मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिर्पोट यूपी आज तक
मिर्जापुर21अप्रैल24*इनरव्हील क्लब विंध्या के द्वारा गरीब कन्या का विवाह कराया गया*
मिर्जापुर आज 21 अप्रैल को इनरव्हील क्लब विंध्या की अध्यक्षा डॉक्टर स्नेह लता द्विवेदी और उनकी टीम द्वारा गरीब कन्या का विवाह कराया गया और उसके साथ ही वॉशिंग मशीन,बर्तन और अन्य ढेरों उपहार भी दिया गया। अध्यक्षा द्वारा बताया गया कि ये कार्यक्रम क्लब की सभी सदस्यों के सहयोग से आयोजित किया गया। जिसमे उनके अलावा सचिव सुमन शर्मा,रागिनी, मंजुला, सावित्री,ममता, प्राची श्रीवास्तव, रचना गुप्ता,प्रतिमा, शशि, ज्योति सोनी, सरिता दुबे और आदि शामिल रही। अध्यक्षा डॉक्टर स्नेह लता द्विवेदी ने यह भी कहा कि इस तरह के कार्यक्रम निरन्तर किए जाते रहेगें। अन्त में उन्होंने सभी का आभार जताया और धन्यवाद ज्ञापित किया

More Stories
मुजफ्फरपुर29अक्टूबर25*जहां अमीरों के लिए साफ पानी है और गरीबों के लिए गंदा पानी-राहुल गांधी।
हरिद्वार29अक्टूबर25*पीरान कलियर में चलती लाइन से तार चोरी करने गया युवक खंभे पर ही चिपक गया
अयोध्या29अक्टूबर25*चौदह कोसी परिक्रमा के लिए अयोध्या तैयार: 29 अक्टूबर की रात से लागू होगा ट्रैफिक डायवर्जन