उन्नाव28मार्च24*12 सालों में 2000 करोड़ का साम्राज्य , सिलेंडर का दलाल भूमाफिया हिस्ट्रीशीटर अंशु गुप्ता कैसे बना पाया इतना बड़ा साम्राज्य*
*👉कुख्यात अपराधी द्वारा किए गए अपराध को छुपा कर फर्जी पासपोर्ट से विदेश यात्रा करने के संबंध में सदर कोतवाली उन्नाव से दर्ज मुकदमे में आखिर जांच तथा कार्यवाही क्यों नहीं*
*👉आखिर इस भू माफिया का जिला उन्नाव में कब तक चलता रहेगा जमीनों से हेरा फेरी का करोड़ों का यह गोरख धंधा*
*👉कानपुर के सपा विधायक ऐसे ही फर्जी पासपोर्ट के मामले में अब तक जेल की सलाखों के अंदर है किस सत्तादारी के संरक्षण में भूमाफिया अंशु गुप्ता को जेल नहीं भेजा गया*
*👉उत्तर प्रदेश के बनाए संविधान कानून को जिला उन्नाव प्रशासन अंशु गुप्ता पर जांच तथा कार्यवाही ना करके क्या यूं ही रखता रहेगा ताक पर*
*👉एक विधायक को जेल दूसरे भू माफिया को आखिर क्यों आजाद छोड़ रखा है जिला उन्नाव प्रशासन ने*
*👉4 माह बीत जाने पर भी सदर कोतवाली जिला उन्नाव से दर्ज मुकदमे में ना जांच ना कार्यवाही भू माफिया अंशु गुप्ता पर आखिर क्यों नहीं*
जिला उन्नाव प्रशासन से अनुरोध करता हूं कानून सबके लिए बराबर है भू माफिया अंशु गुप्ता पर दर्ज मुकदमे का गंभीरता पूर्वक संज्ञान लेकर कठोर कार्यवाही करते हुए जेल के सलाखों में भेजने का कष्ट करें देश के बनाए संविधान देश के बनाए कानून का पालन करें
💐💐💐💐💐💐💐💐👏👏👏👏👏👏👏👏
More Stories
मथुरा 1 जुलाई 25* हत्या का प्रयास के मुकदमें में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को अवैध अस्लाह व बिना नम्बर की मोटरसाइकिल सहित किया गिरफ्तारः-*
जयपुर01जुलाई25*फैडरेशन ऑफ़ राजस्थान होटल एसोसियेशन के चुनाव सम्पन्न हुए।
मिर्जापुर: 1जुलाई 25 *नगर विधायक ने स्कूल चलो अभियान को झंडी दिखा कर किया शुभारम्भ*