April 20, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर बिहार *स्वीप लोगो प्रतियोगिता के विजेता को मिलेगा पुरस्कार*

भागलपुर बिहार *स्वीप लोगो प्रतियोगिता के विजेता को मिलेगा पुरस्कार*

भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक 

*स्वीप लोगो प्रतियोगिता के विजेता को मिलेगा पुरस्कार*

भागलपुर, 19 मार्च 2024,स्वीप कोषांग, भागलपुर के द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के लिए स्वीप लोगो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
प्रतियोगिता के विजेता को प्रशस्ति प्रमाण पत्र के साथ नकद पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा इस के लिए 25 मार्च तक स्वीप लोगो JPEG/ JPG/ PNG प्रारूप में sveepcell.bgp@yahoo.com पर उपलब्ध कराना है।
स्वीप लोगो(logo)में, पूर्व में बने किसी भी कला चित्रण का नकल नहीं होना चाहिए साथ ही लोकसभा आम निर्वाचन 2024 का थीम *”वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरुर डालेंगे हम”* लोगो में प्रस्तुत करना अनिवार्य है । स्वीप लोगो भागलपुर की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और विविध भौगोलिक परिदृश्य या उत्पाद जैसे की विक्रमशिला, जर्दालू आम, रेशम, कतरनी चावल, मंजूषा पेंटिंग आदि को दर्शाते हो। लोगो रंगीन प्रारूप में होनी चाहिए साथ ही 100% स्क्रीन पर देखने पर लोगों साफ-साफ दिखना चाहिए। अन्य शर्तें समाचार के साथ संलग्न हैं।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.