पंजाब गुरुवार, 04 अप्रैल 2024* अबोहर-मलोट चौक पर आवारा पशुओं का आतंक, दुकानदार व लोग परेशान
अबोहर, 03 अप्रैल (शर्मा/सोनू/लोकेश शर्मा): अबोहर मलोट चौक व थाने के निकट आवारा पशुओं के आतंक से दुकानदारों व राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां के दुकानदारों का कहना है कि आवारा पशु आपस में कभी भी लड़ पड़ते हैं जिस कारण उनके वाहनों का नुक्सान हो जाता है। कई बार यहां से गुजरने वाले लोग भी जख्मी हो जाते हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इन आवारा पशुओं को जल्द से जल्द काबू कर गौशाला भेजा जाये ताकि लोगों को इस परेशानी से निजात मिल सके।
फोटो:2, अबोहर-मलोट चौक पर खड़े आवारा पशु।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
पूर्णिया बिहार16अगस्त25*पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सहरावत धमदाहा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया
पूर्णिया बिहार 16 अगस्त25*17 अगस्त को अमौर असेंबली में जान सुराज पार्टी का विशाल आम सभा –शहाबुजज जमा
रोहतास16अगस्त25* राजस्व महाभियान की शुरुआत, जमीन मालिकों को सौंपे पर्चे*