सहारनपुर18मार्च24*कोतवाली नगर,थाना मण्डी एवम थाना नानोता प्रभारियों की जबरदस्त कार्रवाई*
*➡️कोतवाली नगर प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीमो की दो बडे अपराधियों पर जबरदस्त कार्रवाई,जिलाबदर एवम गैंगलीडर भेजे जेल*
*➡️थाना मण्डी प्रभारी नेमचंद सिंह की ही टीम ने एक पशु क्रुरता मामले में 5 को किया गिरफ्तार,चरस कारोबारी सहित अनगिनत पर हुई कार्रवाई*
*➡️थाना नानोता प्रभारी अमित नागर की पुलिस टीम ने भी पकड़ा कच्ची शराब माफिया*
*➡️वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ,विपिन ताड़ा के दिशा निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों पर तेज तर्रार कार्रवाई*
*सहारनपुर*/
कोतवाली नगर की कमान सम्हालते ही अपराधियों पर तेज तर्रार कार्रवाई करने वाले इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सोनकर की पुलिस टीमो ने जहां एक जिलाबदर अपराधी को गिरफतार किया,तो वहीं एक गैंगलीडर पर भी की बड़ी कार्रवाई।धर्मेन्द्र सोनकर के दिशा निर्देश पर आज सब इंस्पेक्टर जोनसन कुमार ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से इन्द्रा केम्प की और जाने वाले रास्ते हल्का ओपी किशनपुरा से जिलाबदर एचएस बड़े अपराधी प्रदीप शर्मा पुत्र सुरेश शर्मा निवासी पाताल नगरी को किया गिरफतार।इसके अलावा धर्मेन्द्र सोनकर की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम नुमाइश केम्प चौकी प्रभारी रविन्द्र धामा ने अपने एक बड़े पुलिस दल के साथ एक गैंगलीडर इस्लाम उर्फ टरकोनी पुत्र रफीक निवासी ग्राम अलीपुरा थाना सरसावा को घंटाघर चौराहे से किया गिरफतार,जिसके कब्जे मोके से एक नाजायज छुरा भी बरामद किया गया।इसके अलावा थाना मण्डी प्रभारी नेमचंद सिंह के कुशल निर्देशन में आज उनकी पुलिस टीम उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार ने एक बड़ी टीम के साथ चेकिंग के दौरान पशु क्रुरता के मामले में 5 बड़े अपराधियों सलीम पुत्र अनवर व सैफी उर्फ गूंगा पुत्र अल्लादिया दोनों ही निवासी पीर वाली गली,बिलाल पुत्र इकराम,अजीम पुत्र नदीम एवम ताजीम पुत्र अब्दुल हकीम तीनों ही निवासी चांद कालोनी को किया गिरफतार।जिनके कब्जे से 5 कुंटल भैंस का मीट,गर्दन कटी भैंस,5 चाकू,3 छुरी,5 कुल्हाड़ी,रस्सी एवम लकड़ी का गुटका बरामद किया गया।इसके अलावा इंस्पेक्टर नेमचंद सिंह की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक अतुल कुमार ने चेकिंग के दौरान एक चरस कारोबारी कुर्बान पुत्र अलीजान निवासी सिराज कालोनी खाताखेडी को 145 ग्राम अवैध चरस के साथ किया गिरफतार।जबकि इसी थाने के ही सब इंस्पेक्टर राजकुमार त्यागी ने छापेमारी के दौरान एक सट्टेबाज अल्ताफ पुत्र मोईशहक निवासी बंजारन को 1160 रूपए नकद,रजिस्टर व पेंसिल के साथ पकड़ा।और यही नहीं थाना नानोता प्रभारी अमित नागर की पुलिस टीम नीरज कुमार ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से एक कच्ची शराब माफिया मोहित उर्फ काला पुत्र लक्ष्मण निवासी ग्राम टिकरोल को 20 लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा।
More Stories
रोहतास16अक्टूबर25*पंजाब के भटके वरिष्ठ व्यक्ति को आरपीएफ ने परिजनों से मिलाया*
इन्दौर16अक्टूबर25*इंदौर में किन्नर से रेप!*
भोपाल16अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मध्यप्रदेश की बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें