लखनऊ15अप्रैल24*डीसीपी यातायात द्वारा मंधना एलिवेटेड फ्लाईओवर का निरीक्षण किया गया।
डीसीपी यातायात महोदया आरती सिंह द्वारा मधना एलिवेटेड फ्लाईओवर का आवागमन के लिए खोलने से पूर्व भौतिक निरीक्षण किया गया।
लखनऊ ऐलिवेटेड सड़क निर्माण कार्य के दृष्टिगत रखते हुए बड़े ट्रकों एवं माल वाहनों का रामादेवी फ्लाईओवर से फतेहपुर रोड़ पर डायवर्जन किया जा रहा है। जिस कारण रामादेवी से नौबस्ता के बीच फ्लाईओवर पर यातायात दबाव की स्थिति उत्पन्न हो रही है जाम से बचने के लिए इटावा (सचेण्डी भौंती बाईपास) की तरफ से आने वाले यात्री वाहन, कार, एम्बुलेंस इत्यादि नौबस्ता रैम्प से नीचे उतर कर यशोदानगर चौराहा, श्यामनगर चौराहा, रामादेवी सर्विस रोड़ होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
More Stories
इंदौर5जुलाई25*सुप्रीम कोर्ट जाएगा राजा का परिवार, सोनम के परिवार के नार्को टेस्ट की मांग।
लखनऊ5जुलाई25*आरटीई के तहत प्रवेश न देने पर स्कूलों पर कार्रवाई शुरू, सीएमएस-जयपुरिया स्कूलों की खत्म होगी मान्यता!
कानपुर नगर5जुलाई25*शहर को क्या पिछड़ा घोषित किया जायेगा या जा रहा है? एक बड़ा सवाल शहर के सत्ता धारियों से*