पंजाब सोमवार, 01 अप्रैल 2024* सहकारी खेती बाड़ी विकास बैंक अबोहर के कर्मचारी बलदेव राज शर्मा सेवानिवृत हुए
कर्मचारियों ने दी विदाई दी पार्टी व उपहार
अबोहर, 01 अप्रैल (शर्मा/सोनू/लोकेश शर्मा): सहकारी खेती बाड़ी विकास बैंक अबोहर के कर्मचारी बलदेव राज शर्मा अपनी शानदार सेवाओं के बाद सेवानिवृत हो गये। इस मौके पर बैंक के चेयरमैन हरचंद, जिला मैनेजर बलजीत सिंह बराड़, मैनेजर मनोज जाखड़, डिप्टी मैनेजर जगतार सिंह, सहायक मैनेजर प्रदीप कुमार, गुरप्रीत सिंह, मैडम हरजिंद्र कौर, फील्ड अफसर हरमनदीप कौर, सीडीईओ मंजू बाला, किरण बाला ने बलदेव राज शर्मा को बधाई दी व उपहार देकर सम्मानित किया। बैंक कर्मचारी उन्हें घर छोडक़र आये। इस अवसर पर भव्य पार्टी का आयोजन किया। इस मौके पर बलदेवराज शर्मा के परिजनों, रिश्तेदारों ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए लंबी आयु की कामना की।
फोटो:6, बलदेव राज शर्मा को शुभकामनाएं देते बैंक कर्मचारी व परिजन।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
नई दिल्ली07अगस्त25*नेपाल में सम्मानित हुए डॉ. शैलेष*
नई दिल्ली07अगस्त25*टैरिफ अमेरिकी आयातकों द्वारा चुकाए जाने वाले कर हैं, न कि विदेशी सरकारों द्वारा।
लखीमपुर 07अगस्त25*जिले के अपडेट-दुधवा-गौरीफंटा बॉर्डर पर गैस टैंकर पलटा