएगा- अखिलेश

➡उन्नाव- उन्नाव में डिंपल यादव का बड़ा बयान,सब अपने आपको पिछड़ा समझ रहे हैं- डिंपल यादव ,जो वादे किए थे केंद्र,प्रदेश सरकार ने पूरा नहीं किया-डिंपल ,रोजगार,नौकरी के मामले में यहां जीरो है- डिंपल यादव ,पेपर लीक कहीं ना कहीं सोंची समझी साजिश-डिंपल ,आरक्षण मिल रहा है ये हटाना चाहते हैं- डिंपल यादव ,प्रदेश से देश से ऐसी सरकार को हटाइये-डिंपल यादव , आपके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है- डिम्पल यादव.

➡अमेठी- स्मृति ईरानी का कांग्रेस पर बड़ा हमला,राहुल गांधी को सनातन से नफरत है-स्मृति ईरानी ,राहुल अमेठी में आ कर जनेऊ पहन लेते हैं-स्मृति ,अमेठी में जनेऊ धारी पंडित बन जाते हैं-स्मृति ईरानी ,वायनाड में राहुल मुस्लिम मौलाना बन जाते हैं-स्मृति , राहुल गांधी के दलाल लोगों का राशन खा जाते-स्मृति,मोदी ने लोगों को मुफ़्त का टीका दिया-स्मृति ईरानी ,कांग्रेस के दलाल होते तो मुफ़्त का टीका न मिलता-स्मृति ,जो राम का नहीं वो किसी के काम का नहीं-स्मृति ईरानी ,राहुल गांधी को भगवान राम से दिक्कत है-स्मृति ईरानी ,राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्योता तक ठुकरा दिया-स्मृति

➡कानपुर- बीजेपी कार्यसमिति सदस्य प्रकाश शर्मा ने खरीदा पर्चा,कानपुर लोकसभा से प्रकाश शर्मा ने नामांकन पत्र लिया,समर्थकों से बात करने के बाद पर्चा दाखिल करेंगे-प्रकाश ,कुछ दिन पहले वायरल हुई थी प्रकाश शर्मा की चिट्ठी, कानपुर लोकसभा से रमेश अवस्थी हैं बीजेपी प्रत्याशी.

➡देवरिया- जिले से कई महानगरों तक चलती है लग्जरी बसें,टूरिस्ट परमिट पर भरी जाती है सवारीया ,मनमाने रेट पर लोगों से वसूला जाता किराया दिल्ली,राजस्थान समेत कई जगहों पर जाती बसें , देवरिया शहर में कई जगहों पर भरी जाती सवारियां

➡अमेठी- स्मृति ईरानी का अमेठी में जनसंवाद कार्यक्रम,102 गांवों ने किया अमेठी में पीएम मोदी का समर्थन ,जनता ने एकतरफा समर्थन का लिया प्रण- स्मृति ईरानी ,‘स्मृति ईरानी को एकतरफा समर्थन करने का फैसला’ ,अमर शहीद भाले सुल्तान के वंशजों ने लिया संकल्प, 1857 की लड़ाई में इस परिवार का रहा योगदान- स्मृति.

➡फर्रुखाबाद – सपा और बीएसपी प्रत्याशी ने किया नामांकन,सपा प्रत्याशी नवल किशोर शाक्य ने किया नामांकन ,इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी है नवल किशोर शाक्य,बीएसपी प्रत्याशी क्रांति पांडेय ने भी किया नामांकन , फतेहगढ़ जिलाधिकारी कार्यालय में हुआ नामांकन

➡इटावा- 28 अप्रैल को गृह मंत्री अमित शाह का होगा इटावा दौरा,अमित शाह नुमाइश ग्राउंग में पहुचेंगे, साभ को संबोधित करेगे ,अमित शाह नुमाइश ग्राउंड में पहुंचेंगे, सभा को संबोधित करेंगे ,इस सभा में एक लाख जनता के पहुंचने का लक्ष्य है , कार्यक्रम की तैयारियों का पदाधिकारी ले रहे जायजा .

➡महोबा – जिले में भीषण गर्मी का कहर जारी,पारा 42 के पार,दोपहर में सूनी हो जाती हैं शहर की सड़कें व गालियां ,गर्मी और लू के बीच नौनिहाल स्कूल जाने को मजबूर , बच्चों, बुजुर्गों को हीटवेव से बचने की डॉक्टरों ने दी सलाह

➡बरेली- गेहूं के खेत में मिला जला हुआ शव,हत्या कर शव खेत में फेंके जाने की आशंका ,अभी तक नहीं हुई अज्ञात शव की शिनाख्त पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, हाफिजगंज क्षेत्र के लाडपुर उस्मानपुर के पास मिला शव

➡दिल्ली- मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत बढ़ी,कोर्ट ने 7 मई तक न्यायिक हिरासत बढ़ाई , शराब नीति घोटाले में जेल में बंद हैं सिसोदिया

➡दिल्ली- ईवीएम-VVPAT को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई,सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रखा ,निर्वाचन आयोग ने SC में सवालों के जवाब दिए ,कंट्रोलर को बाहर से प्रभावित नहीं कर सकते-EC , सभी माइक्रो कंट्रोलर वन टाइम प्रोग्राम होते हैं-EC
[24/04, 6:30 pm] +91 99191 96696: *देश का कानून ऐसा बने अफसर नेता और आम जनता में हो समानता*

*बदल जाएगी देश की तस्वीर सुधर जाएंगे भ्रष्टाचार में लिप्त अफसर और नेता*

*करोड़ों के भ्रष्टाचार की संपत्ति मिलने के बाद जप्त की जाए बेईमानो की संपूर्ण संपत्ति*

*कौशाम्बी।* लोकतंत्र के देश में अफसर नेता और आम जनता के बीच में समानता लाने की जरूरत है लेकिन अभी देश में नेता अफसर और आम जनता के बीच समानता नहीं दिखाई पड़ रही है जहां कुर्सी पाते ही अफसर करोड़ो अरबो में खेलने लगते हैं और आम जनता को कीड़े मकोड़े समझते हैं वही चुनाव जीतने के बाद नेता जनप्रतिनिधि घमंड में इस कदर से चूर हो जाते हैं उन्हें आम जनता से कोई मतलब नहीं होता है चुनाव के समय मंच से बड़ी-बड़ी बात कर आम जनता को ठगने के लिए यह नेता निर्लज्जता छोड़कर बार बार चुनाव मैदान में आ जाते हैं अपनी पिछली बातों से ही इन नेताओं को मुकरने में तनिक शर्म संकोच नहीं लगता है लेकिन हकीकत यह है कि चुनाव जीतने वाले यह नेता आम जनता को केवल उपयोग की वस्तु समझते हैं इससे आम जनता का विकास नहीं हो रहा है आम जनता दर-दर की ठोकर खा रही है खुलेआम न्याय और कानून की धज्जियां उड़ रही है खुलेआम बहन बेटियों की आबरू लूटी जा रही है हत्या लूट की घटनाओं से आम जनता परेशान है अफसर नेता के गठजोड़ से आंकड़ों का खेल खेला जा रहा है उसके बाद भी आम जनता द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधि सरकार और अधिकारियों की तरफदारी करने से बाज नहीं आते हैं जिससे इन नेताओं की मक्कारी का अंदाजा लगाया जा सकता है।

देश के कानून में बदलाव कर आम जनता नेता और अफसर को एक श्रेणी में ले जाने की जरूरत है जिन नेताओं अफसर के पास कुछ वर्षों में अकूत संपत्ति अर्जित हुई है उनकी जांच कराए जाने के बजाय उनकी संपूर्ण संपत्ति देश हित में जप्त कर उन्हें सबक सिखाए जाने की जरूरत है जैसे छोटे-छोटे मामलों में शिकायत होने के बाद बिना अदालत की कार्यवाही पूर्ण हुए आम जनता के घरों में योगी सरकार का बुलडोजर चलने लगा है वैसे ही अकूत संपत्ति अर्जित करने वाले अफसर नेताओं के मामले में अदालत के कार्यवाही पूर्ण होने का इंतजार करना आम जनता के साथ नाइंसाफी होगी इन नेताओं अफसरो द्वारा भ्रष्टाचार से अर्जित की गई संपत्तियों के साथ देश हित में इन नेताओं अफसरो की संपूर्ण संपत्ति तत्काल जप्त किया जाए तभी नेता अफसर और आम जनता में समानता होगी।

रामराज की बात करने वाले योगी मोदी के सरकार में भी अफसरो नेताओं के भ्रस्ट कारनामों पर शिकायत के बाद भी जांच नहीं होती है जबकि योगी मोदी के सरकार में उनके नेता और अफसर की संपत्तियां अचानक बड़ी तेजी से बढ़ी हैं शिकायतें भी तमाम हुई हैं लेकिन शिकायतों पर कार्यवाही नहीं हुई है जिससे तेजी से अपराध बढ़े हैं आम जनता परेशान है कार्यालय में केवल मीटिंग के नाम पर काजू बादाम खाकर ठंडा पानी पीकर समय ब्यतीत किया जा रहा है अधीनस्थों के सहारे पूरी कानून व्यवस्था अफसर द्वारा चलाई जा रही है जनप्रतिनिधि इन अफसरो का समर्थन करते देखे जाते हैं और अधीनस्थ दोनों हाथ से वसूली में मशगूल दिखाई पड़ रहे हैं निम्न श्रेणी के कर्मचारी भी कुछ वर्षों में करोड़ों संपत्ति के मालिक हो गए हैं अवैध कमाई में मशगूल कर्मचारियों की तरफदारी करते अफसर नेता दिखाई पड़ते हैं जिससे अफसर नेता के इस रैकेट में शामिल होने से इनकार नहीं किया जा सकता एक नेता का तो साला बीते 10 वर्षों से भ्रष्टाचार की कमाई में बड़े अफसरो से हिस्सा वसूली में शामिल है।

लोकतंत्र व्यवस्था में आम जनता को सर्वोपरि स्थान दिया गया है लेकिन अधिकारियों नेताओं के कार्यालय में फरियाद लेकर जाने वाली आम जनता के साथ अपेक्षा पूर्ण बर्ताव किया जाता है अफसर नेता एयर कंडीशनर रूम में बड़ी-बड़ी कुर्सियों में बैठकर बंद बोतल का पानी पीकर काजू बादाम खाते हैं और जनता उनसे मिलने के इंतजार में बाहर घंटो खड़ी रहकर अपनी फरियाद बताने के लिए बेचैन रहती है अफसर नेता के कार्यालय में आम जनता को बैठने के लिए स्थान नहीं दिए जाते हैं आखिर जब देश की जनता सर्वोपरि है तो फिर अफसर नेताओं के बराबर आम जनता को कार्यालय में सम्मान क्यों नहीं दिया जाता है आम जनता की फरियाद को सुनने के बाद उसके निस्तारण में तत्काल कार्यवाही क्यों नहीं की जाती है केवल समय सीमा के अंदर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण की बयान बाजी अफसर और नेताओं द्वारा की जा रही है जमीनी हकीकत में समय सीमा के अंदर गुणवत्तापूर्ण शिकायतों का निस्तारण होता नहीं दिख रहा है योगी सरकार का आइजीआरएस पोर्टल तो केवल बकवास साबित हुआ है अफसर और नेताओं के गठजोड़ के चलते आम जनता को न्याय ना मिलने से अपराध बढ़ते जा रहे हैं देश की तस्वीर बदलनी है तो अफसर नेता और जनता में समानता लाना होगा।

About The Author