भागलपुर बिहार से शैलेंद्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर17मार्च24*गांधी प्रतिष्ठान में आज इफ्तार पार्टी का आयोजन
भागलपुर 17 मार्च 2024 गांधी प्रतिष्ठान केंद्र और समवय समिति के संयुक्त तत्वाधान में इफ्तार का आयोजन गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र भागलपुर में किया गया जाटव है कि सांप्रदायिक और सामाजिक सौहार्द के लिए प्रत्येक वर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन सामूहिक अभिक्रम से किया जाता है देश और समाज के लिए ऐसे कार्यक्रम का महत्वता काफी बढ़ गई है आजादी के समय भी महात्मा गांधी के विचार से संचालित रचनात्मक कार्यक्रमों में सांप्रदायिक सद्भाव प्रमुख कार्यक्रम था अतः गांधी शांति प्रतिष्ठान ऐसे कार्यक्रम को प्रमुखता से करता रहा है इस अवसर पर हिंदू मुस्लिम सिख इसाई जैन आदि धर्म के प्रतिनिधि के साथ-साथ सभी समुदाय के लोगों ने कार्यक्रम में भाग लेकर सद्भाव की कड़ी को मजबूत करने का कार्य किया है कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख प्रकाश चंद्र गुप्ता उदय ताकि अहमद जावेद वासुदेव भाई संजय कुमार डॉक्टर जयंत जल्द अर्जुन सभी रेनू सिंह डॉ बीना सिंह कुमार संतोष मोहम्मद शाहबाज मोहम्मद जफर अंसारी प्रदीप पांडे संजय यादव मोहम्मद अब्दुल करीम अंसारी रिजवान खान महबूब आलम इत्यादि लोग की उपस्थिति में इफ्तार का कार्यक्रम किया गया इफ्तार करने के बाद गांधी प्रतिष्ठान के छत पर नमाज का भी आयोजन किया गया।

More Stories
मथुरा 18 नवंबर 25*थाना माँट पुलिस द्वारा 01 वांछित बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार ।*
अयोध्या 18/11/25*तहसील के कर्मचारियों पर साक्ष्य छुपाने का लगा आरोप पत्रावली की जांच करने की हुई मांग।*
नई दिल्ली 18/11/2025*आज के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय समाचार (18 नवंबर 2025):