सहारनपुर13अप्रैल24*थाना बिहारीगढ़,थाना फतेहपुर,थाना बेहट,थाना देवबंद एवम थाना गंगौह प्रभारियों की जबरदस्त कार्रवाई*
*🔷थाना बिहारीगढ़ प्रभारी विनोद कुमार की पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई,7 ग्राम अवैध स्मेक बरामद,अपराधिक इतिहास इतना बड़ा,कि यदी आप सुनेंगे,तो दांतो तले उंगलियां दबा लेंगे*
*🔷थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार की पुलिस टीम ने पकड़ा,एक बड़े अपराधिक इतिहास वाला चरस कारोबारी,480 ग्राम अवैध चरस एवम बाईक बरामद*
*🔷थाना बेहट इंस्पेक्टर योगेश शर्मा की पुलिस टीम की भी वांछित जालसाज पर बड़ी कार्रवाई,गिरफ्तार*
*🔷थाना देवबंद के उपनिरीक्षक विकास चारन ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से पकड़े 3 शातिर बदमाश,,देशी तमंचा,कारतूस,दो नाजायज चाकू एवम एक ईको कार बरामद*
*🔷थाना गंगौह प्रभारी हृदय नारायण सिंह की पुलिस टीम की भी एक शातिर वारंटी पर बड़ी कार्रवाई,गिरफ्तार*
*🔷एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के कड़े निर्देश पर अपराधियों का धरपकड़ अभियान तेजी के साथ जारी*
*सहारनपुर*/
इस समय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ,विपिन ताड़ा, पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक एवम पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन के कड़े निर्देशो के चलते जनपद भर में अपराधियों की धड़ाधड़ गिरफ्तारिया हो रही है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए *थाना बिहारीगढ़ प्रभारी विनोद कुमार* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक बिजेंद्र सिंह ने मय हमराही फोर्स के साथ चेकिंग के दौरान ग्राम खुशहालीपुर नदी के पुल के पास से एक बड़े बड़े अपराधिक इतिहास वाले स्मेक तस्कर रिजवान पुत्र फेज मौहम्मद निवासी ग्राम सतपुरा को 7 ग्राम अवैध स्मेक के साथ उस समय पकड़ा,जब यह नशा कारोबारी चेकिंग कर रही पुलिस टीम को देखते ही भाग खड़ा हुआ,जिसे पुलिस टीम ने अपनी जांबाजी का परिचय देते हुए कुछ ही दूरी पर अवैध स्मेक सहित धर दबोचा।जबकि *थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक सौरभ यादव एवम कृष्ण कुमार ने अपने सहयोगी दल हेड कांस्टेबल सुनील कुमार व रोहित राणा के सहयोग से चेकिंग के दौरान ग्राम जयसिंघा वाले रास्ते से एक बड़े अपराधिक इतिहास वाले चरस कारोबारी सावेज पुत्र नसीम उर्फ कल्लू निवासी ग्राम गंदेवडा को बाईक से अवैध चरस की तस्करी करते हुए 480 ग्राम अवैध चरस एवम बाईक के साथ गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।इसके अलावा *बेहट इंस्पेक्टर योगेश शर्मा* की पुलिस टीम वरिष्ठ उपनिरीक्षक मेहर सिंह ने मय हमराही फोर्स के सहयोग से आज एक ऐसे बडे वांछित जालसाज अनुज कुमार पुत्र कुंवरपाल निवासी ग्राम पनियाली कासमपुर थाना नागल को उसके घर दबिश देकर गिरफ्तार किया,जिसने धोखाधड़ी कर महिलाओं के फर्जी कागजात बनाकर फाइनेंस कंपनी से 49,99066 रूपए निकालकर हड़प कर लिए थे।जिसके विरुद्ध थाना बेहट मे आईपीसी की धारा 420/406/467/468/471/ एवम 120-बी में मुकदमा पंजीकृत किया गया था,इसी मामले मे उक्त अभियुक्त अनुज कुमार फरार चल रहा था।जिसे आज बेहट पुलिस द्वारा जेल भेज दिया है।इसके अलावा थाना देवबंद के तेज तर्रार *उपनिरीक्षक विकास चारन* ने भी आज एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए तीन बदमाशों को अवैध असहलो के साथ पकड़ा।बता दें,कि *उपनिरीक्षक विकास चारन* ने आज अपनी पुलिस टीम के सहयोग से ग्राम मकबरा के पास चेकिंग के दौरान 3 बदमाशों मनव्वर पुत्र इस्लाम,नूर मौहम्मद पुत्र मौ,इरफान दोनों ही निवासी जनपद मेरठ व अकरम पुत्र जुल्फकार निवासी ग्राम भन्हेडा खास को एक देशी तमंचे,कारतूस व दो नाजायज चाकू एवम एक ईको कार बिना कागजात सहित गिरफ्तार किया।इसके अतिरिक्त *थाना गंगौह प्रभारी हृदय नारायण सिंह* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक संदीप सिंह ने भी पकड़ा एक शातिर वारंटी टीटू उर्फ मच्छर पुत्र प्रेमचंद निवासी कस्बा देवबंद।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25* 50 हजार का इनामी बदमाश एसटीएफ के हत्थे चढ़ा।
सहारनपुर8जुलाई25*थाना सदर बाज़ार पुलिस ने दो वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*
रोहतास8जुलाई25*CONGRATULATIONS 💐 ROHTAS POLICE 💐*