भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
*शिक्षा विभाग की प्रगति की हुई समीक्षा*
भागलपुर 12 अप्रैल 2024* जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में समीक्षा भवन, भागलपुर में शिक्षा विभाग के कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक हुई
बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि शिक्षकों का वेतन मार्च तक का दे दिया गया है। नियोजन इकाई में 2 करोड़ 9 लख रुपए बकाया है जिसमें 15 लख रुपए कुछ पंचायत सचिव द्वारा लौटाया गया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि आदेश जारी किया जाए कि यदि संबंधित पंचायत सचिव नियोजन इकाई राशि नहीं लौटते हैं तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी साथ ही वैसे मुखिया जी के विरुद्ध भी लोक सेवक आचरण नियमावली का अनुपालन नहीं करने के लिए कार्रवाई हो सकती है, जिनके द्वारा नियोजन इकाई मद की राशि नहीं लौटाई जा रही है।
निर्वाचन को लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन की तिथि के 7 दिन पहले उन सभी विद्यालय को धुलवा दिया जाए जहां मतदान केंद्र बनाया गया है। साथ ही किस कमरे में बूथ होगा, यह मार्क करवा दिया जाए।
उन्होंने वहां टेबल, कुर्सी, दो स्टैंड फैन, एक्सटेंशन बोर्ड, मतदाताओं के बैठने के लिए 10 बेंच की व्यवस्था 22 अप्रैल 2024 तक सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। साथ ही उन सभी विद्यालय पर एएमएफ की व्यवस्था चार दिनों के अंदर करवा देने के निर्देश दिए।
मतदान कर्मियों के भोजन के लिए एमडीएम के रसोईया को टैग कर देने एवं चावल, दाल, सब्जी, रिफाइन, करू तेल इत्यादि के लिए किस्म/ ब्रांड निर्धारित कर देने के साथ ही नाश्ता, खाना, चाय, बिस्किट एवं खाने-पीने की व्यवस्था हेतु एक मूस्त राशि निर्धारित कर देने हेतु निर्देश दिया गया।
बैठक में निर्देशित किया गया कि बीएलओ के द्वारा सभी मतदाताओं को मतदाता पर्ची बटवा दिया जाए। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही वे मतदाताओं को बताएंगे कि *यह पर्ची नहीं निमंत्रण है, वोट देने जाना है*।
बैठक में संयुक्त निदेशक जनसंपर्क श्री नागेंद्र कुमार गुप्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी के अलावा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
More Stories
भागलपुर21नवम्बर24*दहेज के लोभी पति ने लेली मासूम पत्नी की जान।
पूर्णिया बिहार21नवंबर24*चोरी की 6 मोटरसाइकिल सहित 505 अभियुक्त
पूर्णिया बिहार21नवंबर24*भट्ठा बंगला मध्य विद्यालय में पूर्णिया में विधायक कोष से निर्मित सतीनाथ भादुड़ी सभागार का उद्घाटन