सहारनपर04अप्रैल24*जनपद सहारनपुर के समस्त थानों की क्राइम रिपोर्ट।
*➡️थाना गंगौह,कोतवाली नगर,थाना मण्डी,थाना जनकपुरी,थाना फतेहपुर,थाना कुतुबशेर,थाना बड़गांव एवम थाना देवबंद से बड़ी खबर,*
*➡️थाना गंगौह प्रभारी हृदय नारायण सिंह की पुलिस टीम ने किया चोरी का जोरदार खुलासा,लाखों की ज्वैलरी के साथ एक शातिर चोर भी चढ़ा पुलिस के हत्थे,एक अन्य मामले में 4 गैंग लीडर बदमाश भी हुए गिरफ्तार,देशी तमंचे, कारतूस एवम 3 नाजायज छुरे बरामद*
*➡️कोतवाली नगर प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर की पुलिस टीम की शराब माफिया पर बड़ी कार्रवाई,25 फ्रूटी देशी शराब बरामद*
*➡️थाना मण्डी प्रभारी नेमचंद सिंह की पुलिस टीम की दो चरस कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई,277,6 ग्राम अवैध चरस बरामद*
*➡️थाना जनकपुरी प्रभारी अमरपाल शर्मा की पुलिस टीम ने भी पकड़े दो शराब माफिया,26 पव्वै अवैध शराब व 25 पव्वै अवैध व्हीस्की अरूणाचल प्रदेश मार्का बरामद*
*➡️थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार की पुलिस टीम की भी शराब माफिया पर जबरदस्त कार्रवाई,12 बोतल देशी शराब हरियाणा मार्का बरामद*
*➡️थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर की पुलिस टीम की भी एक शातिर वारंटी पर बड़ी कार्रवाई*
*➡️थाना बड़गांव प्रभारी संजीव शर्मा की पुलिस टीम की भी कच्ची शराब माफिया पर बड़ी कार्रवाई,20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद,एक वारंटी भी चढ़ा पुलिस के हत्थे*
*➡️थाना देवबंद प्रभारी संजीव कुमार की टीम महिला उपनिरीक्षक ने चोरी के मामले में वांछित व छेड़छाड़ के आरोपी को किया गिरफतार*
*➡️एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई लगातार जारी*
*सहारनपुर*/
इस समय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ,विपिन ताड़ा, पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक एवम पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई लगातार चल रही है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए *थाना गंगौह प्रभारी हृदय नारायण सिंह* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक संदीप सिंह ने अपनी पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान तीतरों रोड से दुधला रोड की और जाने वाले रास्ते से एक शातिर चोर माजिद उर्फ डाकू पुत्र अहसान निवासी क़स्बा गंगौह को किया गिरफतार,जिसने अभी हाल ही में कस्बा गंगौह निवासी विधासागर के घर से चुराई गई लाखों की ज्वेलरी 3 जोडी लेडिज व जेंट्स अंगुठी पीली धातु,कानों की बाली पीली धातु,टाॅप्स व लोंग पीली धातू,नथ व हार पीली धातु,5 जोड़ी पाजेब,35 जोड़ी बिछवा,अंगुठी,कमर का गुच्छा,बच्चौ का कढ़ा मंगलसूत्र सफेद धातु के साथ किया गिरफतार,जिसके कब्जे मोटे से एक देशी तमंचा व कारतूस भी बरामद किया गया,और यही नहीं *इंस्पेक्टर गंगौह हृदय नारायण सिंह* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक वीरेंद्र कुमार व नीरज कुमार ने अपनी एक बडी टीम के साथ कुंडाखुर्द अड्डे तिराहे से बेनीमाजरा की और जाने वाले रास्ते से चेकिंग के दौरान अनगिनत जघन्य अपराधो मे लिप्त चार गैंगलीडरो आलिम पुत्र यासीन,ताहिर पुत्र यासीन,अकबर पुत्र यासीन एवम मोबिन पुत्र जहूर सभी निवासी ग्राम बेनी माजरा को एक देशी तमंचा,कारतूस व 3 नाजायज छुरों के साथ किया गिरफतार।इसके अलावा *कोतवाली नगर प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर* की पुलिस टीम एवम नवाबगंज चौकी प्रभारी दीपक कुमार ने अपनी सहयोगी टीम के साथ चेकिंग के दौरान कम्पनी बाग के सामने स्थित शुलभ शौचालय के पास बेहट रोड से एक शराब माफिया अफजल पुत्र रईश निवासी किला नवाबगंज को 25 फ्रूटी अवैध देशी शराब के साथ किया गिरफतार।इसके अलावा *थाना मण्डी प्रभारी नेमचंद सिंह* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक अतुल कुमार ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से चेकिंग के दौरान कब्रिस्तान गेट के पास से एक चरस कारोबारी रिहान पुत्र सलीम निवासी विश्वास नगर को 117,6 ग्राम अवैध चरस के साथ किया गिरफतार,और यही नहीं इंस्पेक्टर नेमचंद सिंह की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम मण्डी समिति चौकी प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह ने भी अपने सहयोगी दल के सहयोग से चेकिंग के दौरान एक चरस कारोबारी आरिफ उर्फ मुन्ना पुत्र महबूब निवासी पीरवाली गली को 160 ग्राम अवैध चरस के साथ पकड़ा।जबकि *थाना जनकपुरी प्रभारी अमरपाल शर्मा* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक इन्द्रसेन ने भी मय हमराही फोर्स के साथ चेकिंग के दौरान सपना पुल के पास से एक शराब तस्कर मुस्तकीम पुत्र अब्दुल वहीद निवासी हुसैन बस्ती थाना मण्डी को 26 पव्वै अवैध शराब अरूणाचल प्रदेश के साथ किया गिरफतार,जबकि *इंस्पेक्टर अमरपाल शर्मा* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक लोकेश कुमार ने चेकिंग के दौरान एक शराब माफिया सोनू उर्फ अमित पुत्र कैलाश चंद निवासी जनकनगर तकिया को 25 पव्वै अवैध व्हिस्की अरूणाचल प्रदेश मार्का के साथ किया गिरफतार।जबकी *थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक सोनू राणा ने भी चेकिंग के दौरान छुटमलपुर कट से गंदेवडा की और जाने वाले रास्ते स्थित बिजली घर के पास से एक शराब माफिया सद्दाम पुत्र शमीम निवासी दत्तोली मुगल को 12 बोतल अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।इसके अतिरिक्त *थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक अजब सिंह ने एक शातिर वारंटी बिडू पुत्र जगपाल कश्यप निवासी मानकमऊ को किया गिरफतार।इसके अलावा *थाना बड़गांव प्रभारी संजीव शर्मा* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक पंकज कुमार ने चेकिंग के दौरान एक बडी कामयाबी हासिल करते हुए एक कच्ची शराब माफिया धर्म पुत्र पलटू निवासी ग्राम दल्हेडी 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ किया गिरफतार।और यही नहीं,जबकि *इंस्पेक्टर संजीव शर्मा* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक शिवकुमार ने एक शातिर वारंटी रजनीश पुत्र परसाराम निवासी जड़ौदा पांडा को किया गिरफतार। *थाना देवबंद प्रभारी संजीव कुमार* की पुलिस टीम महिला उपनिरीक्षक स्वाति रानी ने चोरी मे वांछित एवम छेड़छाड़ के आरोपी दिलशाद पुत्र मोहर्रम निवासी झबीरन को किया गिरफतार।
More Stories
अयोध्या09मई25*सीएम योगी कल अयोध्या के दौरे पर, अयोध्या धाम स्थित संत गुरु रविदास सत्संग भवन का करेंगे लोकार्पण,
कानपुर देहात 09 मई 25* दिनांक 19 मई 2025 को जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ करेगी बैठक*
कानपुर देहात 09 मई 2025*माटीकला एवं शिल्पकला के उद्यमियों / शिल्पियों के समन्वित