April 28, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी28मार्च24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें

कौशाम्बी28मार्च24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें

[28/03, 7:30 pm] +91 94153 95024: *दिनांक-28.03.2024*
*थाना करछना पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*
पुलिस आयुक्त प्रयागराज रमित शर्मा के निर्देशन में अपराध एवम अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त यमुनानगर श्रद्धा नरेन्द्र पांडे के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यमुनानगर अभिजीत कुमार एवम सहायक पुलिस आयुक्त करछना संजय कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना करछना मनोज कुमार के कुशल नेतृत्व में गठीत पुलिस टीम द्वारा थाना करछना में पंजीकृत मु0अ0सं0 417/23 धारा 306 भा0द0वि0 का वांछित अभियुक्त दीपक कुमार कोटार्य पुत्र दूधनाथ कोटार्य निवासी ग्राम भडेवरा थाना करछना प्रयागराज को थाना करछना पुलिस द्वारा आज दिनांक 28.03.2024 को भुण्डा मोड़ थाना क्षेत्र करछना से गिरफ्तार किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
दीपक कुमार कोटार्य पुत्र दूधनाथ कोटार्य निवासी ग्राम भडेवरा थाना करछना प्रयागराज उम्र करीव 30 वर्ष।
*सम्बन्धित अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0 417/23 धारा 306 भा0द0वि0 थाना करछना कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*पुलिस टीम का विवरण*
1.उ0नि0 राजबहादुर यादव, थाना करछना कमिश्नरेट प्रयागराज।
2.कां0 भैयानारायण वैश, थाना करछना कमिश्नरेट प्रयागराज।
3.कां0 अभय कुमार, थाना करछना कमिश्नरेट प्रयागराज। अरुण मित्र समाचार पत्र एवम दैनिक आशा प्रहरी समाचार पत्र से उमेश चन्द्र द्विवेदी एवम अरुण कुमार द्विवेदी।
[28/03, 7:30 pm] +91 94153 95024: **दिनांक-28.03.2024*
*थाना हण्डिया पुलिस टीम द्वारा 01 अभियुक्त गिरफ्तार*
पुलिस आयुक्तवप्राग्र रमित शर्मा के निर्देशन में अपराध एवम अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त गंगानगर अभिषेक भारती के निर्देश के क्रम में सहायक पुलिस आयुक्त हंडिया पंकज कुमार लवानिया के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना हंडिया बृज किशोर गौतम के कुशल नेतृत्व में थाना हण्डिया पुलिस टीम द्वारा दिनांक 27.03.2024 को थाना हण्डिया क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सारीपुर में चोरी की घटना की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त विनोद कुमार पुत्र प्रेमलाल निवासी ग्राम किशोरा थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज को गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी के आधार पर थाना हण्डिया पर मु0अ0सं0-135/2024 धारा-457/380/511 भा0द0सं0 पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
विनोद कुमार पुत्र प्रेमलाल निवासी ग्राम किशोरा थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 22 वर्ष ।
*पंजीकृत अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0-135/2024 धारा-457/380/511 भा0द0सं0 थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
1. प्र0नि0 बृजकिशोर गौतम, थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. उ0नि0 बालकृष्ण, थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. का0 सुनील गुप्ता, थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।अरुण मित्र समाचार पत्र एवम दैनिक आशा प्रहरी से उमेश चन्द्र द्विवेदी एवम प्रभात मिश्र।
[28/03, 7:30 pm] +91 94153 95024: *दिनांक-28.03.2024*
*थाना नवाबगंज पुलिस टीम द्वारा 01 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद*
पुलिस आयुक्त प्रयागराज रमित शर्मा के निर्देशन में अपराध एवम अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त गंगानगर अभिषेक भारती के निर्देश के क्रम में राबिरी निरिक्स थाना नवाबगंज धर्मेन्द्र कुमार दुबे के कुशल नेतृत्व में थाना नवाबगंज पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक-28.03.2024 को अभियुक्त मिथुन गौतम पुत्र रामसुन्दर निवासी निकदिलपुर थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज को थाना नवाबगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम निकदिलपुर कोल्ड स्टोरेज के पास से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना हण्डिया पर मु0अ0सं0-95/24 धारा-60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
मिथुन गौतम पुत्र रामसुन्दर निवासी निकदिलपुर थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 22 वर्ष ।
*पंजीकृत अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0-95/24 धारा-60 आबकारी अधिनियम थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*बरामदगी का विवरण-*
10 लीटर अवैध कच्ची शराब ।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 रामचन्द्र यादव, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. उ0नि0 अंजनी पाण्डेय, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. म0उ0नि0 पूजा तिवारी, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. का0 विवेक कुमार, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।अरुण मित्र समाचार पत्र एवम दैनिक आशा प्रहरी से उमेश चन्द्र द्विवेदी एवम अरुण कुमार द्विवेदी।
[28/03, 7:30 pm] +91 94153 95024: *दिनांक- 28.03.2024*
*थाना खुल्दाबाद पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 01 तमंचा .315 बोर, 2 जिन्दा कारतूस .315 बोर, 10 अवैध देशी बम व 2590 रुपये नकद बरामद*
पुलिस आयुक्त प्रयागराज रमित शर्मा के निर्देशन में अपराध एवम अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त नगर दीपक भूकर के निर्देश के क्रम में एसीपी कोतवाली मनोज कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना खुल्दाबाद सुरेन्द्र कुमार वर्मा के कुशल नेतृत्व में थाना खुल्दाबाद पुलिस द्वारा थाना स्थानीय के पंजीकृत मु0अ0सं0 46/2024 धारा 386 भा0द0वि0 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त बल्ली पंडित उर्फ सुधांशु त्रिपाठी पुत्र स्व0 हरिहर नाथ त्रिपाठी निवासी नीवां थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज, हाल पता गोविन्द नगर करबला थाना खुल्दाबाद जनपद प्रयागराज को मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक- 28.03.2024 को ए0डी0सी0 ग्राउण्ड पुराने मकान के पास थाना क्षेत्र खुल्दाबाद से गिरफ्तार कर कब्जे से 01 तमंचा .315 बोर, 2 जिन्दा कारतूस .315 बोर, 10 अवैध देशी बम व 2590 रुपये नकद बरामद किया गया। बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर उक्त अभियोग में धारा-411/504 भा0द0वि0 व 3/25 आयुध अधि0 व धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधि0 नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
बल्ली पंडित उर्फ सुधांशु त्रिपाठी पुत्र स्व0 हरिहर नाथ त्रिपाठी नि0 नीवां थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज, हाल पता गोविन्द नगर करबला थाना खुल्दाबाद जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 50 वर्ष।
*पंजीकृत अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0 46/2024 धारा 386/411/504 भा0द0वि0 व 3/25 आयुध अधि0 व धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधि0 थाना खुल्दाबाद कमिश्नरेट प्रयागराज।
*आपराधिक इतिहास का विवरण-*
1. मु0अ0सं0 53/2000 धारा 147/148/149/307भा0द0वि0 व 7CLA ACT थाना धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज
2. मु0अ0सं0 57/2000 धारा- 25 आयुध अधि0 थाना धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज।
3. मु0अ0सं0 56/2002 धारा- 307/286 भा0द0वि0 थाना धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज।
4. मु0अ0सं0 239/02 धारा- 3(1)उ0प्र0 गुण्डा अधि0 थाना धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज।
5. मु0अ0सं0119/03 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज।
6. मु0अ0सं0 120/03 धारा 22 NDPS ACT थाना धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज।
7. मु0अ0सं0 1141/04 धारा 147/148/149/307 भा0द0वि0 थाना धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज।
8. मु0अ0सं0 04/05 धारा 25/27 आयुध अधि0 थाना धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज।
9.मु0अ0सं0 105/07 धारा 3(1)उ0प्र0 गुण्डा अधि0 थाना धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज।
10. मु0अ0सं0 153/07 धारा 147/148/149/307 भा0द0वि0 थाना धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज।
11. मु0अ0सं0 155/07 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज।
12. मु0अ0सं0 484/10 धारा 110G सी0आर0पी0सी0 थाना धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज।
13. मु0अ0सं0 253/10 धारा 147/148/149/364/341/342/323/504/506/34 भा0द0वि0 व 7CLA ACT थाना धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज।
14. मु0अ0सं0 964/2020 धारा 4/5 विस्फोटक अधि0 थाना धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज।
15. मु0अ0सं0 537/2015 धारा 147/148/149/323/341/504/506 भा0द0वि0 थाना कर्नलगंज कमिश्नरेट प्रयागराज।
*बरामदगी का विवरण-*
01 तमंचा .315 बोर, 2 जिन्दा कारतूस .315 बोर, 10 अवैध देशी बम व 2590 रुपये नकद।
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण*
1.उ0नि0 अतुल मिश्रा, चौकी प्रभारी कर्बला, थाना खुल्दाबाद कमिश्नरेट प्रयागराज।
2.उ0नि0 जनमेजय कुमार, चौकी प्रभारी सब्जी मण्डी, थाना खुल्दाबाद कमिश्नरेट प्रयागराज।
3.उ0नि0 सुनील यादव, थाना खुल्दाबाद कमिश्नरेट प्रयागराज।
4.का0 प्रेमचन्द्र यादव, थाना खुल्दाबाद कमिश्नरेट प्रयागराज।
5.का0 नीरज थाना खुल्दाबाद कमिश्नरेट प्रयागराज।अरुण मित्र समाचार पत्र एवम दैनिक आशा प्रहरी से उमेश चन्द्र द्विवेदी एवम अरुण कुमार द्विवेदी।
[28/03, 7:30 pm] +91 94153 95024: *दिनांक-28.03.2024*
*थाना हण्डिया पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया*
पुलिस आयुक्त प्रयागराज के निर्देशन में अपराध एवम अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त गंगानगर अभिषेक भारती के निर्देश के क्रम में सहायक पुलिस आयुक्त हंडिया पंकज लवानिया के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना हंडिया बृज किशोर गौतम के कुशल नेतृत्व में थाना हण्डिया पुलिस टीम द्वारा दिनांक-27.03.2024 को 01 बालिका की गुमशुदा होने की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए गुमशुदा बालिका को सी0सी0टी0वी0, सर्विलांस सेल व अन्य माध्यमों से सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया । परिवार-जनों द्वारा कमिश्नरेट प्रयागराज पुलिस के सार्थक प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी ।
*बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*
1. प्र0नि0 बृजकिशोर गौतम, थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. व0उ0नि0 गोविन्द राम, थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. उ0नि0 सौरभ पाण्डेय, थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. म0उ0नि0 नेहा, थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।
5. म0का0 पूनम यादव, थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।अरुण मित्र समाचार पत्र एवम दैनिक आशा प्रहरी से प्रवीण कुमार द्विवेदी एडवोकेट एवम संदीप कुमार कुशवाहा।
[28/03, 7:30 pm] +91 87075 65377: 🆚रायबरेली : ऊंचाहार पुलिस को मिली बड़ी सफलता
तस्करी के लिए छुपाए गए गांजे की बड़ी खेप पकड़ी
9 कुंटल गांजा पुलिस ने पकड़ा
पकड़े गए गांजे की बाजार में कीमत साड़े 5 करोड रुपए आकी गई
@dmraebareli @raebarelipolice @dgpup #UPNews #uttarpradesh
[28/03, 7:41 pm] +91 87075 65377: 🆚मंदिर मे मुर्गे के अवशेष पड़े होने के मामले का पटाक्षेप.. मन्नत पूरी होने पर श्रद्धालु महिला ने मंदिर कैंपस मे छोड़ा था मुर्गा

UP : नोएडा के बहलोलपुर में मंदिर कैंपस मे रक्तरंजित व मुर्गे के अवशेष मिलने पर हिन्दू संगठन के लोगो ने हंगामा करते हुए FIR दर्ज कराई थी। अब पुलिस ने इस मामले का खुलासा भी कर दिया।

दरअसल यह मुर्गा ग़ाज़ियाबाद निवासी एक श्रद्धालु ने मंदिर मे मन्नत पूरी होने पर जिन्दा छोड़ा था। इसकी वीडियो भी बनाई थी, यही वीडियो महिला ने पुलिस को भी दिखाई.. संभव है की किसी कुत्ते या बिल्ली ने मुर्गा मारकर खाया हो.. और वही अवशेष यहाँ मिले थे। महिला द्वारा दिखाई गई वीडियो और उसके बयान के आधार पर केस का खुलासा हो गया।

#Noida
[28/03, 7:45 pm] +91 87075 65377: 🆚बॉलीवुड के प्रमुख अभिनेता गोविंदा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एनकाथ शिंदे की मौजूदगी में शिवसेना में शामिल हो गए हैं। उन्हें लोकसभा चुनाव में मुंबई नॉर्थ वेस्ट सीट से टिकट मिल सकता है। गोविंदा ने अपने शिवसेना में शामिल होने पर खुशी जताई और महाराष्ट्र के आजादी संग्राम से जुड़कर उन्होंने शिवसेना का स्वागत किया। उन्होंने अपने पहले राजनीतिक अवधि के बाद 14 साल के वनवास के बाद फिर से राजनीति में वापसी की।
[28/03, 7:50 pm] +91 87075 65377: 🆚बदायूं- शादी समारोह में पूर्व ग्राम प्रधान ने की फायरिंग,दबंग पूर्व ग्राम प्रधान ने डांसर के ऊपर उड़ाए नोट,अवैध तमंचे से फायर कर पुलिस को चुनौती दी,विनावर थाना क्षेत्र के मई रजऊ का है पूर्व प्रधान.

#Budaun

About The Author

Taza Khabar