सहारनपुर22अप्रैल24*थाना मिर्जापुर प्रभारी प्रवेश सिंह सस्पेंड,गौकशी की घटनाओं को रोक पाने में पुरी तरह थे विफल*
*सहारनपुर*/
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताड़ा द्वारा जनपद के मिर्जापुर थाना क्षेत्र में लगातार हो रही गोकशी की घटनाओं का संज्ञान लेते हुए गोकशी को रोक पाने में पूरी तरह से विफल साबित हो हुए मिर्जापुर थाना प्रभारी प्रवेश सिह को सस्पेंड कर दिया गया है।उल्लेखनीय है कि मिर्जापुर थाना क्षेत्र के गांव रायपुर पडली के जंगल में स्थित बाग के भीतर गोकशों द्वारा गोकशी की घटना को अंजाम दिया गया था,बाग के भीतर गोवंश के अवशेष मिलने के बाद ग्रामीणों में रोष उत्पन्न हो गया था।जैसे ही यह मामला कप्तान साहब के संज्ञान मे आया,तो उन्होंने इंस्पेक्टर प्रवेश सिंह को सस्पेंड कर दिया है।

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।