कौशाम्बी06अप्रैल24*किन्नरों ने प्राथमिक विद्यालय के सामने नाला निर्माण का किया भूमि पूजन*
*हर्रायपुर कौशांबी* चायल तहसील के अन्तर्गत परसरा ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय के सामने नाला निर्माण करने की शिकायत नगरपालिका अध्यक्ष व इओ महोदय से किया अश्वासन के बाद प्रार्थी ने फिर कहा लेकिन अचानक नगरपालिका अध्यक्ष ने बजट समाप्त होने का रोना रोया और कहा की अग्रिम बजट आने पर निर्माण करा देगें प्रार्थी का नाला निर्माण की परेशानी शिकायत की जानकारी पर किन्नरों की मुखिया मुस्कान मौसी को जानकारी होने पर स्वयं किन्नर मुस्कान मौसी समाजसेवी ने नाला निर्माण की बात कही व तत्काल नागरिकों की समस्या का अपने सहयोगी किन्नरों के साथ नाला भूमि का पूजन कर निर्माण कार्य करने को कहा जिससे पूरे नगर में यह एक चर्चा का विषय बना हुआ है कि क्या यही दिन देखने को मिलेगा योगी सरकार में अब और क्या क्या देखना पड़ेगा क्या लोगों को अब हर काम अब किन्नरों से ही कराना पड़ेगा तो अध्यक्षिका का क्या काम रह गया अब तो शर्म सी महसूस होने लगी हैं यह पहली बार हैं कि नगर पालिका अध्यक्ष के इस कारनामे से पूरा नगर पालिका अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है।

More Stories
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*
पूर्णिया27अक्टूबर25* सांसद पप्पू यादव ने कसबा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा आयोजित की
मथुरा27अक्टूबर25* हत्या के अभियोग में वांछित 02 अभियुगण को किया गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल डण्डा बरामद ।*