औरैया14मार्च24*राइजिंग क्वींस जायंट्स का उद्देश असहाय लोगो की मदद करना-सपना गुप्ता*
*राइजिंग क्वींस जायंट्स ऑफ़ दिबियापुर की अध्यक्षा सपना गुप्ता ने की प्रेस वार्ता*
*दिबियापुर,औरैया।* राइजिंग क्वींस जायंट्स ऑफ़ दिबियापुर की अध्यक्षा सपना गुप्ता ने सोमवार को राघव पैलेस में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि हमारा ग्रुप राइजिंग क्वींस जायंट्स ऑफ़ दिबियापुर एक धार्मिक संस्था है, संस्था गरीब असहाय बीमार लोगों की मदद,अनाथ बच्चों की शिक्षा में मदद, कापी किताबें और स्कूल ड्रेस आदि में सहयोग,असहाय लोगो को भोजन आदि की व्यवस्था, मरीजों को दवाई, खाना, कपडे, फल आदि में सहयोग रहता है, उन्होंने बताया कि समय समय पर गरीब लोगों की शादी विवाह में सहयोग भी हम सब पदाधिकारी करते है। और आगे भी कार्य होते रहेंगे। प्रेस वार्ता के दौरान यूनिट डायरेक्टर प्रीती पोरवाल, डायरेक्टर अपर्णा सिंह, फेडरेशन ऑफीसर रितु चंदेरिया, वायस प्रेसीडेट नीता जैन व सपना शर्मा. डीओए नन्दनी पोरवाल, डीओएफ रेनू जैन व सदस्य रजनी पोरवाल, गीतिका त्रिपाठी, ज्योत्सना रानी प्रधान, नन्दिनी सेंगर, मीनाक्षी पोरवाल, किमी पोरवाल, पूनम पोरवाल, मोनिका गुप्ता, संजू जैन, नीलम पोरवाल, शिखा पाण्डेय, नीरज पोरवाल, निधी जैन, निशा शुक्ला, सनी उपाध्याय आदि मौजूद रहे।
More Stories
कुरुक्षेत्र29सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन नैन के तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिवर के पहले दिन किसानों की समस्याओं पर गहन चिंतन मंथन किया l
पूर्णिया बिहार 29 सितंबर25*कस्बा थाना महावीर चौक स्थित रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया
नई दिल्ली29सितम्बर25*मानसून की विदाई में होगी देरी ‘ अक्टूबर के शुरुआत में कई राज्यों में होगी बारिश