कौशाम्बी08अप्रैल24*जल जीवन मिशन का दो बंडल पाइप जलकर खाक*
*50 हजार के नुकसान पर कंपनी 25 लाख रुपए नुकसान का कर रही दावा*
*कौशाम्बी।* करारी थाना क्षेत्र के बरई बंधवा गांव जल जीवन मिशन के तहत पानी की पाइप लाइन बिछाने के लिए खुले आसमान के नीचे रखे गए चार बंडल पाइप में अचानक आग लग गई जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे कंपनी के लोगों ने दो बंडल पाइप को बाहर निकाल लिया है और दो बंडल पाइप जलकर नष्ट हो गया है आग से जले पाइप की कीमत लगभग 50 हजार रुपए बताई जाती है जबकि कंपनी के लोगों ने 25 लाख रुपए के नुकसान का दावा किया है खुले आसमान के नीचे जल निगम के पाइप में लगी आग को बुझा दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक करारी थाना क्षेत्र के बरई बंधवा गांव में जल जीवन मिशन के हर घर नल योजना के तहत पानी की सप्लाई के लिए पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है सोमवार की दोपहर अचानक खुले आसमान के नीचे रखें 4 बण्डल पाइप में आग लग गई आग लगने की जानकारी कंपनी के लोगों को लग गई तो मौके पर पहुंचे कंपनी के लोगों ने दो बंडल पाइप को बाहर निकाल लिया है जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक दो बण्डल पाइप जल गया कंपनी के लोगों का कहना है कि जिससे कंपनी को लगभग 25 लाख रुपए का नुकसान हुआ है जबकि दो बंडल पाइप की कीमत 50 हजार रुपए बताई जाती है आखिर कंपनी के लोग इस अग्नि कांड के पीछे इतना बड़ा झूठ क्यों बोल रहे हैं इसके पीछे उनकी कौन सी साजिश छिपी हुई है कल्पतरु कंपनी के साईट इंजीनियर की सूचना पर पहुंचे कम्पनी के सहायक एडमिन भंवर सिंह ने घटना की जानकारी करारी थाना पुलिस को दी है,पुलिस मामले की जांच में जुट गई है इस अग्निकांड की यदि पुलिस ने निष्पक्षता से जांच की तो अग्निकांड की घटना में नुकसान के बाबत झूठ बोलने वाले कंपनी के साजिश का बेनकाब होना तय है।
More Stories
लखनऊ18अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अयोध्या18अक्टूबर25*दीपोत्सव में बनेगा विश्व रिकार्ड; 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग होगी रामनगरी, 2,100 वेदाचार्य करेंगे महाआरती।
मथुरा18अक्टूबर25*मिशन शक्ति 5.0 नौहझील थाना टीम ने छात्राओं को किया जागरूक