[10/09, 5:25 PM] Sarita Chandra Maurya Gonda: *निजी भूमि पर रखे टट्टर को दबंगों द्वारा जबरन गिराकर अवैध कब्जा करने का प्रयास,महिला ने दी तहरीर* —————————————- (थाना कटराबाजार के गांव निंचलपुरवा,मौजा बिकरवा का है मामला) —————————————- कर्नलगंज/कटराबाजार (गोंडा)। तहसील क्षेत्र के थाना कटरा बाजार अन्तर्गत गांव निंचलपुरवा मौजा बिकरवा में एक महिला की निजी भूमि पर रखे टट्टर को दबंग व्यक्तियों द्वारा गिराकर अवैध कब्जे का प्रयास करने एवं मना करने पर महिला को गाली गुप्ता देकर मारने पीटने पर उतारू होने का मामला सामने आया है।जिस संबंध में पीड़ित महिला ने थाना कटराबाजार में तहरीर देकर मौके की जांच एवं न्यायोचित कार्रवाई की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव निंचलपुरवा मौजा बिकरवा निवासिनी सुमन देवी पत्नी संजय द्वारा थाने में दी गई तहरीर में कहा गया है कि प्रार्थिनी उपरोक्त गांव की निवासिनी है। प्रतिवादी रामदेव पुत्र रामनाथ, कपिल देव पुत्र रामनाथ भी प्रार्थिनी के गांव के ही निवासी हैं। प्रार्थिनी के घर के पीछे प्रार्थिनी की 10 हाथ जमीन है और प्रतिवादी जबरन कह रहे हैं कि जमीन छोड़ दो, तथा प्रार्थिनी का टट्टर गिरा दिए।मना करने पर प्रतिवादी प्रार्थिनी को गाली गुप्ता देकर मारने पीटने पर उतारू हो गए और जबरन प्रार्थिनी की जमीन कब्जा कर लेना चाहते हैं। जिससे प्रार्थिनी ने थाने में सूचना देकर प्रभारी निरीक्षक थाना कटराबाजार से मौके की जांच एवं न्यायोचित कार्रवाई की मांग की है।
[10/09, 5:25 PM] Sarita Chandra Maurya Gonda: *एक व्यक्ति को रास्ते में रोककर मारने पीटने के संबंध में एफआईआर दर्ज*
(पीड़ित ने चेन व पैसा छीनने का लगाया आरोप)
कर्नलगंज (गोंडा) । कोतवाली कर्नलगंज अन्तर्गत एक व्यक्ति को कुछ लोगों द्वारा रास्ते में रोककर उसे मारना-पीटना भारी पड़ गया। वहीं मामले में पीड़ित ने स्थानीय पुलिस सहित कप्तान से मिलकर आपबीती बताई तो पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू दी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पीड़ित शिवमोहन मिश्रा पुत्र बच्चाराम मिश्रा निवासी बसालतपुर द्वारा पुलिस अधीक्षक गोंडा व स्थानीय पुलिस को दिये गए शिकायती प्रार्थना पत्र में बताया गया कि विगत 2 सितम्बर की रात्रि में करीब 10 बजे वह अपनी दुकान बंद कर अपने घर जा रहा था तभी रास्ते में मुन्नाराम पुत्र महादेव,अवध नरेश व श्रीनरेश पुत्रगण मुन्ना राम द्वारा भट्ठे के पास लाठी-डंडों से लैस होकर रास्ते में उन्हें रोक लिया गया और लाठी-डंडो से उसे मारा पीटा गया,यही नहीं पीड़ित द्वारा इस दौरान सोने की चेन, 26000 रूपए ले लेने तथा धमकी देने का भी आरोप लगाया गया है। उक्त मामले की शिकायत पीड़ित ने स्थानीय कोतवाली पुलिस व पुलिस अधीक्षक गोण्डा से की। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है।।
[10/09, 5:25 PM] Sarita Chandra Maurya Gonda: *बीते सात माह से लोडिंग गाड़ी लेकर चालक लापता, मुकदमा दर्ज*
—————————————- (जान से मार डालने की मिली धमकी ) —————————————- कर्नलगंज (गोण्डा) । बीते सात माह पूर्व 15 फरवरी से लोडिंग गाड़ी लेकर लापता युवक के खिलाफ वाहन स्वामी द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस को दी गयी तहरीर में वाहन स्वामी रविकांत सोनी द्वारा कहा गया है कि उसने एक मिनी ट्रक महेन्द्रा गाड़ी संख्या यूपी 43 ए.टी. 0796 कलीम हासमी पुत्र अब्दुल सलाम निवासी सकरौरा कर्नलगंज को ड्राइवर के रूप में चलाने के लिये दे रखा था,जो उक्त गाड़ी को बीते 15 फरवरी से लेकर लापता है। यही नहीं उक्त मामले में पीड़ित ने जान से मार डालने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। वहीं पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
प्रयागराज4अगस्त25*मंत्री नन्दी ने करछना तहसील के बाढ़ प्रभावित कटका गांव का किया निरीक्षण*
लखनऊ4अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
नई दिल्ली4अगस्त25*नरेंद्र मोदी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबूसोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की