भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
*स्वीप लोगो प्रतियोगिता के विजेता को मिलेगा पुरस्कार*
भागलपुर, 19 मार्च 2024,स्वीप कोषांग, भागलपुर के द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के लिए स्वीप लोगो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
प्रतियोगिता के विजेता को प्रशस्ति प्रमाण पत्र के साथ नकद पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा इस के लिए 25 मार्च तक स्वीप लोगो JPEG/ JPG/ PNG प्रारूप में sveepcell.bgp@yahoo.com पर उपलब्ध कराना है।
स्वीप लोगो(logo)में, पूर्व में बने किसी भी कला चित्रण का नकल नहीं होना चाहिए साथ ही लोकसभा आम निर्वाचन 2024 का थीम *”वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरुर डालेंगे हम”* लोगो में प्रस्तुत करना अनिवार्य है । स्वीप लोगो भागलपुर की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और विविध भौगोलिक परिदृश्य या उत्पाद जैसे की विक्रमशिला, जर्दालू आम, रेशम, कतरनी चावल, मंजूषा पेंटिंग आदि को दर्शाते हो। लोगो रंगीन प्रारूप में होनी चाहिए साथ ही 100% स्क्रीन पर देखने पर लोगों साफ-साफ दिखना चाहिए। अन्य शर्तें समाचार के साथ संलग्न हैं।
More Stories
सीतापुर07अगस्त25*पत्रकार हत्याकांड : पुलिस +STF टीम ने दोनों शूटरो को एनकाउंटर में मार गिराया, मन्दिर क़े पुजारी ने 4 लाख की सुपारी देकर कराई थी हत्या
झारखंड 07अगस्त25*के कुख्यात अपराधी के साथ एसटीएफ की प्रयागराज में मुठभेड़ एके-47 व पिस्टल बरामद
रोहतास6अगस्त25* फरोग-ए-उर्दू सेमिनार, मुशायरा और उर्दू कार्यशाला का आयोजन किया गया*