कौशाम्बी18मार्च24*मुजफ्फरनगर में शिक्षक की हत्या से आक्रोशित शिक्षकों ने किया उग्र प्रदर्शन*
*बोर्ड की कापियों के मूल्यांकन का किया बहिष्कार प्रदर्शन कर लगाया जाम*
*कौशाम्बी* जिले के मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के ओसा चौराहे पर माध्यमिक शिक्षक संघ ठकराई गुट के शिक्षकों ने मुजफ्फरनगर में शिक्षक की हत्या से आक्रोशित होकर उग्र प्रदर्शन किया भारी संख्या में शिक्षक सड़क पर उतर आए और धरना प्रदर्शन नारेबाजी करने लगे जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे सड़क पर घंटो जाम लगा रहा और दोनों तरफ वाहनों का लंबा काफिला लग गया जिससे आवागमन बाधित रहा प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने बोर्ड की कापियो के मूल्यांकन का बहिष्कार कर प्रदर्शन किया है,आक्रोगित शिक्षको ने प्रयागराज से चित्रकूट मार्ग को एक घंटे से अधिक समय तक जाम कर रखा था
प्रदर्शनकारी शिक्षको का आरोप है कि वाराणसी जनपद से उत्तर पुस्तिका के बंडल ट्रक पर लेकर अन्य जनपदों व मुजफ्फरनगर गए राजकीय हाइस्कूल महँगाव वाराणसी के शिक्षक धर्मेंद्र कुमार की रविवार को मुख्य आरक्षी चंद्रप्रकाश जो सुरक्षा के लिए लगाया गया था सिपाही ने नशे में बहस की और शिक्षक की गोली मारकर नृशंस हत्या कर दी है।जिसके लिए प्रदर्शन किया जा रहा है।शिक्षकों द्वारा जाम करने की सूचना पर मंझनपुर कोतवाली पुलिस भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंची। काफी समझाने का प्रयास किया गया लेकिन वह डीएम व एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे। गुस्साए शिक्षकों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की सूचना मिलने के काफी देर बाद मंझनपुर एसडीएम आकाश सिंह पहुंचे,काफी समझाने बुझाने के बाद शिक्षकों ने ज्ञापन देकर जाम खत्म कर दिया है
More Stories
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ADG_Knr द्वारा कोतवाली अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया
हरियाणा15अक्टूबर25*किसान नेता को अमर्यादित ढंग से गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया जाए।
अयोध्या15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें